Airtel, वोडाफोन-आइडिया के प्लान महंगे होने से Jio की बल्ले-बल्ले, 600 रुपए तक की होगी सेविंग
नई दिल्ली, 26 नवंबर। टेलीकॉम कंपनियों में आम जनता को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। एयरटेल के प्रीपेड प्लान जहां 25 फीसदी तक महंगे हो गए तो वहीं वोडाफोन-आइडिया के प्लान भी 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने महंगाई की मार के बीच अपने कस्टमर्स को एक और झटका दिया है तो वहीं रिलायंस जियो के पास मौका है अच्छा यूजर बेस पाने का।

एयरटेल और Vi ने दिया झटका
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। दोनों के रिचार्ज प्लान पहले से 20 से लेकर 500 रुपए तक महंगे हो चुके हैं। दोनों कंपनियों के प्लान महंगे और टैरिफ बढ़ोतरी के फैसले से जियो को मुनाफा हो सकता है। दोनों टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी करने से Jio को और भी मजबूती मिल सकती है। माना जा रहा है कि जियो इसका फायदा उठाने के लिए अपने टैरिफ ब़ढ़ोतरी के इरादे को कुछ दिनों के लिए टाल सकता है, ताकि यूजर बेस और सब्सक्राइबर्स का उसे फायदा मिल सके। लोग एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के महंगे प्लान के कारण जियो का चुनाव कर सकते हैं, जिसके प्लान बाकियों के मुकाबले 600 रुपए तक सस्ते हैं।

जियो के प्लान का आकर्षण
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान फिलहाल एयरटेल और वीआई के प्लान से बेहतर है। एयरटेल और वीआई के टैरिफ बढ़ोतरी करने से Jio के नेटवर्क में नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग बढ़ने की उम्मीद है। अगर प्लान की तुलना करें तो 1.5 जीबी डेटा प्लान को तीनों कंपनियों से तुलना करें तो एयरटेल और वीआई यूजर्स को इसके लिए 719 रुपए चुकाने होंगे, जिसकी वैधता 84 दिनों की होगी। वहीं रिलायंस जियो के यूजर्स को इसके लिए 555 रुपए चुकाना होगा।

500रुपए तक महंगा
एयरटेल और वीआई के ग्राहकों के लिए अब कॉल और इंटरनेट सर्विस अब महंगी हो गई है। कंपनी के सभी 12 प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। इन प्लान्स में न्यूनतम 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं 500 रुपए तक बढ़ गए हैं। अगर सालाना प्लान की तुलना करें तो आप ईयरली प्लान के लिए आपको 500 रुपए अदिक चुकाने होंगे।