क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Airtel लाया सबसे बड़ा ऑफर, 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें पूरा प्‍लान

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। Jio के बाद बाजार में उतरने के बाद से शुरू डेटा वॉर अपने शबाब पर है। Jio के हाथों लगातार मात खा रहे एयरटेल ने अब बड़ा दांव लगाया है। एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्‍लान लेकर आया है। इस नए ऑफर में एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 300 जीबी डेटा के साथ 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। इस प्‍लान की वैलिडिटी 360 दिन की है। आखिर कितने का है यह सुपर प्‍लान? आइए आपको बताते हैं इस प्‍लान से जुड़ी हर जानकारी।

 कितने का है यह प्‍लान

कितने का है यह प्‍लान


एयरटेल का यह प्‍लान कुल 3999 रुपए का है। साल में 365 दिन होते हैं और ये प्‍लान 360 दिन तक वैलिड है। इस हिसाब से देखें तो यह प्‍लान पूरे साल की टेंशन खत्‍म कर देगा। इस समय ज्‍यादातर कंपनियां 28 दिन का प्‍लान लेकर आ रही हैं। ऐसे में एक साल का यह प्‍लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है।

 क्‍या-क्‍या खास बातें इस प्‍लान में

क्‍या-क्‍या खास बातें इस प्‍लान में


एयरटेल के 3999 वाले प्‍लान की सबसे खास बात है अनलिमिटेड कॉलिंग। मतलब कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल आप कितनी भी बात करो, उसका कोई भुगतान आपको अलग से नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही 100 एसएमएस पर डे भी आपको करने को मिल रहे हैं।

 300 जीबी डेटा का पूरा हिसाब-किताब

300 जीबी डेटा का पूरा हिसाब-किताब


एयरटेल 3999 रुपए में 300 जीबी डेटा दे रहा है। इसका मतलब हुआ हर महीने करीब 25 जीबी डेटा बिल्‍कुल फ्री कॉलिंग के साथ कंपनी दे रही है। इस हिसाब से देखा जाए यह प्‍लान आपको करीब 334 रुपए प्रति माह के हिसाब पड़ेगा। मतलब सिर्फ 334 रुपए में आपको प्रति दिन करीब डेढ़ जीबी डेटा यूज करने को मिलेगा। वैसे डेटा के लिहाज से यह प्‍लान उतना आकर्षक नहीं है, लेकिन प्‍लान की कॉस्‍ट में फ्री कॉलिंग शामिल होने से फायदा डबल हो जाता है।

Comments
English summary
Airtel offers massive 300GB data, unlimited voice calls for 360 days in new plan; full details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X