क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये रहे एयरटेल के 8 धांसू ऑफर, अपनी पसंद का चुनें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों हर टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए शानदार ऑफर ला रही है। रिलायंस जियो के 31 दिसंबर तक सबकुछ मुफ्त देने के प्लान ने इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों में एक प्राइस वॉर शुरू कर दिया है।

पाक से रिश्तों पर क्या कहा सुरभि वाली रेणुका नेपाक से रिश्तों पर क्या कहा सुरभि वाली रेणुका ने

इस प्राइस वॉर से कंपनी का कितना फायदा होगा ये तो पता नहीं, लेकिन ग्राहकों को इससे खूब फायदा हो रहा है। आइए जानते हैं अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो इन दिनों वो कौन-कौन से ऑफर हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।

1- 148 में अनलिमिटेड कॉल

1- 148 में अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल ने महज 148 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया है। एयरटेल के इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड लोकल एयरटेल मोबाइल कॉल्स मिलेंगी। 148 रुपए के इस पैक की वैधता एक महीने की होगी।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एयरटेल प्रीपेड मोबाइल से *121*1# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा, जिसमें कुछ डीटेल्स लिखी होंगी। यहां पर आपको 1 लिखकर अपनी कंफर्मेशन देनी होगी।

इसके बाद दोबारा आपके सामने एक मैसेज आएगा, जिसमें कुछ विकल्प होंगे। यहां भी आपको 1 लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से 148 रुपए कट जाएंगे और आपके फोन में एक महीने के लिए लोकल एयरटेल से एयरटेल मुफ्त कॉलिंग की सुविधा एक्टिवेट हो जाएगी।

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये 5 गिफ्ट, जानिए किन दुकानों पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंटकरवाचौथ पर पत्नी को दें ये 5 गिफ्ट, जानिए किन दुकानों पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

2- तीन महीने तक 100 जीबी डेटा मुफ्त

2- तीन महीने तक 100 जीबी डेटा मुफ्त

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को प्रति महीने 100 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डेटा 3 महीने तक मुफ्त में मुहैया कराने का भी ऑफर शुरू किया है। इसके तहत आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। दरअसल, कंपनी ने नई तकनीक इजात की है, जिसे वी-फाइबर नाम दिया है, जो 100 एमबीपीएस की स्पीड से आपको इंटरनेट मुहैया कराएगा।

कंपनी का यह प्लान सिर्फ वायरलाइन ब्रॉडबैंड के लिए है। इसके लिए आपको 1000 रुपए का भुगतान करके अपने वायरलाइन ब्रॉडबैंड से लगे हुए मॉडम को बदलना होगा, जिसके बाद आप 100 एमबीपीएम की इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही 3 महीनों तक अतिरिक्त 100 जीबी इंटरनेट डेटा मुफ्त में मिलेगा।

इसके अलावा एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को पूरे देश में अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। इसके तहत किसी ग्राहक को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

आधार कार्ड के रिकॉर्ड 7 साल तक रखेगी सरकार, हो सकता है सर्विलांसआधार कार्ड के रिकॉर्ड 7 साल तक रखेगी सरकार, हो सकता है सर्विलांस

3- 50 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 2 जीबी का क्लाउड अपलोड

3- 50 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 2 जीबी का क्लाउड अपलोड

एयरटेल के इस ऑफर के तहत आपको 2 जीबी तक मुफ्त डेटा मिलेगा और 50 मिनट एयरटेल से एयरटेल पर मुफ्त कॉलिंग करने को मिलेगी। हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी हैं।

एयरटेल ने अपने ऐप मायएयरटेल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा। इस अपडेटेड ऐप के अंदर आपको दो नए ऐप मिलेंगे। पहला ऐप है एयरटेल क्लाउड और दूसरा ऐप है एयरटेल डायलर।

एयरटेल क्लाउड ऐप के तहत आपको एयरटेल की तरफ से 2 जीबी का मुफ्त ऑनलाइन स्टोरेज मिलेगा। रात के समय में एयरटेल क्लाउड का इस्तेमाल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।

इसके अलावा दूसरा ऐप है एयरटेल डायलर, जिसका इस्तेमाल करके आपको 50 मुफ्त मिनट मिल जाएंगे। हालांकि, ये मिनट सिर्फ एयरटेल से एयरटेल पर फोन करने के लिए होंगे।

इन दो ऐप के अलावा एयरटेल के अपडेटेड वर्जन में डिट्टो टीवी का ऐप भी मिलेगा, जिसके लिए एयरटेल के ग्राहकों को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। एयरटेल के हर ग्राहक को डिट्टो टीवी के तहत करीब 100 टीवी चैनल पूरी तरह से मुफ्त मिलेंगे। डिट्टो टीवी के अलावा अपडेटेड वर्जन में आपको हाइक मैसेंजर, विंक म्यूजिक, विंक मूवीज और एयरटेल मनी जैसे ऐप भी मिलेंगे।

महज 1 रुपए में खरीदें रेडमी नोट-3, देखिए ऐसी ही 8 शानदार डीलमहज 1 रुपए में खरीदें रेडमी नोट-3, देखिए ऐसी ही 8 शानदार डील

4- 17 रुपए में 1 जीबी डेटा

4- 17 रुपए में 1 जीबी डेटा

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल महज एक जीबी डेटा की कीमत में 15 जीबी डेटा मुहैया करा रहा है। दिल्ली में एयरटेल के 1 जीबी 4जी डेटा की कीमत 259 रुपए है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इस तरह से आपको महज 259 रुपए खर्च करके ही 15 जीबी डेटा मिल जाएगा। इसका मतलब है कि महज 17.33 रुपए में ही आपको 1 जीबी डेटा मिल जाएगा।

अगर आपको भी एयरटेल के इस ऑफर का लाभ उठाना है, तो आपके पास सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज का फोन होना जरूरी है। एयरटेल का यह ऑफर सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो फोन के ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है।

इस ऑफर को लेकर यह शर्त है कि उस डिवाइस में एयरटेल के नेटवर्क के तहत कोई अन्य ऑफर क्लेम न किया गया हो। साथ ही, यह ऑफर उन मोबाइल नंबरों पर लागू होगा, जिनमें पिछले तीन महीने में कोई भी ऑफर क्लेम न किया गया हो।

इस ऑफर के तहत सैमसंग जे सीरीज के बताए गए फोन में से कोई फोन इस्तेमाल करने वाला ग्राहक एयरटेल के इस ऑफर का लाभ अगले तीन महीने तक या तीन बार रिचार्ज कराकर ले सकता है।

इस तरह से, यह ऑफर अगले तीन महीने के लिए है, लेकिन अगर आप तीन महीने से पहले ही तीन रिचार्ज कर लेते हैं, तो तीसरे रिचार्ज के साथ ही आपके लिए यह ऑफर खत्म हो जाएगा।

कैसे पाएं ये ऑफर

इस ऑफर को पाने के लिए अपने सैमसंग जे सीरीज के मोबाइल में एयरटेल के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले आपको offers.airtel.in पर जाना होगा और वहां पर एक्टिवेट नाऊ पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे, इसके लिए मोबाइल इंटरनेट का ही इस्तेमाल करें, न कि वाईफाई का। क्लिक करते ही आपके पास एक्टिवेशन के सफल होने का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद जैसे ही आप इंटरनेट के 1 जीबी मंथली 4जी/3जी प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको 14 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट दिया जाएगा।

स्मार्टफोन की तरह फिंगरप्रिंट पढ़कर चलेगी ये पिस्टलस्मार्टफोन की तरह फिंगरप्रिंट पढ़कर चलेगी ये पिस्टल

5- 120 जीबी मुफ्त डेटा

5- 120 जीबी मुफ्त डेटा

इस ऑफर के तहत एप्पल का आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस खरीदने पर आपको 120 जीबी 4जी/3जी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसमें ग्राहक को हर महीने 10 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। ग्राहक इसके बाद अपने प्लान के तहत मिलने वाली सुविधाओं के अलावा 10 जीबी डेटा का अलग से लाभ उठा सकेंगे।

इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकेंगे जब आपके पास एयरटेल का एयरटेल इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान होगा। एयरटेल के इनफिनिटी प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स दी जाती हैं। ये प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 649 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक के हैं, जबकि प्रीपेड ग्राहकों के लिए ये प्लान 1098 रुपए से लेकर 3249 रुपए तक के हैं।

आपको बता दें कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ एयरटेल के 10 जीबी डेटा के ऑफर का फायदा उठाना है तो आपको पोस्टपेड के एयरटेल इनफिनिटी प्लान में से कोई एक चुनना होगा।

बेवकूफ न बनें, करवा चौथ पर सोना खरीदने से पहले समझ लें सोने की कीमत का गणितबेवकूफ न बनें, करवा चौथ पर सोना खरीदने से पहले समझ लें सोने की कीमत का गणित

6- 25 रुपए में पाएं 1 जीबी डेटा

6- 25 रुपए में पाएं 1 जीबी डेटा

रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा से शुरू हुई प्राइस वार के चलते एयरटेल ने एक ऐसा ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत ग्राहकों को महज 249 रुपए में 10 जीबी का 4जी डेटा मुहैया कराया जाएगा। यानी आपको महज 25 रुपए में ही 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस ऑफर के तहत अगर आप कोई नया 4जी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको 249 रुपए से रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज करते ही आपको खाते में 1जीबी 4जी डेटा आ जाएगा। वहीं बाकी का 9 जीबी इंटरनेट डेटा पाने के लिए आपको अपना डेटा क्लेम करना होगा। इसके लिए आपको 52141 पर अंग्रेजी में SMS 4G लिखकर मैसेज करना होगा।

CCTV: 15 साल के गुजराती लड़के का अमेरिका में गोली मारकर मर्डरCCTV: 15 साल के गुजराती लड़के का अमेरिका में गोली मारकर मर्डर

7- 50 रुपए में 1 जीबी डेटा

7- 50 रुपए में 1 जीबी डेटा

एयरटेल के इस प्लान के तहत 1494 रुपए में तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए डेटा देने की पेशकश की गई है। यह प्लान करीब 498 रुपए प्रति महीने का पड़ रहा है, जो 4जी की स्पीड देने वाला काफी सस्ता प्लान है।

यह ऑफर सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है। एयरटेल के इस प्लान के तहत 30 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी। इस तरह से एक जीबी डेटा की कीमत 50 रुपए पड़ रही है।

एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों के लिए यह प्लान 1495 रुपए का पड़ेगा, लेकिन अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं तो यह प्लान आपको 1494 रुपए के पहले रिचार्ज पर मिलेगा।

यह प्लान फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप कंपनी की तरफ से बताई गई एक निर्धारित सीमा तक का डेटा इस्तेमाल कर लेते हैं तो फिर आपके डेटा की स्पीड कम हो जाएगी।

30 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने के बाद भी आप इंटरनेट चला सकेंगे, लेकिन इसके बाद आपके डेटा की स्पीड 4जी से घटकर 2जी हो जाएगी।

भारत की इस परमाणु पनडुब्बी की जद में आएंगे इस्लामाबाद और कराची!भारत की इस परमाणु पनडुब्बी की जद में आएंगे इस्लामाबाद और कराची!

8- मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट

8- मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट

एयरटेल में आप 5 जीबी इंटरनेट डेटा मुफ्त में पा सकते हैं। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 2जी, 3जी और 4जी तीनों तरह के नेटवर्क पर मिलेगा। एयरटेल ने इस ऑफर को 'माय जैकपॉट' नाम दिया है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए वैध है।

इस ऑफर को पाने के लिए आपको एयरटेल का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सबसे पहले airtel.in/free यहां क्लिक करना होगा।

यहां पर सबसे पहले आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, ताकि आपका फोन वेरिफाई किया जा सके। जैसे ही आप 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करेंगे आपको आप एक वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आपके सामने होंगे कुछ टास्क

माय एयरटेल ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आपके सामने स्क्रीन पर इस एयरटेल ऑफर की जानकारी दिखेगी। माय एयरटेल ऐप में माय जैकपॉट पर क्लिक करके आप इस ऑफर को पा सकते हैं।

इसमें कई अन्य ऐप टास्क दिखेंगे। हर ऐप टाक्स के साथ इंटरनेट डेटा का खास ऑफर दिया गया है, जो जैकपॉट पेज पर ही उपलब्ध होगा। जैसे-जैसे आप ये टास्क पूरे करते जाएंगे आपको इंटरनेट डेटा मिलता जाएगा।

टास्क के अलावा भी हैं कुछ शर्तें

एयरटेल का यह ऑफर सिर्फ रात के लिए है। यानी आप माय जैकपॉट ऑफर के तहत सिर्फ रात को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट पा सकते हैं।

अगर आप इस समय के अलावा किसी और समय के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो वो आपके डेटा पैक से कटेगा। डेटा पैक न होने की स्थिति में आपके अकाउंट से उसके पैसे कटेंगे।

पाकिस्तान में चर्चा में है एक चायवाला, पूरे मुल्क की कुड़ियां फिदापाकिस्तान में चर्चा में है एक चायवाला, पूरे मुल्क की कुड़ियां फिदा

मुंबई: बजाज इलेक्ट्रिकल्स के MD के फ्लैट में लगी आग, दो लोगों की दर्दनाक मौतमुंबई: बजाज इलेक्ट्रिकल्स के MD के फ्लैट में लगी आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Comments
English summary
airtel eight offers you can choose the best from it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X