क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉन्च हुआ 88 रु. का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी,जानें क्या है पूरा प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ने बाकी की टेलिकॉम कंपनियों को प्लान लॉन्च करने पर मजबूर कर दिया है। अपने ग्राहकों को बनाए रख ने और और नए यूजर्स को जोड़ने के लिए इन कंपनियों को एक के बाद एक प्लान लॉन्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में जियो के वार से अपने यूजर्स को बचाने के लिए एयरसेल ने नया प्लान लॉन्च किया है। एयरसेल ने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक के बाद एक कर तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। आइए आपको इन तीनों प्लान के बारे में जानकारी देते हैं...

 एयरसेल ने लॉन्च किए तीन प्लान

एयरसेल ने लॉन्च किए तीन प्लान

एयरसेल ने अपने फ्री-पेड यूजर्स के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। एयरसेल का पहला प्लान 104 रुपए का है, जबकि दूसरा प्लान 88 रुपए और तीसरा प्लान 199 रुपए का है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी मिल रहा है। 104 रु वाला प्लान जहां वॉयस रेट कटर है तो वहां बाकी के दोनों प्लान में डेटा के साथ-साथ कॉलिंग भी मिल रही है।

 88 रुपए और 199 रुपए के प्लान में क्या

88 रुपए और 199 रुपए के प्लान में क्या

अगर एयरसेल के दो नए प्लान की बात करें तो प्री-पेड यूजर्स को 88 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 1 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 7 दिनों तक रोजाना 1जीबी डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जबकि 199 रुपए के प्लान में यूजर्स 28 दिनों तक फ्री कॉलिंग और 1जीबी डेटा का लाभ पा सकता है। हालांकि आपको बता दें कि ये प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स ही ले सकते हैं।

 104 रुपए का एयरसेल प्लान

104 रुपए का एयरसेल प्लान

दो वॉयस कॉलिंग प्लान के साथ-साथ एयरसेल ने आज 104 रुपए का वॉयस रेट कटर प्लान भी लॉन्च किया। इस प्लान के तहत एयरसेल यूजर्स एयरसेल टू एयरसेल 20 पैसे प्रति मिनट कॉलिंग के दर से कॉलिंग की सुविधा पा सकते हैं, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कॉल रेट पूर्वानुसार ही रहेंगे। इस प्लान की वैधता एक साल की होगी। यानी आप 104 रुपए चुकाकर सालभर के लिए एयरसेल टू एयरटेल सस्ते कॉल रेट पर कॉलिंग की सुविधा पा सकते है।

Comments
English summary
Aircel that has come up with 3 low rate plans for its customers in Delhi. The telecom operator announced Rs 88, Rs 199 and Rs 104 tariff plans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X