
फ्लाइट तक पहुंची 'अग्निपथ' की आग, ट्रेनें रद्द तो सातवें आसमान पर पहुंचे एयर टिकट के दाम
नई दिल्ली। सेना में नौकरी को लेकर केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया, लेकिन इस स्कीम को लेकर देशभर में भारी विरोध हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन की आग भारतीय रेल तक पहुंच चुकी है। विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया है। रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। भारतीय रेलवे ने सोमवार को 587 ट्रेनों को रद्द कर दिया तो वहीं रविवार को 483 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इससे पहले 369 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। देशभर में हो रहे इस प्रदर्शन के कारण रेलवे की सेवा बाधित हो गई है।

रेलवे की कई ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें इस प्रदर्शन के कारण रद्द हो गई है। अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और विरोध के कारण ट्रेन और सड़क मार्ग बाधित हो गई है। सड़क और रेल के अलावा हवाई यात्रा भी प्रभावित हो रही है। ट्रेनों के कैंसिल होने पर विमान टिकटों के दाम में भारी तेजी देखने को मिली है।

तीन गुना बढ़ा किराया
ट्रेनों के रद्द होने के बाद फ्लाइट टिकटों के किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है। विमानों को किराए में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इसकी कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा असर बिहार-झारखंड की विमान सर्विस पर पड़ी है। जहां टिकट का किराया 17000 रुपए तक पहुंच गया। टिकटों की कमी के कारण फ्लाइट टिकट में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि देखी जा रही है।

6000 रुपए का टिकट 17000 रुपए
इस प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशनों को नुकसान पहुंचाया गया है। ट्रेनों में आग लगाए जाने के बाद सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। इस प्रदर्शन के कारण पटना से दिल्ली का किराया जो 4 से 5 हजार का औसतन किराया था, जो अब बढ़कर 17 हजार रुपए पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली से दरभंगा तक का किराया 18000 से 20000 रुपए तक पहुंच गया है।
Gold Rate: औंधे मुंह गिरा सोने का दाम, अभी खरीदने पर 5062 रुपए का फायदा, कैसा है चांदी का भाव?