क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक में 3 बैंकों के मर्जर की तैयारी!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 सरकारी बैंकों का विलय किया गया। फिर सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दे दी और अब सरकार दूसरे सरकारी बैंकों की विलय की प्रक्रिया शुरू कर सकती है, जिसमें अगला नंबर किसका होगा, इसकी तस्वीर साफ होती जा रही है। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार बैंकों के मर्जर के क्रम में अगला नंबर पंजाब नेशनल बैंक का हो सकता है। रिपोर्ट में मार्केट एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि अगला मर्जर पंजाब नेशनल बैंक के साथ हो सकता है।

 पंजाब नेशनल बैंक में इन बैंकों का होगा विलय

पंजाब नेशनल बैंक में इन बैंकों का होगा विलय

रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों के विलय की अगली कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक में ओबीसी, इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, इंडियन बैंक का मर्जर हो सकता है। इसमें भी तीन बैंकों के मर्जर की ही संभावना है। दरअसल सरकार तीन-तीन के ग्रुप में मर्जर प्रक्रिया को चलाना चाहती है। सरकार बैंकों को एनपीए ने निजात दिलाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से सरकारी बैंकों का मर्जर कर रही है।

 बंद हो सकते हैं ये 9 बैंक

बंद हो सकते हैं ये 9 बैंक

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पहले चरण में मौजूदा 21 सरकारी बैंकों की संख्या को घटाकर 12 करने की तैयारी कर रही है। सरकार मर्जर से पहले बैंकों के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर गौर कर रही है, जिससे मर्जर के बाद बैंकों को काम करने में तकनीकी तालमेल बिठाने में आसानी हो। माना जा रहा है कि सरकार अगले चरण में पंजाब नेशनल बैंक, ओबीसी, इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, इंडियन बैंक का मर्जर कर सकती है। इसके अलावा केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक को मर्ज करने पर भी विचार किया जा रहा है। जबकि यूनियन बैंक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को मर्ज किया जा सकता है।

 एसबीआई में 6 बैंकों का हो चुका है विलय

एसबीआई में 6 बैंकों का हो चुका है विलय

आपको बता दें कि इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का मर्जर हो चुका है। 1 अप्रैल 2017 को एसबीआई में इन बैंकों का विलय हुआ था, जिसके बाद एसबीआई दुनिया के 50 बड़े बैंकों की सूची में शामिल हो गया है। अब वित्त मंत्रालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी।

Comments
English summary
After SBI and Bank of Baroda 3 other PSU Bank merge with Punjab Nation Bank .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X