क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HDFC अलर्ट! डाउनलोड किया है ये ऐप तो फौरन करें डिलीट, मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका भी बैंक खाता HDFC बैंक में है तो ये खबर आपके लिए लिए खास है। बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। उन्हें एक ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है। अगर गलती से भी आपने ये ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है तो बिना देर किए उसे डिलीट कर दें, वरना थोड़ी सी देरी आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है।

<strong>पढ़ें-Alert! SBI में है अकाउंट तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा खाता</strong>पढ़ें-Alert! SBI में है अकाउंट तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा खाता

 HDFC बैंक ने खाताधारकों को किया अलर्ट

HDFC बैंक ने खाताधारकों को किया अलर्ट

एचडीएफसी बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS और ईमेल भेजकर अलर्ट किया है। बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि गलती से भी वो AnyDesk नाम का मोबाइल ऐप डाउनलोड न करें। उनकी ये गलती एक झटके में ही उनका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है।

 RBI ने भी किया अलर्ट

RBI ने भी किया अलर्ट

बैंक से पहले RBI ने भी इस मोबाइल ऐप को लेकर से लेकर लोगों को और बैंकों को अलर्ट किया था। आरबीआई ने बैंकों को अपने ग्राहकों को अलर्ट करने की सलाह दी है। SBI नें बैंकों को और उनके खाताधारकों को चेतावनी दी कि AnyDesk ऐप गलती से बी डाउनलोड न करें। आरबीआई की चेतावनी के मुताबिक एनीडेस्क ऐप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकता है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां UPI platform पर हैकर्स ने इसी ऐप की मदद से खाताधारकों के मोबाइल डिवाइस पर दूर से ही एक्सेस करके बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर बैंक अकाउंट खाली कर दिया।

 कैसे बचे ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से

कैसे बचे ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से

  • बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न कीजिए जो नए साफ्टवेयर या ऐप को डाउनलोड करने के लिए उनसे कहे।
  • लोगों को कम्प्यूटर और मोबाइल पर एंटी-वायरस और एंटी-मालवारे सॉफ्टवेयर इंटॉल रखना जरूरी है।
  • कभी भी किसी भी ऐसे ईमेल एटैचमेंट को न खोले, जिसे लेकर आपको संदेह हो।
  • इंटरनेट, ईमेल, एक्सटर्नल वेबसाइट से डाउनलोड की गई फाइल को 'run' करने से पहले उसे स्कैन करें।
  • ब्राउजर की ऑटोकम्पलीट सेटिंग्स को turn off रखें, ताकि आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर की जानकारी वहां सेव न हो।
  • पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग का ऐप के लॉक फीचर अनेबल करके रखें।
  • सर्च इंजन पर मिला कस्टमर सर्विस नंबर फ्रॉड हो सकता, उस पर भरोसा ना करें।
  • कभी भी किसी कॉलर या व्यक्ति से अपना बैंकिंग पासवर्ड, कार्ड डिटेल साझा न करें।
  • गलती से भी किसी से भी अपना ओटीपी (OTP) शेयर न करें।

Comments
English summary
After the Reserve Bank of India (RBI) warned banks and customers against the use of AnyDesk App, the HDFC Bank is also warning its customers about the same.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X