क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपना कारोबार समेट रहा है ये पेमेंट बैंक, जल्द निकाल लें जमा किया हुआ पैसा

Google Oneindia News

Recommended Video

Aditya Birla Idea Payments Bank समेट रहा अपना Business,RBI ने दी मंजूरी |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। फरवरी 2018 में शुरू होने वाला आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंटबैंक अपना कारोबार समेट रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक स्वेच्छा से अपना कारोबार समेट रहा है। रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि पेमेंट बैंक को स्वेच्छा से लिक्विडेट करने के आवेदन को मुंबई हाईकोर्ट ने 18 सितंबर 2019 को आदेश जारी कर दिया है। पेमेंट बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी है।

कारोबार का 'अव्यवहारिक' होना बताया कारण

कारोबार का 'अव्यवहारिक' होना बताया कारण

आरबीआई ने नोटिफिकेशन में बताया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एलएलपी के वरिष्ठ निदेशक विजयकुमार वी. अय्यर को इसके लिए लिक्विडेटर नियुक्त किया है। बता दें कि इस साल जुलाई की शुरुआत में आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक ने अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि इसका आर्थिक मॉडल 'अव्यवहारिक' है।

ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर तक नहीं लगाया FASTag तो हो सकता है नुकसान, जानिए फास्टैग से जुड़ी जरूरी बातेंये भी पढ़ें: 1 दिसंबर तक नहीं लगाया FASTag तो हो सकता है नुकसान, जानिए फास्टैग से जुड़ी जरूरी बातें

बैंक ने भी दी जानकारी

बैंक ने भी दी जानकारी

वहीं, आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.adityabirla.bank पर नोटिफिकेशन के जरिए अपने कारोबार को समेटने की जानकारी दी है। इस मैसेज में बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लिखा है- हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि बैंक ने आपकी जमा राशि की वापसी की पूरी व्यवस्था की है। आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेट्स बैंक ऐसा करने वाली चौथी इकाई है।

चार कंपनियां समेट चुकीं कारोबार

चार कंपनियां समेट चुकीं कारोबार

पेमेंट बैंकिंग बाजार में अब तक चार कंपनियां अपना कारोबार समेट चुकी हैं। टेक महिंद्रा, चोलामंडलम इंन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और दिलीप सांघवी , आईडीएफसी बैंक लिमिटेड और टेलीनॉर फाइनेंशियल सर्विसेज की साझेदारी में बना भुगतान बैंक बाजार छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

आदित्य बिड़ला नुवो की 51 फीसदी हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला नुवो की 51 फीसदी हिस्सेदारी

इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में आगे बताया गया है कि हम आपसे ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग, निकटतम बैंकिंग प्वाइंट के माध्यम से पेमेंट बैंक में जमा राशि को ट्रांसफर कराने का अनुरोध करते हैं। बता दें कि ये पेमेंट बैंक आदित्य बिड़ला नुवो और आइडिया सेल्युलर का संयुक्त उपक्रम है। इसमें आदित्य बिड़ला नुवो की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बैंक के बंद होने से लाखों ग्राहकों पर इसका असर पड़ सकता है। बैंक ने जमा वापसी के लिए जरूरी निर्देश ग्राहकों को दिए हैं।

बंद कमरे में विधवा महिला संग हमबिस्‍तर था आशिक मिजाज दारोगा, गांववालों ने जमकर पीटाबंद कमरे में विधवा महिला संग हमबिस्‍तर था आशिक मिजाज दारोगा, गांववालों ने जमकर पीटा

Comments
English summary
aditya birla idea payments bank is headed for liquidation, confirmed rbi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X