क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL-MTNL के 92700 कर्मचारियों ने किया VRS के लिए आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गहरे वित्तीय संकट से गुजर रही बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों के लिए सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की शुरुआत की थी, जिसकी अवधि मंगलवार को खत्म हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दोनों ही कंपनियों के कुल 92700 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वालों में बीएसएनएल के 78300 कर्मचारी हैं जबकि एमटीएनएल के 14378 कर्मचारी हैं।

बड़ी संख्या में किया आवेदन

बड़ी संख्या में किया आवेदन

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेश पीके पुरवार ने बताया कि हमे सभी सर्किल से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस योजना की अवधि के खत्म होने के समय कुल 78300 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। जबकि एमटीएनएल के 14378 कर्मचारियों ने वीआरएस योजना के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हमने जो लक्ष्य रखा था यह उसके अनुरूप ही है। हम तकरीबन 82000 कर्मचारियों के घटने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वीआरएस के अलावा 6000 ऐसे कर्मचारी भी हैं जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।

3 दिसंबर आखिरी तारीख थी

3 दिसंबर आखिरी तारीख थी

बता दें कि बीएसएनएल और एमटीएनएल ने वीआरएस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख तीन दिसंबर तय की थी। वहीं एमटीएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने ब ताया कि कंपनी के कुल 14378 कर्मचारियों ने वीआरएस योजना के लिए आवेदन किया है। हमने कुल लक्ष्य 13650 रखा था। ऐसे में वार्षिक वेतन बिल 2272 करोड़ रुपए से घटकर अब सिर्फ 500 करोड़ रुपए ही रह जाएगा। अब हमारे पास 4430 कर्मचारी बचे हैं जो कंपनी के परिचानल के लिए पर्याप्त हैं।

 मर्जर का किया गया था ऐलान

मर्जर का किया गया था ऐलान

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में बीएसएनएल व एमटीएनएल के मर्जर पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी थती। साथ ही तमाम कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना का ऐलान किया गया था। इससे पहले दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल देश के रणनीतिक एसेट्स हैं। इसलिए हमने इनको रिवाइव करने का फैसला किया है।

 कम होगा बोझ

कम होगा बोझ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल पर कर्मचारियों की सैलरी का सबसे बड़ा बोझ है, जिसे कम करने के लिए ही वीआरएस स्कीम की शुरुआत की गई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि BSNL पर कर्मचारी लागत कुल राजस्व में से 75.06 फीसदी है। वहीं MTNL की 87.15 फीसदी है। जबकि निजी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की कर्मचारी लागत कुल 2.95 फीसदी, वोडाफोन की 5.59 फीसदी और रिलायंस जियो की 4.27 फीसदी है।

Comments
English summary
92700 BSNL MTNL employees apply for VRS scheme.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X