क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनवरी में मिली बंपर नौकरियां, 17 महीनों में 76 लाख लोगों को मिला रोजगार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले देश में नौकरियों को लेकर एक सरकारी आंकड़ा सामने आया है। इस आंकड़े के मुताबिक पिछले 17 महीनों में देश में 76 लाख लोगों को नौकरी मिली है, जबकि जनवरी 2019 में सिर्फ 8.96 लाख लोगों को नौकरी मिली है। पिछले साल के मुकाबले इस साल नौकरी को लेकर 131 फीसदी इजाफा देखने को मिला। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नौकरी को लेकर जो आंकड़े पेश किए हैं आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

<strong>पढ़ें-Alert! मार्च के अंत तक बंद हो सकते हैं देश के 1.13 लाख ATM,जानिए क्या होगा असर</strong>पढ़ें-Alert! मार्च के अंत तक बंद हो सकते हैं देश के 1.13 लाख ATM,जानिए क्या होगा असर

 17 महीनों में 76 लाख नौकरियां

17 महीनों में 76 लाख नौकरियां

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 17 महीनों में देश में 76 लाख लोगों को रोजगार मिला, जबकि जनवरी 2019 में ही सिर्फ 8.96 लाख लोगों को नौकरी मिली। EPFO ने सितंबर 2017 से उन लोगों के आंकड़े जारी किए हैं,जिनके नाम उसके यहां पर जुड़े हुए हैं। ईपीएफओ के मुताबिक इस साल जनवरी में करीब 3.87 लाख नए अंशधारक ईपीएफओ से जुड़े। ये आंकड़े पिछले साल जनवरी की तुलना में करीब 131 फीसदी ज्यादा है। सितंबर 2017 में 2,07,609 लोग नौकरी से जुड़े थे।

 जनवरी में 8.96 लाख लोगों को मिली नौकरियां

जनवरी में 8.96 लाख लोगों को मिली नौकरियां

संगठित क्षेत्र में शुद्ध रूप से जनवरी महीने में कुल 8.96 लाख लोगों को रोजगार मिला है। ईपीएफओ ने कर्मचारियों की संख्या और उन्हें दी जाने वाली सैलरी के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए हैं। पिछले साल जनवरी में ईपीएफओ अंशधारकों की संख्या 3.87 लाख बढ़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर, 2017 में शुद्ध रूप से 2,75,609 रोजगार सृजित हुए थे। वहीं सितंबर, 2017 से जनवरी 2019 के दौरान करीब 76.48 लाख नए अंशधारक EPFO से जुड़े। ईपीएफओ मे दिसंबर, 2018 के आंकड़ों को संशोधित किया, जिसके मुताबिक पिछले साल दिसंबर में 7.03 लाख लोगो को रोजगार मिला।

 हर आयु वर्ग के लोग शामिल

हर आयु वर्ग के लोग शामिल

EPFO की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी में 2.44 लाख रोजगार 22 से 25 साल के आयु वर्ग के लोगों को मिला, जबकि 18 से 21 साल के आयु वर्ग में 2.24 लाख लोगों को नौकरियां मिली। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ये आंकड़े अस्थायी हैं क्योंकि कर्मचारियों का रिकॉर्ड अपडेट करना एक सतत प्रक्रिया है जो आने वाले वक्त के साथ बदलता रहेगा।

Comments
English summary
Net employment generation in the formal sector touched a 17-month high of 8.96 lakh in January, according to the latest EPFO payroll data. The EPFO has been releasing payroll data from April 2018, covering the period starting September 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X