क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7th Pay Commission: सरकार ने दिया झटका, कर्मचारियों के इंक्रीमेंट पर रोक, नहीं होगी नई भर्तियां

7th Pay Commission: सरकार ने दिया झटका, कर्मचारियों के इंक्रीमेंट पर रोक, नहीं होगी नई भर्तियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण कर्मचारियों कई निजी कंपनियों ने या तो अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं है या फिर सैलरी में कटौती कर दी। कमोवेश यहीं हालत सरकारी कर्मचारियों की भी है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी। वहीं अब उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के इंक्रीमेंट के साथ-साथ नई भर्तियों पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को जो झटका लगा है उसे कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। नए रोजगार पर कैंची चलाया जा रहा है।

SBI के 42 करोड़ खाताधारकों के लिए अलर्ट, अगर आपके फोन में है ये App तो फौरन करें डिलीट, वरना.....SBI के 42 करोड़ खाताधारकों के लिए अलर्ट, अगर आपके फोन में है ये App तो फौरन करें डिलीट, वरना.....

 इन सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका

इन सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को झटका देते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसी भी पद पर सैलरी इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी है। यानी इस साल उत्तरखंड सरकार अपने कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा नहीं देगी। इतना ही नहीं सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। यानी इस साल उत्तराखंड सरकार नई पदों पर नौकरी नहीं देगी। हालांकि सरकार ने अपने आदेश से चिकित्सा विभाग और पुलिस को बाहर रखा है।

 कोरोना संकट के कारण लिया फैसला

कोरोना संकट के कारण लिया फैसला

सरकार ने कोरोना संकट के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट से उबरने के लिए ये फैसला लिया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में किसी भी विभाग में कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभागों में नई भर्तियों पर रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों का कंप्यूटरीकरण किया गया है, जिसके कारण विभागों में कार्यभार की कमी आई है। ऐसे में सरकारी विभागों को आदेश दिया गया है कि वो विभाग में अनुपयोगी पदों को चिन्हिंत कर समाप्त करें और उन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को अन्य विभागों में समायोजित करें।

 शिक्षकों का हो सकता है समायोजन

शिक्षकों का हो सकता है समायोजन

सरकार के आदेश के मुताबिक सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त शिक्षकों का समायोजन दूसरे विभागों में किया जाएगा। सरकार के पूर्व मुख्य सचिव आइके पांडे समिति ने सरकारी खर्चों में कटौती की सिफारिश की है। मुख्य सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों , प्रभारी सचिवों और विभागों के प्रमुख को दिशा-निर्देश जारी कर उन्हें विभाग के खर्चों को कम करने की सलाह दी है। सरकारी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वो नए वाहनों की खरीद नहीं करें। न दफ्तरों में नए फर्नीचर खरीदें जाए। सरकारी कर्मचारियों के विदेशी दौरे बंद हेंगे।

 हर महीने देंगे 1 दिन की सैलरी

हर महीने देंगे 1 दिन की सैलरी

राज्य सरकार के हुए राजस्व घाटे की भरपाई के लिए उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारी, जिसमें प्रमुख सचिव से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारी शामिल है हर महीने अपने एक दिन की सैलरी सीएम राहत कोष में देंगे। वहीं सरकार ने कर्मचारियों के डीए को एक साल तक के लिए फ्रीज कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारी नाराज दिखे। उनका कहना है कि सरकार कर्मचारियों की जेब पर कैंची चलाने के बजाए अपने खर्चों को कम करें।

Comments
English summary
7th Pay Commission Latest News: No Increment For Employees, no Fresh Recruitment This Year, Says Uttarakhand Government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X