
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, 18 महीने के DA एरियर को लेकर आया नया अपडेट
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। 7th Pay Commission. देशभर के एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्ची खबर हैं। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब एरियर को लेकर खबर आई है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार में 28 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसे 31 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर का तोहफा नहीं मिल पाया है।

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। कर्मचारियों को 31 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है। जुलाई तक जहां कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर पहले 28 फीसदी और फिर 31 फीसदी तक दिया गया है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक का एरियर कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला है। कर्मचारियों को लेकर एरियर को लेकर खबर आ रही है कि जनवरी 2022 से पहले कर्मचारियों को एरियर को लेकर खुशखबरी मिल सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
सातवें
वेतन
आयोग
के
तहत
केंद्रीय
कर्मचारियों
को
तोहफा
मिला।
कर्मचारियों
का
18
महीने
का
एरियर
अब
तक
रुका
हुआ
है।
नेशनल
काउंसिल
ऑफ
ज्वाइंट
कंसल्टेटिव
मशीनरी
(JCM)
के
सचिव
शिव
गोपाल
मिश्रा
के
अनुसार
सरकार
के
सामने
एरियर
पेडिंग
के
वन
टाइम
सेटलमेंट
का
अनुरोध
किया
गया
है।
हालांकि
सरकार
की
ओर
से
कोई
ठोस
जवाब
नहीं
मिला।
कर्मचारी
अभी
भी
डिमांड
पर
अड़े
हैं
कि
और
उम्मीद
है
कि
जनवरी
2022
से
उसे
इसका
भुगतान
हो
जाएगा।
आपको
बता
दें
कि
प्रधानमंत्री
तक
एरियर
मांग
की
खबर
पहुंच
गई
है।
अगर
पीएम
मोदी
18
महीने
के
एरियर
को
हरी
झंडी
देते
हैं
तो
1
करोड़
कर्मचारियों
को
एक
साथ
मोटी
मिलेगी।

पेंशनर्स ने लिखी चिट्ठी
भारतीय पेंशनभोगियों मंच ने भी डीआर के एरियर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पेंशनभोगियों मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र से लिख कर महंगाई राहत के भुगतान के राहत के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर अपील की है कि वित्त मंत्रालय ने महंगाई राहत के भुगतान पर रोक लगाई है। उन्होंने इसके भुगतान के लिए अपील की है।
Petrol-Diesel
Price:
माचिस
से
भी
सस्ता
इन
जगहों
पर
बिकता
है
पेट्रोल,
35
रुपए
में
टंकी
फुल