7th Pay Commission: मार्च में इन कर्मचारियों को मिल सकती बढ़ी सैलरी का सौगात
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत वेतन बढ़ोतरी का इंतजार है। इंतजार बेहद लंबा होता जा रहा है और केंद्रीय कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार चुनाव तारिखों के ऐलान से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र सरकार मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों तो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिल सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में वेतन बढ़ोतरी का सौगात दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को एक प्रपोजल भेजा है। इस प्रपोजल में कर्मचारियों ने बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग की है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए तय की गई है, जिसे कर्मचारी बढ़ाकर 26,000 रुपए करने की मांग कर रहे हैं।

मार्च में मिलेगा तोहफा
7वें वेतन आयोग को लेकर पिछले हफ्ते कई बार संयुक्त राष्ट्रीय परिषद सलाहकार और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में कई मुद्दों पर बहस हुई। कर्मचारी यूनियन केंद्र सरकार से नेशनल पेंशन स्कीम को हटाकर पूरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने अब तक इसपर हामी नहीं भरी है। आपको बता दें कि इसे लेकर लंबे वक्त से आंदोलन चल रहा है।

सरकार को चेतावनी
वहीं झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने सरकार को वेतन बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। रिम्स के डॉक्टर्स के अलावा देशभर के डॉक्टर्स 7वें वेतन आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं।