7th Pay Commission: इन कर्मचारियों की सैलरी में हुई 1 लाख से ऊपर की बढ़ोतरी, मिलेगा 4 साल का एरियर भी
नई दिल्ली। 7th Pay Commission की सिफारिशों के तहत अब तक सैलरी बढ़ोतरी की राह देख रहे केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही में डीए बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला किया और महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की। वहीं केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बंपर तोहफा दिया है। यूपी सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। यूपी सरकार के इन कर्मचारियों की सैलरी में 1 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

इन कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा दिया है। यूपी सरकार के इस फैसले से इन कर्मचारियों को अब सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। न केवल वेतन बढ़ोतरी बल्कि इन डॉक्टरों को 1 जनवरी 2016 से बढ़ी सैलरी का एरियर भी मिलेगा। यूपी सरकार के इस फैसले से राज्य के डॉक्टरों को सैलरी बढ़ोतरी के साथ-साथ उन्हें एरियर के तौर पर डबल तोहफा मिला है।

1300 डॉक्टरों की सैलरी में 1 लाख तक की बढ़ोतरी
यूपी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 13 सरकारी अस्पतालों के 1300 डॉक्टर और दूसरे स्टाफ को सैलरी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के समन्वय आरके वर्मा के मुताबिक प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स लंबे वक्त से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप सैलरी की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने आदेश जारी कर उन्हें सैलरी बढ़ोतरी और एरियर का लाभ दिया है। इससे 13 सरकारी मेडिकल कालेजों के करीब 1300 डॉक्टरों को सैलरी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इनमें सभी सीनियर और जूनियर रेजीडेन्ट और डिमॉन्स्ट्रेटर शामिल हैं।

86000 रुपए तक बढ़ेगी सैलरी
आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से डॉक्टरों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी से जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टरों की सैलरी 65,000 रुपए से बढ़कर 86 हजार रुपए प्रति माह हो जाएगी। वहीं सीनियर रेजीडेन्ट की सैलरी 80 हजार रुपए से 1 लाख 2 हजार रुपये महीना हो जाएगी। वहीं डिमॉन्स्ट्रेटर के वेतन में 21 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि यूपी के अलावा गुजरात सरकार ने गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट के 12000 से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी डबल कर दी है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!