क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 दिसंबर से बदल गए 7 बड़े नियम, आपकी जिंदगी पर ऐसे होगा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 दिसंबर की शुरुआत के साथ ही साल के आखिरी महीने की शुरुआत हो गई। आज से आपके आसपास कई बदलाव होने वाले हैय़ 1 दिसंबर से बैंक से लेकर आयकर विभाग और एजुकेशन सेक्टर में कई बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव इसलिए खास है क्योंकि ये आपकी लाइफ पर असर डालेंगे। 1 दिसंबर से देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई बदलाव किए हैं। आज से बैंक ने नेट बैंकिंग के नियम में बदलाव किया है तो वहीं पैन कार्ड से जुड़े दो बड़े नियम बदल गए। आइए जानें इन बदलावों के बारे में और कैसे ये बदलाव आपपर असर डालेगा।

<strong>पढ़ें-सिर्फ 3 दिन में निकालें PF, अब तक का सबसे आसान तरीका</strong>पढ़ें-सिर्फ 3 दिन में निकालें PF, अब तक का सबसे आसान तरीका

1 दिसंबर से बदल गया SBI का ये नियम

1 दिसंबर से बदल गया SBI का ये नियम

आज से SBI ने अपने नेट बैंकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। आज से उन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवा ब्लॉक कर दी गई है, जिन्होंने अपना फोन नंबर अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड नहीं करवाया। बैंक ने इसके लिए 30 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की थी। इस समय सीमा में जो ग्राहक अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से लिंक नहीं करवा पाए उनके लिए आप से नेट बैंकिंग सेवा खत्म कर दी गई। हालांकि उनकी बाकी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

देनी होगी लोन की प्रोसेसिंग फीस

देनी होगी लोन की प्रोसेसिंग फीस

SBI ने अपने कुछ खास ग्राहकों को लोन के प्रोसेसिंग फीस में छूट दी थी, जो आज से खत्म हो जाएगी। एसबीआई ने पेंशन लोन और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट को आज से खत्म कर दिया है। यानी आज से आपको लोन के लिए पूरी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

 बंद होगी पेंशन

बंद होगी पेंशन

एसबीआई ने अपने सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में जमा करवाने का आदेश दिया था। बैंक ने उन तमाम पेंशनभोगियों से अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक के ब्रांच में जमा करने का आदेश दिया था, जिनका पेंशन एसबीआई में खाते में आता है। बैंक ने कहा था ऐसा नहीं करने वाले लोगों के पेंशन रोक दी जाएगी।

 आज से वॉलेट बंद

आज से वॉलेट बंद

एसबीआई का मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी भी 1 दिसंबर से बंद हो गया है। इसकी जगह अब योनो ऐप काम करेगा। बैंक ने उन ग्राहकों ने शुक्रवार तक अपने पैसे एसबीआई बडी से पैसे निकालने के लिए कह दिया था, जिनकी रकम वॉलेट मे पड़ी थी।

 पैन कार्ड में हुए बदलाव

पैन कार्ड में हुए बदलाव

आज से पैन कार्ड में भी बड़े बदलाव हुए हैं। आयकर विभाग ने पैन कार्ड में सिंगल पेरेंट्स के बच्चों को बड़ी छूट दी है। पैन के लिए आवेदन में पिता की जगह अब मां का नाम भी शामिल किया गया है। अब उन आवेदकों को आसानी होगी, जिनके माता-पिता किसी वजह से अलग हो गए हैं।

 ड्रोन उड़ाने को मंजूरी

ड्रोन उड़ाने को मंजूरी

1 दिसंबर 2018 से भारत में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इससे जुड़ी राष्ट्रीय नीति तैयार की है। जिसके तहत रजिस्ट्रेशन के बाद ड्रोन उड़ान की अनुमति मिल जाएगी। आवेदन कर तुरंत डिजिटल परमिट लिए जा सकते हैं।

 महंगा होगा सफर

महंगा होगा सफर

आज से दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करना आपको महंगा पड़ेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 दिसंबर से यात्रियों को अब 77 रुपए सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। शुक्रवार तक यह घरेलू टिकट पर 10 रुपए और इंटरनेशनल पर 45 रुपए था, जिसे बढ़ाकर आब उसे 77 रुपए कर दिया गया है।

<strong>पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी</strong>पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

Comments
English summary
7 Changes from 1st December will impact on Your Life, Here is the List.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X