क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 बैंकों पर कसेगा आरबीआई का शिकंजा, लागू हो सकता है ये नियम

Google Oneindia News

नई दिल्लीः हाल ही दिनों में कई बैंकों में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए, जिसके बाद आरबीआई ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब कॉर्पोरेट क्षेत्र, विशेष रूप से छोटे और मध्यम बिजनेस मैन के लिए कर्ज लेना आसान नहीं होगा। सारे नियम पूरे होने के बाद ही कर्ज दिया जा सकेगा। क्योंकि अब आरबीआई पीसीए प्रणाली पर काम कर रहा है, जिसके तहत नियमों के मुताबिक ही बैंक कर्ज दे सकेंगे।

कई बैंकों को लाया जाएगा पीसीए प्रणाली के तहत

कई बैंकों को लाया जाएगा पीसीए प्रणाली के तहत

सरकारी सूत्रों का कहना है कि तीन-चार बैंक ऐसे हैं, जिनका कर्ज देने में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसलिए इन तीन-चार बैंकों को पीसीए फ्रेमवर्क के तहत लाए जाने की संभावना है। एक अधिकारी का कहना है कि अगर ऐसा होता है आने वाले समय में बैंकों में धोखाधड़ी के केस कम होंगे।

नई प्रणाली से कम होंगे धोखाधड़ी के केस

नई प्रणाली से कम होंगे धोखाधड़ी के केस

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी का कहना है कि क्योंकि पीसीए प्रणाली बैंकों के लोन को सीमित कर देता है इसलिए निश्चित रूप से कंपनियों पर विशेष रूप से एमएसएमई को उपलब्ध कराए जाने को लेकर क्रेडिट दबाव पड़ेगा। बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट बॉन्ड की पहुंच बाजार तक है जिसके कारण उनका तुरंत प्रभाव नहीं हो सकता है।

11 बैंक पीसीए के तहत हैं

11 बैंक पीसीए के तहत हैं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल 21 सरकारी बैंकों में से 11 बैंक पीसीए के तहत हैं। पीसीए के तहत बैंक न्यूनतम पूंजी, नॉन परफॉर्मेंस एसेट्स और रिटर्न एसेट्स पर लोन को लेकर नियमों का उल्लंघन करते हैं। आरबीआई इन दिशा निर्देशों को लागू करने के लिए सुनिश्चित करता है।

आईसीआरए रेटिंग एजेंसी ने कही थी ये बात

आईसीआरए रेटिंग एजेंसी ने कही थी ये बात

पिछले महीने की आईसीआरए रेटिंग एजेंसी ने कहा था कि पीसीए के तहत पांच और बैंक लाए जा सकते हैं। इसमें कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, आंध्र बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। फिलहाल एनपीए प्रणाली के तहत पहले से ही 11 बैंक आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं।

सीरिया: केमिकल अटैक के बाद सैन्य एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला, कई घायलसीरिया: केमिकल अटैक के बाद सैन्य एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला, कई घायल

Comments
English summary
11 public sector banks are on RBI watchlist, PCA framework
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X