बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुदीक्षा भाटी: पिता बेचते हैं चाय, बेटी को US में मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, 10 दिन बाद लौटना था अमेरिका

Google Oneindia News

नोएडा। बुलंदशहर में मनचलों से बचने के ​चक्कर में अपनी जान गंवाने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी दादरी तहसील की रहने वाली थी। सुदीक्षा को अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज से चार करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी। कोरोना संकट के कारण वह जून में अमेरिका से लौटी थीं, उसे 20 अगस्त को लौटना था। सुदीक्षा अपने चाचा के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही थी। बता दें, सुदीक्षा के पिता चाय बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। बेहद गरीब परिवार से होने के कारण सुदीक्षा के सामने तमाम दुश्वारियां थीं। बावजूद इसके उसका हौसला हमेशा ही उड़ान भरता रहा।

Recommended Video

Sudiksha Bhati : 3 करोड़ की स्कॉलरश‍िप पाने वाली ...कौन थी सुदीक्षा भाटी | वनइंडिया हिंदी
सुदीक्षा को मिली थी 3.83 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

सुदीक्षा को मिली थी 3.83 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

सुदीक्षा के पित जितेंद्र भाटी ने बताया, सुदीक्षा ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त जिले का नाम रोशन किया था। टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज में दाखिला मिल गया था। इसके बाद उसे 3.83 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी गई थी। जून में वह कोविड-19 के कारण गांव लौट आई थी। 20 अगस्त को उसे अमेरिका जाना था।

बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था

बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था

उन्होंने बताया कि वर्ष-2018 की सीबीएसई परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था। वह सिकंदराबाद के दूल्हेरा गांव के विद्या ज्ञान स्कूल की छात्रा थी। सुदीक्षा का चयन वर्ष-2011 में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में हुआ था। वहीं से उसकी जिंदगी में बदलाव आया। सुदीक्षा बॉक्सन कॉलेज से इंटर्नशिप में ग्रेजुएशन कर रही थी। वह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप के लिए अमेरिका में आवेदन किया था। अगस्त वर्ष-2018 में सुदीक्षा अमेरिका चली गई थी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दादरी की रहने वाली छात्रा जो अमेरिका में पढ़ती है, उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।''

बुलंदशहर: अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरी, मौत बुलंदशहर: अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरी, मौत

Comments
English summary
sudeeksha bhati who got scholarship of 4 crore Dies In Accident After Alleged Harassment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X