बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस गांव के हर घर से है कोई ना कोई फौज में, 117 बेटों ने दी है देश के लिए कुर्बानी

Google Oneindia News

Bulandshahr News, बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा गांव है जिसके हर घर से कोई ना कोई फौज में रहकर देश सेवा कर रहा है। इस गांव के 117 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं जबकि गांव के बच्चे-बच्चे के अंदर देश सेवा का जज्बा देखने को मिलता है।

special story of Indian Army Soldiers Village Saidpur in bulandshahr

आज हम बुलंदशहर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलो मीटर दूर बीबीनगर इलाके के एक गांव है सैदपुर का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इस समय पूरा देश गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019 ) मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के उपलब्ध में शनिवार को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस (70th republic day) समारोह मनाया जाएगा। आईए गणतंत्र दिवस 2019 के मौके पर जान​ते हैं सर्वाधिक फौजी और शहीद देने वाले गांव सैदपुर (Saidpur Village) के बारे में।

special story of Indian Army Soldiers Village Saidpur in bulandshahr

सैदपुर गांव की आबादी करीब 25 से 30 हजार है। पुराने फौजी बताते हैं कि सैदपुर बटालियन आर्मी में काफी प्रसिद्ध है। गांव में बहुत से शहीदों की मूर्तियां लगी हुई हैं। स्थानीय निवासी कुशलपाल सिंह बताते हैं कि इस गांव के हर घर से कोई ना कोई फौज में है। कुछ घरों से तो सभी लोग फौज में हैं। बड़ी संख्या में लड़कियां भी आर्मी का हिस्सा हैं।

विश्वयुद्ध में लिया था भाग
सैदपुर गांव में शौर्य, साहस और मातृभूमि के लिए जान तक न्यौछावर करने की परंपरा पुरानी है। यही वजह है कि यहां हर परिवार फौजी का परिवार है। बात अंग्रेसी हुकूमत काल करें तो विश्वयुद्ध के दौरान 1914 में यहां के 155 सैनिक जर्मनी गए थे। इनमें से 29 जवान शहीद हो गए और करीब 100 जवान वहीं बस गए। जिस जगह ये लोग रहने लगे उस जगह का नाम जाटलैंट रख दिया। सैदपुर में सिरोही और अहलावट जाट रहते हैं। सेना इस गांव के लिए स्पेशल भर्ती का भी आयोजन करती है।

हर युद्ध में निशान
1962 का युद्ध हो या 1965 का, या फिर 71 और कारगिल का युद्ध हो, हर युद्ध में सैदपुर की वीरता के किस्से बिखरे हुए हैं। 65 के युद्ध में कैप्टन सुखबीर सिरोही वीरगति को प्रप्त हुए तो खुद इंदिया गांधी उनका अस्थि कलश लेकर गांव पहुंची थीं। 71 के युद्ध में एक ही दिन गांव के दो सिरोहियों ने शहादत दी। 1965 की लड़ाई में सैदपुर के सुखबीर सिंह सिरोही को परमवीर चक्र मिला था। इसके अलावा सैदपुर की आंचल में शौर्य एवं साहस के लिए देश-प्रदेश से मिले दर्जनों मेडल है।

Comments
English summary
special story of Indian Army Soldiers Village Saidpur in bulandshahr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X