बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर: दोनों साधुओं की हत्या में बड़ा खुलासा, चिमटा चोरी बनी वजह

Google Oneindia News

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई दो हत्याओं का बुलंदशहर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो दोनों साधुओं की हत्या के पीछे चिमटा चोरी होने की वजह सामने आईं है। इस मामले में पुलिस ने एक नशेड़ी युवक मुरारी उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नशेड़ी मुरारी उर्फ राजू के ऊपर बाबा जगदीश दास ने चिमटा चोरी का शक जताया था, जिससे मुरारी बाबा से नाराज था।

Recommended Video

Bulandshahr में साधुओं की हत्या क्यों, क्या है इस हत्या का 'चिमटा' कनेक्शन? | वनइंडिया हिंदी
चौकीदार अमीचंद ने दर्ज कराई FIR

चौकीदार अमीचंद ने दर्ज कराई FIR


अनुपशहर थाना क्षेत्र के परोना गांव निवासी चौकीदार अमीचंद ने दोनों साधुओं की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। चौकीदार अमीचंद ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा, सुबह 5 बजे जब वह टहलते हुए शिव मंदिर परिसर में पहुंचा तो उसने बाबा जगदीश दास और बाबा सेवादास का खून से लथपथ शव देखा। एफआईआर में चौकीदार अमीचंद ने आगे लिखा है कि उसने गांव के ही युवक मुरारी को मंदिर परिसर से भागते हुए देखा और उसके हाथ में तलवार जैसा कोई हथियार भी था। अमीचंद ने ही पुलिस को सूचना दी थी।

चिमटा चोरी का जताया था शक

चिमटा चोरी का जताया था शक

सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार, सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले मंदिर परिसर से एक चिमटा चोरी हो गया था। बाबा जगदीश दास ने चिमटा चोरी का शक गांव के ही एक नशेड़ी युवक मुरारी के ऊपर जताया था। जिससे मुरारी बाबा से नाराज था और उसने बाबा को देख लेने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने आरोपी मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुरारी से अब पूछताछ कर रही है।

भगवान की इच्छा थी

भगवान की इच्छा थी

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दोनों साधुओं की हत्या डंडे से पीटकर की है। चूंकि हत्यारोपी घटना के वक्त भी नशे में था। गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वे नशे में था। इसी दौरान पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि भगवान की इच्छा थी, रात में वे मंदिर गए थे। वहां साधुओं के पास डंडा पड़ा था, जिससे उन्होंने उनकी हत्या कर दी।

सीएम ने मांगी थी पूरे मामले की रिपोर्ट

सीएम ने मांगी थी पूरे मामले की रिपोर्ट

बुलंदशहर में दोनों साधु की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। सीएम ने बुलंदशहर के एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- एटा: मिस्ट्री बनी पांच लोगों की मौत, डीजीआई ने एसआईटी को सौंपी जांचये भी पढ़ें:- एटा: मिस्ट्री बनी पांच लोगों की मौत, डीजीआई ने एसआईटी को सौंपी जांच

Comments
English summary
Extractor theft became the major reason for killing both sadhus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X