बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bulandshahr: कुर्सी के लिए 10वीं के दो छात्रों में हुआ विवाद, साथी छात्र को गोली मारकर की हत्या

Google Oneindia News

Bulandshahr News, बुलंदशहर। खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से है, यहां सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कुर्सी पर बैठने को लेकर 10वीं क्लास के दो छात्रों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने साथी छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी 14 वर्षीय छात्र ने इस सनसनीखेज घटना को अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया औऱ हत्यारोपित छात्र को स्कूल में ही पकड़ लिया गया है।

Recommended Video

Bulandshahr: कुर्सी के लिए 10वीं के दो छात्रों में हुआ विवाद, साथी छात्र को गोली मारकर की हत्या
10th student shot dead by classmate in chair dispute

वारदात शिकारपुर थाना क्षेत्र सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की है। जानकारी के मुताबिक, आंचरुकला गांव का रहने वाला 14 वर्षीय टार्जन पुत्र रवि कुमार, शिकारपुर सूरजभान सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की क्लास 10 में पढ़ता था। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार (30 दिसंबर) को टार्जन स्कूल पहुंचा तो उसके और साथी छात्र सनी में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया।

14 वर्षीय सनी गुरुवार (31 दिसंबर) अपने फौजी चाचा की पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया और बैग से पिस्टल निकलकर एक के बाद एक दो गोली टार्जन को मार कर उसकी हत्या कर दी। गोली चलते ही स्कूल में भगदड़ मच गई। इसी का फायदा उठा कर हत्यारोपित क्लास से निकल गया। हालांकि प्राधानाचार्य प्रभात कुमार वर्मा ने तुरंत ही स्कूल का मुख्य गेट बंद करवाकर पुलिस को सूचना दे दी। स्कूल पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित छात्र को पिस्टल सहित पकड़ लिया। पिस्टल उसके फौजी चाचा की है, जिसे वो चुराकर लाया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे जानकारी ले रही है। पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- शहीद नेत्रपाल सिंह की शहादत पर जहां बह रहे थे आंसू, वहीं पर भाजपा और सपा नेताओं के ठहाके का वीडियो वायरलये भी पढ़ें:- शहीद नेत्रपाल सिंह की शहादत पर जहां बह रहे थे आंसू, वहीं पर भाजपा और सपा नेताओं के ठहाके का वीडियो वायरल

Comments
English summary
10th student shot dead by classmate in chair dispute
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X