बदायूं न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बदायूंः चाय में कम थी चीनी तो पत्नी को गोलियों से भून डाला

Google Oneindia News

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद पर पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला उझानी कोतवाली इलाके का है, यहां के अहिरटोला की रहने वाली आरती को उसके पति चंद्रपाल ने लाइसेंसी बंदूक से दो गोलियां मार कर महज इस बात पर मौत के घाट उतार दिया कि चाय में चीनी कम थी।

uttar pradesh badaun man did murder of his wife

आरोपी पति को पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति चंद्रपाल ने चाय कम मीठी होने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद आरती सब्जी काटने चली गई, लेकिन चंद्रपाल लगातार बात को बढ़ाता रहा। आरती ने कुछ कहा तो चंद्रपाल अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और आरती को दो गोलियां मार दीं।

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रपाल को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। विवाहिता का मायका ब्योली, वजीरगंज में है, लेकिन परिजन अलीगढ़ में रहते हैं। वे अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। आरती के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी 10 वर्ष की तथा बेटा आठ वर्ष का है। चंद्रपाल सिंह वकील है। वह सदर तहसील में बैठता है।

uttar pradesh badaun man did murder of his wife

वहीं दूसरी घटना बदायूं जिले के ही वजीरगंज थाना क्षेत्र में बदायूं में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैन में परिवार के लोगों को चाचा के दसवां की दावत देने गए भाजपा के बूथ अध्यक्ष की मामूली बात पर पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बगरैन निवासी नेकपाल शर्मा उर्फ पप्पू भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे।

uttar pradesh badaun man did murder of his wife

शुक्रवार को चाचा का दसवां था तो वह खाना खाने के लिए परिवार के ही लोगों के यहां दावत देने गए। इसी दौरान परिवार के ही किशोरी शर्मा के घर पर दामाद दिनेश शर्मा निवासी गांव पैठ जिला हाथरस मां केला देवी, छोटे भाई मनोज शर्मा और दोस्त शाहरूख के साथ आ गया।

दिनेश ने पत्नी की विदा कराने की बात कही तो पहले से चली आ रही अनबन के कारण किशोरी शर्मा के परिजनों और उनके दामाद में विवाद होने लगा जो मारपीट में तब्दील हो गया। इसी दौरान बूथ अध्यक्ष नेकपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और बीच- बचाव करने लगे। दिनेश, उसके भाई मनोज और दोस्त शाहरूख ने नेकपाल शर्मा को जमीन पर गिराकर ईंटों से कूच दिया।

ग्रेटर नोएडा: नाली विवाद में महिला समेत दो लोगों की हत्या, पुलिस बल तैनातग्रेटर नोएडा: नाली विवाद में महिला समेत दो लोगों की हत्या, पुलिस बल तैनात

Comments
English summary
uttar pradesh badaun man did murder of his wife
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X