क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 साल बाद कोमा से बाहर आई महिला, 4 साल की उम्र से इस पल के इंतजार में था बेटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब कई बार कुछ लोग दुर्घटना का शिकार होने के चलते कोमा में चला जाते हैं। या तो वह कुछ दिनों बाद जाग जाते हैं या कभी भी नहीं। लेकिन यूएई के अबू धाबी में रहने वाली महिला मुनीरा पूरे 27 साल कोमा में रहने के बाद जागी है। ये मामला अपने आप में बेहद चौंकाने वाला है। महिला ने उठते ही अपने 4 साल के बेटे का नाम लिया जो अब 32 साल का हो चुका था।

सन 1991 में कोमा में चली गई थी महिला

सन 1991 में कोमा में चली गई थी महिला

मुनीरा साल 1991 में अपने बेटे उमर को स्कूल से लेकर आ रही थी। वह उमर के साथ गाड़ी की पीछे की सीट पर बैठी थी लेकिन जैसे की उसे दुर्घटना का अंदेशा हुआ उसने उमर को खुद के शरीर से पूरी तरह ढंक दिया जिससे मुनीरा को गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान वह कोमा में चली गई। डॉक्टरों ने मुनीरा के परिवार को साफ कर दिया था कि वह कभी नहीं जागेगी लेकिन जब वह अचानक कोमा से बाहर आई तो सभी चौंक गए।

'यकीन था कि एक दिन मां जागेगी'

'यकीन था कि एक दिन मां जागेगी'

अब पूरे 32 साल के हो चुके उमर ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि एक दिन उनकी मां कोमा से बाहर आएगी और ऐसा हुआ। मुनीरा को सालों से ट्यूब की मदद से खाना खिलाया जा रहा है। लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा था कि उमर मुनीरा के जागने के सपने को भूल जाए वो कभी भी नहीं जाग सकती।

कपल के घर से अवैध हथियार बरामद करने पहुंची पुलिस, जानवरों जैसे हाल में मिले बच्चेकपल के घर से अवैध हथियार बरामद करने पहुंची पुलिस, जानवरों जैसे हाल में मिले बच्चे

रोज 4 किलोमीटर चलकर मां के पास जाता था उमर

रोज 4 किलोमीटर चलकर मां के पास जाता था उमर

डॉक्टरों की बातों के बावजूद उमर का हौसला नहीं टूटा। उमर सालों से रोज 4 किलोमीटर चलकर अपनी मां से मिलने जाता था और उनसे बात करने की कोशिश करता था लेकिन वह कभी कुछ नहीं बोलती थीं। उमर ने कहा कि उन्हें अपनी मां की सेहत में धीरे धीरे सुधार दिखने लगा था और एक दिन वो सचमुच जागी।

यह भी पढ़ें- जानिए उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
woman wakes up from a coma after 27 Years and calls name of son she saved in car crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X