क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लावारिस शव को कंधे पर रख 2km पैदल चली SI, लोगों ने अर्थी उठाने से किया था इनकार, VIDEO वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में एक महिला सब-इंस्पेक्टर (Sub inspector) ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के काशिबुग्गा में महिला सब -इंस्पेक्टर कोट्टुरु सिरीशा (Kotturu Sirisha) एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश को अपने कंधों पर उठा कर करीब एक किलोमीटर तक ले गयीं। इसके अलावा महिला इंस्पेक्टर ने उसका अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया।

Recommended Video

Andhra Pradesh: कोई नहीं छू रहा था लाश, Lady Sub Inspector 2 KM कंधे पर ले कर चली | वनइंडिया हिंदी
लाश को लेकर कंधे पर रख महिला SI चलीं 2 KM पैदल

लाश को लेकर कंधे पर रख महिला SI चलीं 2 KM पैदल

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की है। यहां के एक कासीबुग्गा गांव में खेतों के पास एक लावारिश लाश पड़ी थी। एसआई सिरीशा को एक गांव में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। तो वो मामले की जांच के लिए वहां पहुंची। स्थानीय लोगों से विनती की कि मृतक के शरीर को वहां से हटाने में उनकी मदद करें। जब कोई भी इसके लिए आगे नहीं आया तो खुद सब इंस्पेक्टर सिरीशा ने ही मोर्चा संभाला।

शव को लेकर 25 मिनट तक 2 किलोमीटर दूर तक चली SI

शव को लेकर 25 मिनट तक 2 किलोमीटर दूर तक चली SI

उन्होंने मेकशिफ्ट स्ट्रेचर की मदद से शव को अपने कंधों पर उठाया। इस काम में उन्होंने ललिता ट्रस्ट के सदस्य की सहायता ली। वो इस लावारिस शव को लेकर 25 मिनट तक 2 किलोमीटर दूर तक चली। वो खेतों की मेड़ों पर चलती हुई इस लावारिस लाश को लेकर श्मशान घाट पहुंची। इस दौरान लोग उनकी वीडियो बनाते रहे और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरिशा ने भिखारी का अंतिम संस्कार भी किया।

कोट्टूरू सिरिशा 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर

कोट्टूरू सिरिशा 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर

कोट्टूरू सिरिशा 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। विशाखापट्टनम शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने फॉर्मेसी की पढ़ाई है। 12 साल के बच्चे की मां सिरिशा कहती हैं कि, वे चार बहनें हैं, उनके पिता चाहते थे कि, उनकी बेटियां फोर्स में शामिल हों। सिरिशा ने उत्पाद शुल्क विभाग समेत कई क्षेत्रों में भी काम किया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सिरिशा के हौसले को सलाम कर रहे हैं। तेलंगाना की राज्य पुलिस ने विशेष तौर पर सिरीशा को ट्विटर पर बधाई दी है।

सिरीशा ने कही ये बड़ी बात

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिरीशा ने बताया, 'हमें एक अज्ञात व्यक्ति के शव की जानकारी मिली, जिसकी उम्र 80 साल के करीब की होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार वह भिखारी था। खेत के पास पड़े शव को गाड़ी तक लाने के लिए सड़क नहीं थी। हमने ग्रामीणों से अपील की लेकिन कोई सामने नहीं आया। उन्होंने कहा, 'आशंका है कि यह व्यक्ति की भूख की वजह से मौत हुई हो, क्योंकि उसका शरीर बहुत ही कमजोर था।

VIDEO: CCTV में कैद हो गया वरना कोई यकीन ना करता, अचानक रात को खुद चलने लगी बाइकVIDEO: CCTV में कैद हो गया वरना कोई यकीन ना करता, अचानक रात को खुद चलने लगी बाइक

Comments
English summary
Woman sub inspector carries body of homeless on bier after locals refuse to help in Andhra Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X