क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टायर बदलते वक्त जैक फिसलने से कुचले महिला के हाथ, पैर से डायल किया हेल्पलाइन नंबर

गाड़ी का टायर बदलते वक्त फंसे महिला के दोनों हाथ, पैरों की उंगली से डायर किया इमरजेंसी नंबर और फिर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहावत है कि, 'मुसीबत के वक्त हिम्मत हारकर बैठ जाने वाले बैठे ही रह जाते हैं...', और जो शख्स पूरी हिम्मत के साथ इन हालातों से लड़ जाता है, अंत में जीत उसी की होती है। कुछ ऐसा ही हुआ उस महिला के साथ, जिसने अपनी जान खतरे में पड़ने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और आखिर में जीत उसके जज्बे की हुई। दरअसल महिला रात के वक्त अपनी गाड़ी से कहीं जा रही थी और इसी दौरान उसकी कार का टायर फट गया। महिला ने जब टायर बदलने की कोशिश की तो अचानक जैक स्लिप हो गया और महिला के दोनों हाथ कार और टायर के बीच में बुरी तरह फंस गए। हालात इस कदर खराब हो गए कि उसकी जान पर बन आई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।

जैक स्लिप होने से फंसे महिला के दोनों हाथ

जैक स्लिप होने से फंसे महिला के दोनों हाथ

मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना शहर का है। शहर के इंटरस्टेट-95 हाईवे पर रविवार रात को एक महिला अपनी कार से कहीं जा रही थी कि अचानक कार का टायर फट गया। इसके बाद महिला ने अपनी कार को साइड में लगाया और जैक लगाकर टायर बदलने लगी। महिला दूसरा टायर बदल ही रही थी कि अचानक जैक स्लिप हो गया और उसके दोनों हाथ टायर और कार फेंडर के बीच फंस गए। महिला की गाड़ी सड़क के किनारे थी, इसलिए आने जाने वालों की नजर भी महिला पर नहीं पड़ी और वो दर्द से कराहने लगी।

ये भी पढ़ें- अस्पताल से वापस लौटे ऋषि कपूर, बताया- किस बीमारी की वजह से हुए अस्पताल में भर्तीये भी पढ़ें- अस्पताल से वापस लौटे ऋषि कपूर, बताया- किस बीमारी की वजह से हुए अस्पताल में भर्ती

35 मिनट तक दर्द से जूझती रही महिला

35 मिनट तक दर्द से जूझती रही महिला

भारी भरकम इंजन और टायर के बीच हाथ फंसने से करीब 35 मिनट तक महिला दर्द से जूझती रही। तभी उसे एक उपाय सूझा, महिला ने किसी तरह अपने जूते उतारे और पास में रखे अपने बैग से पैरों की मदद से ही अपना मोबाइल निकाला। इसके बाद उसने पैरों के उंगलियों से हेल्पलाइन नंबर-911 डायल किया। इत्तेफाक से रेस्क्यू टीम इस दौरान उसी इलाके में मौजदू थी और सड़क पर हुए एक एक्सीडेंट के बाद पीड़ितों की मदद कर रही थी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां उसके सामने एक दूसरी समस्या खड़ी हो गई।

महिला के हाथ बुरह तरह घायल, अस्पताल में भर्ती

महिला के हाथ बुरह तरह घायल, अस्पताल में भर्ती

दरअसल महिला के हाथ टायर और फेंडर के बीच में फंसे हुए थे, इसलिए रेस्क्यू टीम ने पहले प्राइबार की मदद से टायर की हवा निकाली। इसके बाद टीम ने महिला के एक हाथ को बाहर निकाला। इसी दौरान एक और रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से महिला के दूसरे हाथ को भी बाहर निकाला गया। हादसे में महिला के दोनों हाथ और उसकी उंगलियां बुरी तरह घायल हो चुकी थीं। इसके बाद टीम ने महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- जामिया नहीं, आरोपी के निशाने पर था शाहीन बाग, एक ऑटो ड्राइवर की वजह से बदली सारी कहानीये भी पढ़ें- जामिया नहीं, आरोपी के निशाने पर था शाहीन बाग, एक ऑटो ड्राइवर की वजह से बदली सारी कहानी

Comments
English summary
Woman Hands Stuck Between Car And Tire, Dialed 911 With Her Toes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X