क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टॉयलेट सीट पर बैठी महिला को अजगर ने काटा, 'चैंपियन' वाले अंदाज में ऐसे बचाई अपनी जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं सांप काटने से उसके जहर के चलते जितने लोगों की जान नहीं जाती उससे अधिक लोग घबराहट से मर जाते हैं। लेकिन आस्ट्रेलिया की एक महिला को जब अजगर ने काटा को उसने स्थिति को बेहद ही शांत तरीके से हैंडल कर लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 59 साल की हेलेन रिचर्ड को बाथरूम में एक गैर जहरीले अजगर ने काट लिया। हेलेन अपने रिश्तेदारों के घर ब्रिस्बेन गई हुई थी। वह वहां बाथरूम में बिना लाइट ऑन किए जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठीं सांप ने उन्हें काट लिया। इसे महसूस कर वह तुरंत उठ खड़ी हुईं।

मामूली एंटीसेप्टिक से हुआ इलाज

मामूली एंटीसेप्टिक से हुआ इलाज

कूरियर मेल न्यूजपेपर से बातचीत में हेलेन ने कहा कि मैं सांप के काटने को महसूस कर तुरंत उठ खड़ी हुई। पीछे मुड़कर देखा तो मानो कोई लंबी गर्दन वाला कछुआ हो। वह एक 5 फीट लंबा अजगर था। हेलेन ने सांप को सपेरे के बुलाए जाने पकड़े रखा। वे जरा भी नहीं घबराईं और मामूली एंटीसेप्टिक से उनका इलाज हो गया। हेलेन ने बताया कि टायलेट सीट पर उनके बैठने से सांप के लिए निकलने का रास्ता बंद हो गया था जिससे घबराकर उसने उन्हें काट लिया।

सपेरे के बुलाए जाने तक हेलेन ने यूं संभाले हालात

सपेरे के बुलाए जाने तक हेलेन ने यूं संभाले हालात

सांप पकड़ने वाले ने हेलेन की हिम्मत की दाद दी और बताया कि गर्म मौसम में अजगर सांपों का बाथरूम में पाया जाना आम है। बता दें कि हेलेन को मामूली घाव हुआ जो कि जल्द ही भर गया। हेलेन ने सांप को सपेरा बुलाए जाने तक पकड़े रखा और शांत रखा। हाल ही में एक मामला सामने आया था जहां भारत के एक घर की नींव से हजारों की संख्या में सांप निकले थे। हालत इतनी बदतर थी कि मकान में रहने वालों को अपना पूरा घर ही ढहाना पड़ा। वह ये सब देखकर हक्काबक्का थे। इसके अलावा एक अन्य मामले में आस्ट्रेलिया के एक शख्स को घर के पीछे सालों से पड़े टीन के शेड के नीचे सैकड़ों का संख्या में सांप मिले थे। अचानक इन्हें देखकर वह घबरा गया था।

जब 10 फुट के अजगर ने किया था प्राइवेट पार्ट पर हमला

जब 10 फुट के अजगर ने किया था प्राइवेट पार्ट पर हमला

कुछ समय पहले थाइलैंड से ऐसी ही एक घटना सामना आई थी जिसमें कमोट पर बैठे एक शख्स को लगभग 10 मीटर लंबे सांप का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उस अजगर ने शख्स के प्राइवेट पार्ट को जबड़ों में भर लिया था। शख्स चीखा और खुद को बचाने के लिए अजगर को खींचकर अलग किया लेकिन घटना के बाद उनका ऑपरेशन हुआ तब ही वह ठीक हो सके।

Comments
English summary
woman got attacked by 5 feet long python saves herself like a champion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X