क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिसे स्किन प्रिंट वाला कपड़ा समझकर धो रही थी महिला वो निकला विशाल अजगर, हाथ में लेते ही...

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला के साथ कपड़े धोने के दौरान जो कुछ भी हुआ है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। महिला के साथ ये घटना उस वक्त घटी जब वह कपड़े धो रही थी। इस महिला को लगा कि वॉशिंग मशीन में सांप के प्रिंट वाला कपड़ा धुल रहा है, लेकिन जब हाथ डालकर उस कपड़े को निकालने की कोशिश की तो एक बड़ा सा अजगर (Python In Washing Machine) हाथ में आ गया। जिसके बाद महिला चिल्लाते हुए वहां से बाहर निकल आई।

स्किन प्रिंट वाला कपड़ा समझा

स्किन प्रिंट वाला कपड़ा समझा

डब्ल्यूपीईसी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच की रहने वाले एमिली विजनिक अपने वॉशर को लोड कर रही थीं। तभी उन्हें मशीन के अंदर कुछ सांप जैसा दिखाई दिया। जब उन्होंने कपड़ा समझकर उसे उठाया तो दंग रह गईं। विजनिक का कहना है कि 'मैंने जब अंदर देखा तो कुछ सांप जैसा दिखाई दे रहा था। मैं सोच रही थी कि आखिर मैंने ऐसा क्या डाल दिया है। फिर जब मैंने नजर डाली तो वो रेंग रहा था। मैं ये देखकर जोर जोर से चीखने लगी। वो बहुत ही बड़ा अजगर था।'

नहीं पता मशीन में कैसे आया सांप

नहीं पता मशीन में कैसे आया सांप

हाल ही में कनेक्टिकट से फ्लोरिडा में रहने आईं विजनिक ने आगे कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता कि मशीन के अंदर सांप कैसे आया, लेकिन वह सांप देखते ही कमरे से बाहर निकल गई थीं। सीबीएस मियामी के मुताबिक, विजनिक ने सांप को हटाने के लिए अपने अपार्टमेंट की प्रबंधन टीम को बुलाया था। इन लोगों ने विजनिक को ये तो नहीं बताया कि उन्होंने इस अजगर के साथ क्या किया लेकिन इसके जुड़ी कुछ अहम जानकारी जरूर दीं। जैसे कि ये कहां से आते हैं और कितने खतरनाक हो सकते हैं।

पड़ोसी को भी सुनाई दी आवाज

पड़ोसी को भी सुनाई दी आवाज

इस मामले में एमिली विजनिक के एक पड़ोसी का कहना है कि जब विजनिक ने अजगर को देखा, तो इससे पहले उन्हें भी हिस्स की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि प्रबंधन टीम का कहना है कि अजगर इमारत के ही वेंट से आया होगा। जानकारी के लिए बता दें संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, फ्लोरिडा में बीते कुछ वर्षों में गैर-देशी बर्मी अजगरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ये सांपों की आक्रामक प्रजाति होती है, जो खाने के लिए देशी वन्यजीवों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए जानी जाती है।

Video: अस्पताल में 3 फुट की छिपकली देख जोर से चिल्लाई नर्स, गार्ड बोला- अब ये क्या बला है

Comments
English summary
woman found huge python while washing her clothes in florida know what happened next
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X