क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने किराना की दुकान से कमाए लाखों, कर डाली 11 देशों की यात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 जुलाई। काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। बस जरूरत होती है मन से करने की। अगरे पूरे मन से प्रयास किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। केरल की महिला इसे साबित कर दिया है। जब घर परिवार की सारी जरूरतों को पूरा करने के साथ भविष्य के लिए उसने बचत भी की और 11 देशों की यात्रा पर कर ली।

Molly Joy

विदेश यात्रा के एक्ट्रा मेहनत
मौला जॉय विदेश यात्रा के लिए अलग से बजट बनाती हैं। इसके लिए उन्हें एक्ट्रा वर्क करना होता है। मौली कहती हैं कि वे यात्रा के लिए अतिरिक्त कमाई करती है। इसके लिए वो सप्ताह के अंतिम दिन और छुट्टियों के दिनों में भी दुकान खोलती हैं। इसके अलावा मौली विदेश यात्रा के लिए चिट फंड कंपनी की स्कीम का भी सहारा लेती हैं। वे जब पैसे कम पड़ते हैं और सोना भी गिरवी रख देतीं हैं, जिसे बाद में अपनी दुकान की कमाई से वापस छुड़ा लेती हैं।

जॉय ने साल 2012 से शुरू किया विदेशी टूर का सफर

केरल की महिला मौली जॉय ने साल 2012 में पहली बार विदेश यात्रा की थी। इसमें उन्होंने 1.5 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा की। अगले वर्ष, उसने उत्तर भारत का दौरा किया। मौली की कहना है कि अभी भारत में ऐसे कई राज्य हैं जिनका उन्हें दौरा करना है। वे अब तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश नहीं गई हैं। विदेश यात्रा के अलावा मौली भारत में भी अपने भ्रमण की योजना बनाती रहती हैं। मौली की पसंदीदा यात्रा 2019 में हुई, जब वह दूसरी बार यूरोप गईं। उन्होंने इसके साथ ही नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस में भी भ्रमण किया। इस दौरान एम्स्टर्डम के लिए रोम लक्जरी क्रूज यात्रा की। मौली ने 15 दिनों की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी का दौरा किया।

 'पहले यूनिवर्सिटी फिर किसान और अब देश जल रहा', 'काली' के पोस्टर पर विवाद के बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा 'पहले यूनिवर्सिटी फिर किसान और अब देश जल रहा', 'काली' के पोस्टर पर विवाद के बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा

किराने की दुकान से बचत से 10 वर्षों में 11 देशों की यात्रा
केरल के इरुम्पनम की निवासी मौली जॉय चित्रपुझा में एक मामूली किराने की दुकान चलाती हैं। उनकी उम्र 61 वर्ष हो चुकी है। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर अब तक करीब 10 लाख रुपए खर्च किए हैं। जिसमें अधिकांश हिस्सा दुकान से होने वाली आमदनी का है। उनकी दुकाना को इलाके में लुलु मॉल के नाम से जाना जाता है। ये दुकान 26 साल पहले मौली और उनके पति ने शुरू की थी। 18 साल पहले मौली के पति का निधन हो चुका है। मौली अब तक यूरोप समेत कुल 11 देशों की यात्रा कर चुकी हैं।

English summary
Woman earned lakhs from grocery shop in 10 years traveled to 11 countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X