क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रैफिक जाम में फंसी कार में पैदा हुई बेटी, सड़क पर झूम उठे पापा

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

सी ब्राइट (अमेरिका)। अमेरिका के खूबसूरत तट पर बसे शहर सी ब्राइट में शनिवार की शाम हजारों लोग बीच पर मस्ती कर रहे थे, उसी वक्त बीच के पास से होकर गुजरने वाले न्यू जरसी शोर हाईवे पर जाम में फंसी एक कार में बच्चे ने जन्म लिया। वाकई यह चौंकाने वाली घटना है, लेकिन उससे भी चौंकाने वाला वो मंजर था, जो बच्चे के पिता ने देखा। और जिसे देख कर बच्चे के पिता को कुछ मिनटों के लिये लगा कि उसकी पत्नी और बच्चा दोनों इस दुनिया में नहीं रहे।

हुआ यूं कि अमेरिका का ट्रेवर अबडुड अपनी पत्नी रोज़ को लेकर अस्पताल जा रहा था, तभी कार जाम में फंस गई। रोज़ प्रसव के दर्द से करहा रही और चिल्ला रही थी। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। गाड़ी का इंजन बंद था, तभी अचानक पत्नी की आवाज़ बंद हो गई। ट्रेवर ने पीछे की सीट पर देखा तो पत्नी बेहोश पड़ी थी। वह पीछे की सीट पर गया, तो देखा बच्चे का सिर बाहर आ चुका था।

पढ़ें- अजब-गजब खबरें

ट्रेवर के होश उड़ गये, उसने कार के बाहर हेल्प-हेल्प चिल्लाना शुरू कर दिया। उस वक्त वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। तमाम लोग जो थे, उनमें ज्यादातर युवतियां, जिन्हें प्रसव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

ईश्वर ने भेजा फरिश्ता

बीच क्लब से बाहर निकल रहीं दो महिलाएं शायद ईश्वर की भेजी गईं फरिश्ता थीं। ये महिलाएं थीं साराह वुड और लॉरेन कैमरर। साराह ट्रॉमा नर्स हैं और लॉरेन इमरजेंसी फर्स्ट एड स्क्वॉड की सदस्य। दोनों तुरंत कार तक पहुंचीं और मोर्चा संभाल लिया। थोड़ी ही देर में रोज़ ने कार में ही एक बेटी को जन्म दिया।

कार के बाहर खड़े ट्रेवर के आंसू तब खुशी में बदल गई, जब उसे बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। खुशी से झूम उठे ट्रेवर ने साराह और लॉरेन को गले लगा लिया। बाद में ट्रेवर ने मीडिया से कहा कि उसकी बेटी स्वस्थ्य है और लॉरेन और साराह की मदद को वो ता-उम्र याद रखेगा।

Comments
English summary
A baby girl got delivered in a car stuck in traffic jam. Incident happened on New Jersey shore highway in America. सी ब्राइट में शनिवार की शाम हजारों लोग बीच
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X