क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क्या मुझे अपने लवर के लिए पति को छोड़ देना चाहिए', AI से पूछा महिला ने जवाब, जानिए फिर क्या हुआ?

सारा नाम की एक 37 साल की महिला का छह महीने से अफेयर चल रहा था, जिसमें अपने रिश्ते को लेकर एआई ऐप ChatGPT से पूछा कि क्या मुझे अपने लवर के लिए पति को छोड़ देना चाहिए?

Google Oneindia News

AI ChatGPT

Woman Asked ChatGPT Artificial Intelligence: पिछले काफी वक्त से नई-नई टेक्नोलॉजी हमारे बीच दस्तक दे रही है, इसी में एक चीज है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जिसे AI कहा जाता है। AI की मदद से कई फील्ड में काम बहुत आसान हो गया है। ऐसे में अब इसकी लोगों के बीच लोकप्रियता और डिमांड दोनों की समय से साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसए (AI) से पूछा कि क्या उसे अपने लवर के लिए हसबैंड को छोड़ देना चाहिए?

 महिला ने ChatGPT से पूछा जवाब

महिला ने ChatGPT से पूछा जवाब

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए ChatGPT काफी चर्चाओं में है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाला यह एक चैटबॉट हैं, जो यूजर्स के सवालों का काफी हद तक सटीक आंसर देकर उनको विश्वास जीत लेने में सक्षम है, जिसके चलते लोग इसके दीवाना हो रहे हैं। ऐसे में एक महिला ने चैटजीपीटी (ChatGPT) से पूछा कि क्या उसे अपने प्रेमी के लिए पांच साल के पति को छोड़ देना चाहिए? एआई चैटबॉट से मिले रिएक्शन ने अब सबको हिला कर रखा दिया।

सारा का चल रहा था छह महीने से अफेयर

सारा का चल रहा था छह महीने से अफेयर

दरअसल, सारा नाम की एक 37 साल की महिला का छह महीने से अफेयर चल रहा था, सारा शादीशुदा लोगों के एक डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मिली थी। टेक सेक्टर में काम करने वाली सारा ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बेहतर ढंग से समझने में मदद के लिए चैटजीपीटी का यूज करना शुरू किया। बता दें कि ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस चैटबॉट है, जिसे सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स कविता, गीत, अपने ऑफिर वर्क और ईमेल जैसी चीजे लिखने के लिए इसका ज्यादा यूज करते हैं।

ChatGPT से पूछा कि क्या करना चाहिए?

ChatGPT से पूछा कि क्या करना चाहिए?

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने सारा की मैरिटल प्रॉब्लम उस प्वाइंट तक पहुंच गईं, जहां उसे यह डिसाइड करने की जरूरत थी कि क्या उसे यह सब ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए या फिर पांच साल के पति को अपने प्रेमी के लिए छोड़ देना चाहिए। सारा ने एआई ऐप ChatGPT से पूछा कि उसे अपनी "कहानी" में क्या करना चाहिए? महिलाने समझाया कि, "मैंने वास्तव में ऐप से मेरी मौजूदा कंडिशन के आधार पर एक कहानी लिखने के लिए कहा था, और कहानी में उस व्यक्ति को एक असफल विवाह में क्या करना चाहिए जब मैं अपनी लव रिलेशन के एक्साइटमेंट का अनुभव कर रही हूं।

'मुझे अपनी खुशी पहले रखनी चाहिए'

'मुझे अपनी खुशी पहले रखनी चाहिए'

सारा ने आगे बताया कि, "जो सबसे लुभाने वाला था, वो यह है कि इसने मेरी परेशानी को इतनी अच्छी तरह से उठाया और यहां तक कि मेरी अपनी खुशी पर भी विचार किया। कहानी के अंत ने मुझे बताया कि मुझे अपनी खुशी पहले रखनी चाहिए और अपने पति को छोड़ देना चाहिए, जो अब मैंने किया है।" सारा ने कहा, "इसने मुझे वो पुश दिया जिसकी मुझे छलांग लगाने और एक लंबे समय से चली आ रही रिश्ते को छोड़ने के लिए जरूरत थी।

कोर्ट में जज के सामने बहस करेंगे Robot ! गजब की AI तकनीकी, Smartphone से होगी ऑपरेटकोर्ट में जज के सामने बहस करेंगे Robot ! गजब की AI तकनीकी, Smartphone से होगी ऑपरेट

Recommended Video

महसूस करने वाले Robots | Robots Feel Human Emotion | वनइंडिया हिंदी | * News

Comments
English summary
woman asked AI ChatGPT answer for extramarital affair
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X