क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वजाइना की सर्जरी का क्यों बढ़ रहा है चलन?

 

  • वजाइना की कॉस्मेटिक सर्जरी करानेवालों में नौ साल तक की बच्चियां भी शामिल.
  • एनएचएस के मुताबिक ऐसी सर्जरी 18 साल से पहले नहीं करानी चाहिए.
  • 2015-16 के दौरान 18 साल से कम उम्र की 200 लड़कियों की सर्जरी की गई.
  • इसमें 150 लड़कियों की उम्र 15 साल से कम थी.

 

By जीन मैकेंज़ी - विक्टोरिया डर्बीशायर प्रोग्राम
Google Oneindia News
अन्ना
BBC
अन्ना

बीबीसी से विक्टोरिया डर्बीशायर शो में नौ साल तक की लड़कियों ने बताया कि वो अपने वजाइना की सर्जरी कराना चाहती हैं.

जानीमानी एडोलेसेंट गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. नाओमी क्राउच के अनुसार, उनके सामने आने वाले ऐसे मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और लड़कियों की उम्र नौ साल तक है.

पॉर्न स्टार लुक के लिए नाबालिगों की बढ़ती सर्जरी

जिन्होंने शुरू किया 'ब्राज़ीलियन वैक्स' का चलन

इस सर्जरी को लैबियाप्लास्टी कहा जाता है, जिसमें वजाइना के लिप्स को छोटा किया जाता है या उनका आकार बदला जाता है.

हालांकि ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा एनएचएस के मुताबिक ऐसी सर्जरी 18 साल से पहले नहीं करानी चाहिए.

एनचएस में 2015-16 के दौरान 18 साल से कम उम्र की 200 लड़कियों की लैबियाप्लास्टी की गई. इसमें 150 लड़कियों की उम्र 15 साल से कम थी.

गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ. नाओमी क्राउच
BBC
गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ. नाओमी क्राउच

हालांकि एनएचएस ने कहा है कि ये सर्जरी कॉस्मेटिक के तौर पर नहीं बल्कि क्लीनिकल वजह से की गई.

ब्रिटिश सोसायटी फ़ॉर पीडियाट्रिक एंड एडोलेसेंट गाइनोकोलॉजी की प्रमुख डॉ. क्राउच कहती हैं, "लड़कियां ये कहते हुए सर्जरी कराने की बात करती हैं कि मैं इससे नफ़रत करती हूं, मैं इसे हटाना चाहती हूं. अपने शरीर के सबसे नाज़ुक हिस्से के प्रति लड़कियों का ये रवैया बहुत चिंताजनक है."

अन्ना की कहानी

चौदह साल की उम्र में लैबियाप्लास्टी के बारे में सोचने वाली अन्ना (बदला हुआ नाम) ने बताया, "मुझे कहीं से पता चला कि ये बहुत साफ़-सफ़ाई वाला नहीं है और मैं इसे छोटा भी कराना चाहती थी."

अन्ना के अनुसार, "मेरे आसपास के लोग पॉर्न देखते थे और मुझे लगा कि इसे सुडौल होना चाहिए न कि चिपचिपा."

अन्ना
BBC
अन्ना

"मैंने सोचा कि हर कोई ऐसा ही दिखता होगा क्योंकि इससे पहले मैंने कोई नॉर्मल तस्वीर नहीं देखी थी. मैं सर्जरी के बारे में सोचने लगी और तब पता चला कि ऐसा चाहने वाली मैं अकेली नहीं थी और हो सकता है कि ये कोई बड़ी बात न हो."

हालांकि उन्होंने बाद में सर्जरी न कराने का फ़ैसला किया.

पॉर्नोग्राफ़ी और सोशल मीडिया

इसके पीछे वो पॉर्नोग्राफ़ी और सोशल मीडिया पर आने वाली लड़कियों की अविश्वसनीय तस्वीरों को ज़िम्मेदार मानती हैं.

वो कहती हैं, "इसको लेकर कोई शिक्षा नहीं है और इसे बहुत कम उम्र में ही शुरू कर देना चहिए और बताना चाहिए सभी में भिन्नताएं होती हैं, जैसे हम सभी का चेहरा अलग अलग होता है, वैसे ही अन्य हिस्से भी अलग अलग दिखते हैं."

डॉ डी ज़ूलुएट्टा
BBC
डॉ डी ज़ूलुएट्टा

पिछले कुछ सालों से डॉक्टर ऐसे मरीज़ों को ही सर्जरी की सलाह देते हैं जिन्हें दर्द या मानसिक तनाव की समस्या हो.

लेकिन डॉ. डी ज़ूलुएट्टा का कहना है कि लड़कियां इसके लिए लक्षण को बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं.

डी ज़ूलुएट्टा के अनुसार, लैबिया के आकार की समस्या को लेकर आने वाली लड़कियों की संख्या पिछले कुछ सालों में बढ़ी है.

वो कहती हैं, "मेरे पास 11,12, 13 साल तक की लड़कियां आती हैं जिन्हें लगता है कि उनके लैबिया का आकार ग़लत है और उन्हें इससे नफ़रत है."

"उनकी धारणा है कि इनर लिप्स को अदृश्य होना चाहिए, लेकिन हकीक़त है कि इसमें बहुत भिन्नता होती है और इसका बाहर निकला रहना सामान्य बात है."

सेंट आईवो स्कूल के स्टूडेंट
BBC
सेंट आईवो स्कूल के स्टूडेंट

ख़तना और लैबियाप्लास्टी

डॉ. क्राउच का मानना है कि ये सर्जरी उन्हीं लड़कियों पर की जाए जिन्हें दिक्कत है.

वो कहती हैं, "150 लड़कियों को एक जैसी समस्या होगी, इसपर भरोसा करना मुश्किल है, इसका मतलब है कि वो लैबियाप्लास्टी करना चाहती थीं."

उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं के ख़तना (एफ़एमजी) और लैबियाप्लास्टी में बहुत कुछ समानता है. एफ़एमजी ब्रिटेन में ग़ैरक़ानूनी है.

डॉ. क्राउच के अनुसार, "क़ानून के अनुसार, सांस्कृतिक कारणों से विकसित हो रहे शरीर पर ऐसी सर्जरी नहीं होनी चाहिए. लेकिन मौजूदा पश्चिमी कल्चर में छोटी लिप्स का चलन है. मैं इसे वैसा ही मानती हूं."

प्लास्टिक सर्जन माइल्स बेरी
BBC
प्लास्टिक सर्जन माइल्स बेरी

समर्थकों के तर्क

लैबियाप्लास्टी की अधिकांश सर्जरी प्राइवेट कॉस्मेटिक सर्जन करते हैं और इसे चलन बनाने की आलोचना होती रही है.

लेकिन प्लास्टिक सर्जन माइल्स बेरी ये कहते हुए इसका बचाव करते हैं कि इससे महिलाओं की ज़िंदगी सुधर सकती है.

उनके अनुसार, ये लोगों को बुनियादी तौर पर बदल सकता है, इससे महिलाओं में आत्मविश्वास लाया जा सकता है.

वो कहते हैं, "मैंने 16 से 21 साल की उम्र के बहुत से मरीज़ों को देखा है जिनका कोई दोस्त नहीं बना क्योंकि वो इसे लेकर बहुत चिंतित थीं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is the increase of Vaginal Surgery trend?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X