क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जब मीयरकैट के झुंड के बीच फंस गया किंग कोबरा सांप, देखिए कौन पड़ा किस पर भारी...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जंगल हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे जंग का मैदान बना रहता है। यहां जिंदगी की लड़ाई के लिए दो प्रजाति के बीच हर समय संघर्ष देखने को मिलता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक मीयरकैट का झुंड कोबरा सांप को घेरे खड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब एक दर्जन की संख्या में मीयरकैट, कोबरा सांप को घेरे खड़े हैं लेकिन फिर भी वह उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाते। उधर, मीयरकैट के घुंड से घिरा कोबरा भी हार नहीं मानता और पूरी ताकत के साथ लड़ता है।

भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने पोस्ट किया वीडियो

भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने पोस्ट किया वीडियो

दरअसल, भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मीयरकैट और कोबरा सांप के बीच संघर्ष का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 59 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 578 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो में धरती का सबसे खरनाक कोबरा सांप, मीयरकैट के झुंड से अपना बचाव करता नजर आ रहा है।

मीयरकैट के झुंड से अकेला भिड़ा किंग कोबरा

मीयरकैट के झुंड से अकेला भिड़ा किंग कोबरा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग एक दर्जन मीयरकैट के झुंड को एक कोबरा सांप दिखाई देता है। वह सांप को अपने जबड़े से पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी जान का भी खतरा होता है। इस बीच मीयरकैट के झुंड से घिरा सांप बिल्कुल नहीं घबराता और वह कई बार अपने फन से उनपर हमला करता है। सांप को काबू से बाहर देख अंत में मीयरकैट उसे जाने देते हैं।

नेवले के रिश्तेदार होते हैं मीयरकैट

नेवले के रिश्तेदार होते हैं मीयरकैट

बता दें कि वैसे तो मीयरकैट कैट बहुत शर्मीले जीव होते हैं लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए यह आक्रामक भी हो जाते हैं। इस जीव को मेर्कैट या मूंग के नाम से भी जाना जाता है। इनकी बड़ी आंखें, एक नुकीला थूथन, लंबे पैर, एक पतली टेपिंग पूंछ होती है, मीयरकैट की लंबाई 24-35 सेमी है, और वजन आमतौर पर 0.62 और 0.97 किलोग्राम के बीच होता है। मीयरकैट के करीबी रिश्तेदार नेवले होते हैं।

इस प्रजाति का है सांप

इस प्रजाति का है सांप

वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहे कोबरा सांप की प्रजाति सबसे खतरनाक सापों में से एक की है। इसे केप कोबरा, जिसे पीली कोबरा भी कहा जाता है। इस प्रजाति के सांप एक मध्यम आकार के होते हैं, बता दें कि कोबरा की अत्यधिक विषैली प्रजाति है जो दक्षिणी अफ्रीका में बायोमों की एक विस्तृत विविधता में रहती है। इस प्रजाति के कोबरा सांप सवाना, फैनबोस, बुशवेल्ड, रेगिस्तान और अर्ध-रेगिस्तानी क्षेत्र में पाए जाते हैं।

कमरे में निकले एक के बाद एक 45 कोबरा सांप

कमरे में निकले एक के बाद एक 45 कोबरा सांप

लहलादपुर पंचायत के वार्ड-11 के रहने वाले रघुवंश पंडित के घर एक या दो नहीं, बल्कि 45 कोबरा सांप निकले। कोबरा सांप निकलने से घर के सदस्य दहशत में आ गए और पड़ोसियों की खबर दी। फिर क्या था पड़ोसियों ने एक-एक कर सभी सांपों को मार डाला। रघुवंश पंडित घर के बेडरूम में उस वक्त कोबरा सांप निकला जब वह अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे। रघुवंश पंडित की आंखें खुली तो उनके होश उड़ गए।

कानूनन अपराध है सांपों को मारना

कानूनन अपराध है सांपों को मारना

हालांकि सांपों को मारना कानूनन अपराध है। गांववालों को चाहिए कि वन्यजीव से जुड़े लोगों को बुला कर सांप को निकाला जाए। दरअसल, बिहार में बाढ़ और बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिहार के कई हिस्सों से विषैला सांप निकलने की खबर ने भी लोगों को दहशत में डाल दिया है। हर जगह पानी भर जाने के से जीव-जंतु भी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को कोरोना नहीं, पॉजिटिव होने की खबरों का किया खंडन

Comments
English summary
When King Cobra snake got stuck in the flock of Meerkats see in VIDEO who was heavy on
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X