क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: केकड़े को निवाला बनाना चाहता था मगरमच्छ, खाते ही याद आ गई नानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक कहावत है कि 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं रखते', लेकिन ये पंक्तियां उस समय पलट जाती हैं जब मगरमच्छ पानी के बाहर होता है। ऐसी स्थिति में उसे छोटे से छोटा जीव भी अच्छा सबक सिखा सकता है। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मगरमच्छ के साथ हुआ, जब उसने जिंदा केकड़ा निगलने की कोशिश की। वीडियो में देखा जा सकता है कि केकड़े ने मरते-मरते भी मगरमच्छ को अच्छा सबक सिखा दिया।

केकड़े को खाना मगरमच्छ को पड़ा भारी

केकड़े को खाना मगरमच्छ को पड़ा भारी

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रेगिनाल्ड रॉयस्टन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ इंसानों को ही नहीं, मगरमच्छ को भी केकड़े को खाना भारी पड़ गया, जब मगरमच्छ ने केकड़े को जिंदा निगलने की कोशिश की तो वह भी असहनीय दर्द से तड़प गया।' रेगिनाल्ड रॉयस्टन द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मगरमच्छ का नाम होली

मगरमच्छ का नाम होली

वायरल हो रहा वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है। फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर के मुताबिक केकड़े को खाने कि कोशिश करते मगरमच्छ का नाम होली है। यहां देखा जा सकता है कि आराम कर रहे मगरमच्छ के बाईं ओर अचानक पेड़ से एक केकड़ा गिर जाता है। जैसे ही वह जमीन से टकराता है वैसे ही मगरमच्छ फुर्ती से उसे अपने जबड़े में दबोच लेता है। इस दौरान केकड़ा भी उसके जबड़े से खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है।

इंसानों को भी लगता है केकड़े से डर

इंसानों को भी लगता है केकड़े से डर

इस दौरान मगरमच्छ के गले में केकड़े का कांटा चुभा जाता है और वह उसे मुंह से निकाल देता है। हालांकि मगरमच्छ केकड़े को खाने का इरादा नहीं छोड़ता और अंत में उसे खा ही लेता है। वीडियो बना रहे लोगों भी उस दृष्य को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि केकड़े को खाना इंसानों को लिए भी आसान काम नहीं है, कई बार गले में केकड़े के कांटे फंसने से लोगों को अस्पताल तक जाना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रेगिनाल्ड रॉयस्टन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह समय-समय पर ऐसे वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उनके मगरमच्छ वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब तक इसे 100 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं पांच लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

यह भी पढ़ें: बीमारी से हुई मालकिन की मौत तो पालतू कुत्ता चौथी मंजिल से कूदा, दोनों का साथ-साथ अंतिम संस्कार

Comments
English summary
Watch viral video Crocodile in bad condition who trying to eat crab but
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X