क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: हाइवे से गुजर रही कार के ऊपर बैठ गया हाथी, मौत के मुंह से कैसे बाहर निकले यात्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम तौर पर हाथी को बेहद शांत जानवर माना जाता है, लेकिन अगर ये भड़क जाएं तो सोचिए क्या हाल करते हैं। कई बार हाथी के भड़कने और उनके उत्पात की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी सड़क से गुजर रही एक कार को घेर लेता है। यही नहीं हाथी पहले तो एक तरफ से इस कार के ऊपर चढ़ने और बैठने की कोशिश करता है, लेकिन जब सफल नहीं हो पाता तो कार के पिछले हिस्से से इस पर बैठने की कोशिश करता है। ये पूरी घटना उस समय होती है जब कार के अंदर यात्री भी मौजूद होते हैं, जानिए उन यात्रियों का क्या हुआ, देखिए वीडियो।

जब चलती कार चढ़ने की कोशिश करने लगा हाथी

जब चलती कार चढ़ने की कोशिश करने लगा हाथी

यात्रियों को ले जा रही कार के ऊपर हाथी के चढ़ने और बैठने का ये चौंकाने वाला मामला थाईलैंड के नेशनल पार्क का है। बैंकॉक पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, खाओ याई नेशनल पार्क में ये चौंकाने वाली घटना हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि कैसे एक हाथी सड़क से गुजर रही कार को रोकने के साथ ही इस पर चढ़ने की कोशिश करता है। हाथी की कोशिश इस कार पर बैठने की है। इसके लिए बाकायदा पहले वो एक तरफ से कार पर चढ़ना चाहता है फिर पीछे की ओर से पूरा कार के ऊपर बैठ जाता है।

थाईलैंड के नेशनल पार्क की है घटना

थाईलैंड के नेशनल पार्क की है घटना

इस पूरी घटना के दौरान कार वहीं पर रूकी हुई नजर आ रही है और हाथी अपने तरीके से इस कार की सवारी में जुटा हुआ है। इस दौरान कुछ लोग दूर से इस कार पर हाथी के चढ़ने की घटना का वीडियो बनाते हैं। इस दौरान नजर आता है कि कार के पीछे हिस्से में बने बोनट पर हाथी बाकायदा चढ़ चुका होता है। जिसकी वजह से गाड़ी की पिछला हिस्सा थोड़ा डैमेज भी होता है।

35 साल के हाथी ने यूं बनाया कार को शिकार

35 साल के हाथी ने यूं बनाया कार को शिकार

हालांकि, हाथी के इस रवैये के दौरान कार का ड्राइवर बेहद घबराया हुआ नजर आता है। पहले तो वो चुपचाप कार खड़ी करके इसमें बैठा रहता है लेकिन जैसे ही हाथी पीछे से कार के बोनट पर चढ़ने की कोशिश करता है तो डर के मारे वो गाड़ी तेज स्पीड से भगा लेता है। उसके इस कदम की वजह से उसकी और इसमें बैठे यात्रियों की जान बच जाती है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्राइवर की सूझ-बूझ से कैसे बची यात्रियों की जान, देखिए VIDEO

बताया जा रहा कि जिस हाथी ने इस कार को अपना शिकार बनाया वो 35 साल का है, जिसका नाम ड्यूए है, जो कि नेशनल पार्क की सड़क पर चल रहा था, इसी दौरान कार आई तो वो ऊपर बैठने की कोशिश करने लगा। जैसे ही हाथी अपना पूरा वजन कार पर रखा तो ड्राइवर ने खतरा देख कार को तेज रफ्तार से वहां से भगा लिया। बाद में ये देखने को मिला कि हाथी के चढ़ने से कार के पीछे की विंडशील्ड टूटी हुई थी और कार का पिछला हिस्सा भी दबा हुआ था। फिलहाल कार ड्राइवर और यात्री सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें:- अपने साथी को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गए दर्जनों बंदर, फिर क्या हुआ देखिए VIDEO

Comments
English summary
Viral Video: Elephant Sits On Car How Narrow Escape For Tourists Inside.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X