क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मटन चाहिए या मैं?' छिपकर नॉनवेज खाती थी पत्नी, अब शाकाहारी पति ने दी आखिरी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पति-पत्‍नी का रिश्‍ता खाने के एक शौक की वजह से खटाई में आ जाए तो क्‍या ही कहना..। ऐसा बहुत होता है जब पत्‍नी के हाथ से बना खाना पति को अच्‍छा न लगे और वह उसे ताने मारे। लेकिन आपने यह नहीं सुना होगा कि पत्‍नी के खाने पर पति को न केवल ऐतराज हो, बल्कि प‍त्‍नी को वह अल्‍टीमेटम भी दे डाले कि "मुझे चुनो या अपनी पसंद का खाओ!" सोशल मीडिया पर अभी ऐसा ही मामला यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इसमें कुछ लोग पति का पक्ष ले रहे हैं तो कुछ महिला का।

शाकाहारी लड़के से हुई थी मांसाहारी लड़की की शादी

शाकाहारी लड़के से हुई थी मांसाहारी लड़की की शादी

दरअसल, टि्वटर, फेसबुक और वॉट्सएप पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। एक शख्‍स के हवाले से लिखा गया है, ''मैं शुद्ध शाकाहारी हूं...और जिस लड़की से मैंने शादी की, बाइकास्‍ट वो भी शाकाहारी थी। मगर वह मटन खाती थी, यह बात बाद में मुझे पता चली। वह बहुत सुंदर थी, उसे भी मैं पसंद आया। तब मैं उससे इस शर्त पर शादी करने के लिए तैयार हो गया कि वह फिर कभी भी मटन नहीं खाएगी। तो मुझसे शादी करके उसने मटन छोड़ने का वादा किया था।''

शादी इस शर्त पर हुई कि वो मटन खाना छोड़ देगी

शादी इस शर्त पर हुई कि वो मटन खाना छोड़ देगी

पति ने आगे बताया, ''मुझे लगता था कि हमारी शादी के बाद वो मांसाहारी नहीं रही। मैं सोचता था कि अब वह मटन नहीं खाती होगी। लेकिन मुझे हाल ही में पता चला कि वह 'चोरी छिपे' अब भी मटन खाती है। जैसा वादा उसने मुझसे किया था, उस वादे के मुताबिक उसने अपनी आदत नहीं बदली है। इससे मेरा माथा ठनकने लगा।'

अब पति कह रहा- 'प्यार चाहिए या मटन चाहिए'

अब पति कह रहा- 'प्यार चाहिए या मटन चाहिए'

पति ने कहा, ''उसके मटन खाने को लेकर मैंने सवाल किए तो वो कहने लगी कि उसे मटन बहुत पसंद है और वह उसके बिना नहीं रह सकती है।' पति ने आगे बताया कि, भाई लोगों...मेरी पत्नी को घर के बाहर मीट खाने में मजा आता है। हालांकि, हमारी शादी के बंधन में बंधने से पहले उसने इसे छोड़ने का वादा किया था। मगर, वह मीट खाना नहीं छोड़ी। अब मैंने पत्‍नी को कह दिया है कि, 'तय कर लो तुम्‍हें क्‍या चाहिए.. मटन या फिर मैं।'

पति को यह भी डर भी सता रहा पत्‍नी से

पति का कहना है कि, 'मैंने उसे मटन या मुझमें से एक चुनने की बात कह दी.. लेकिन मुझे डर है कि वह मटन खाना नहीं छोड़ेगी। तो मेरी या मटन की बात होगी तो मेरे बजाए वो मटन को चुन सकती है।'

कुछ लोग बोले- बातचीत से सॉल्यूशन निकालें

कुछ लोग बोले- बातचीत से सॉल्यूशन निकालें

वहीं, सोशल मीडिया में अखबार की कटिंग वायरल होने पर पति-प‍त्‍नी के इस मसले पर लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। कुछ लोगों ने पत्‍नी का पक्ष लेते हुए कमेंट किया- "जो शख्‍स अपनी पत्‍नी के खाने का अधिकार छीने, उससे साथ रहना ही क्‍यों। छोड़ दो उसे!"
वहीं, कुछ महिलाओं ने कमेंट किए- "दोनों एक दूजे के लिए मटन पर क्‍यों मरें मिटें। बातचीत से सॉल्यूशन निकालें।"

आदमी आते-जाते रहते हैं, मीट परमानेंट है

आदमी आते-जाते रहते हैं, मीट परमानेंट है

इसी तरह एक शख्स ने कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "आदमी तो आते-जाते रहते हैं... मीट परमानेंट है।"
वहीं, एक ने लिखा हर किसी की अपनी चॉइस है कि वो क्‍या खाना पसंद करती है या करता है, भला इस पर कोई कैसे दूसरे को रोक सकता है।"

'वादे से क्‍यों मुकर गई वो, वादा निभाती'

एक लड़के ने उक्‍त महिला के पति का लेते हुए लिखा, ''इसमें पत्‍नी की गलती है..भई जब शादी हुई थी तो लड़की ने कह दिया था कि वो कभी- मटन नहीं खाएगी। उसके बाद वो क्‍यों छुप-छुपकर खाती थी। उसे अपना वादा निभाना चाहिए था। वादे से क्‍यों मुकरी।'

VIDEO: जेसीबी वाला भूल गया कि उसे शादी का काम मिला है, अब दूल्हा-दुल्हन जिंदगीभर नहीं भूलेंगेVIDEO: जेसीबी वाला भूल गया कि उसे शादी का काम मिला है, अब दूल्हा-दुल्हन जिंदगीभर नहीं भूलेंगे

ऐसे पति भी होते हैं..? छोड़ दो

वहीं पत्‍नी का पक्ष लेते हुए एक शख्‍स ने लिखा, ''कैसा पति है? भला पत्‍नी के खाने पर उसे अल्‍टीमेटम दे रहा है। महिला को कहूंगा कि उसे छोड़ दे और अपनी पसंद का खाए। खूब मटन खाए।''

Comments
English summary
Vegetarian husband asks nonvegetarian wife to choose ‘Mutton or Me’, know people reactions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X