क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

45 मिनट तक मृत रहने के बाद अचानक जिंदा हो गई महिला, अस्पताल में डॉक्टर भी रह गए हैरान

45 मिनट तक मृत रहने के बाद अचानक जिंदा हो गई महिला, अस्पताल में डॉक्टर भी रह गए हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 सितंबर: हमने सबने सुना है कि चमत्कार होते हैं, लेकिन बहुत से कम लोग ऐसे हैं, जिन्होंने चमत्कार होते हुए देखा है। पर अमेरिका के मैरीलैंड अस्पताल में एक ऐसी चमत्कारी घटना हुई, जिसको देख कर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। जी हां, अमेरिका के मैरीलैंड अस्पताल में एक महिला को हार्ट अटैक आया। डॉक्टर्स ने महिला को मृत बता दिया लेकिन उसके 45 मिनट बाद महिला जिंदा हो गई। इस घटना को देख पूरा अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया। ये कोई फिल्म की स्टोरी नहीं है बल्कि अमेरिकी महिला कैथी पेटन की रियल लाइफ स्टोरी है।

बेटी को हो रहा था लेबर पेन और मां को आया हार्ट अटैक

बेटी को हो रहा था लेबर पेन और मां को आया हार्ट अटैक

असल में कैथी पेटन अपनी प्रेग्नेंट बेटी को देखने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। जब कैथी पैटन गोल्फ खेल रही थी जब उसे अपनी बेटी स्टेसी का फोन आया कि उसे लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) हो रहा है। बेटी को बीते 39 घंटों से लेबर पेन हो रहा था। कैथी पेटन आनन-फानन में अपनी बेटी को देखने के लिए ग्रेटर बेल्टीमोर मेडिकल सेंटर अस्पताल पहुंची। लेकिन दुर्भाग्य से जब वह पहुंची तो उन्हें उसी वक्त हार्ट अटैक आ गया।

45 मिनट क्लिनिकल डेथ रहीं महिला

45 मिनट क्लिनिकल डेथ रहीं महिला

जैसे ही कैथी पेटन को हार्ट अटैक डॉक्टर्स ने फौरन उन्हें सीपीआर दिया। डॉक्टर्स ने देखा कि लेकिन कैथी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही हैं। जांच करने के बाद डॉक्टर को पता चला कि कैथी की नब्ज थम चुकी है और रक्त का संचार और ऑक्सीजन उनके मस्तिष्क तक नहीं पहुंच रहा है। ग्रेटर बाल्टीमोर मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने 22 जुलाई को कैथी पेटन को वापस जीवन में लाने के लिए बेताब प्रयास किए। लेकिन रिजल्ट नहीं मिला। जिसके बाद डॉक्टरों ने कैथी पेटन को क्लिनिकल डेथ घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि कैथी पेटन चिकित्सकीय रूप से मृत हैं।

45 मिनट बाद अचानक जिंदा हो गई महिला

45 मिनट बाद अचानक जिंदा हो गई महिला

45 मिनट तक कैथी के मस्तिष्क में कोई नाड़ी या ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी, इस दौरान कैथी की बेटी स्टेसी का आपातकालीन वार्ड में बेबी डिलीवरी के लिए ले जाया गया था। 45 मिनट तक क्लिनिकल डेथ अवस्था में रहने के बाद कैथी पेटन अचानक जिंदा हो गईं। ये देखकर डॉक्टर हैरान हो गए थे। कैथी की भी डॉक्टर्स ने जांच की और वो ठीक होने लगी। डॉक्टरों का कहना है कि ये एक चमत्कार से कम नहीं था।

महिला ने कहा- भगवान ने दूसरा मौक दिया है

महिला ने कहा- भगवान ने दूसरा मौक दिया है

कैथी पेटन को लगभग एक घंटे की सीपीआर के बाद आखिरकार जिंदा हुईं। कैथी पेटन ने कहा, यह एक चमत्कार था कि डॉक्टरों की टीम ने मुझे दोबारा जिंदा किया है। मिरर से बात करते हुए कैथी पेटन ने कहा, "मुझे एक और मौका देने के लिए मैं भगवान की आभारी हूं। ये जिंदगी का दूसरा चांस था। अब मैं रोज एक अच्छी इंसान बनने की ओर कदम बढ़ाने वाली हूं। मैं हर पल भगवान की आभारी रहूंगी। वापस आना जीवन का दूसरा शॉट है, और यह भयानक है।"

ये भी पढ़ें- बालों में रबरबैंड की जगह सांप बांधकर शॉपिंग करने गई ये लड़की, वीडियो देख उड़ जाएंगे होशये भी पढ़ें- बालों में रबरबैंड की जगह सांप बांधकर शॉपिंग करने गई ये लड़की, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

महिला के ठीक होने के बाद उसकी बेटी ने दिया बच्चे को जन्म

महिला के ठीक होने के बाद उसकी बेटी ने दिया बच्चे को जन्म

कैथी पेटन के जिंदा होने के कुछ समय बाद उनकी स्टेसी ने बच्चे एलोरा को जन्म दिया। स्टेसी ने कहा, यह नियति थी कि उसकी मां वहां रहने वाली थी। यह सिर्फ सौभाग्य था कि मेरी मां को मेरे बच्चे को देखने के लिए जिंदा रहना था। आखिरकार एलोरा की वजह से ही मेरी मां यहां हैं और सही समय पर सही जगह पर हुई हैं। वह वास्तव में एक चलने वाला चमत्कार है।"

Comments
English summary
US Woman Clinically Dead for 45 Minutes brought back to life just before daughter gives birth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X