क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Viral Video: इन दोनों की वजह से 30 मिनट तक ट्रैफिक रहा जाम, जानिए बीच सड़क पर क्या हो रहा था?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 अगस्त: सोशल मीडिया पर दो जंगली गोह यानी मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizards) की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक दूसरे को पकड़े हुए हैं। दोनों गोह ने अपने हाथों से आपस में जकड़ा हुआ है, जिसको देखकर वहां मौजूद ट्रैफिक लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानिए बीच सड़क पर यह जंगली गोह आखिर कर क्या रहे हैं?

दो मॉनिटर लिजर्ड का वीडियो वायरल

दो मॉनिटर लिजर्ड का वीडियो वायरल

पहली बार देखने में यह वीडियो दो मॉनिटर लिजर्ड के गले लगने और प्यार करने का लगेगा, लेकिन हकीकत कुछ और है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच सड़क पर दंगल खेला गया था। वीडिया थाईलैंड का है, जहां से ऐसे सरीसृप की घटना आम है। यहां काफी संख्या में गोह पाए जाते हैं, जिनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तैरते हैं।

सड़क पर 30 मिनट तक लड़ते रहे!

सड़क पर 30 मिनट तक लड़ते रहे!

जानवर हो या फिर इंसान सब के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती है। अपने क्षेत्र को लेकर अक्सर जानवर हिंसक हो जाते हैं, जिसका ताजा नजारा थाइलैंड में दिखने को मिला, जहां दो गोह यानी मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizards) जिसे जहरीली छिपकली के रूप में जाना जाता है। वो बीच सड़क पर 30 मिनट तक लड़ते रहे! जिसके चलते काफी देर तक रोड जाम रहा और लोग तमाशबीन बनकर इस जंग हो देखते रहे। इस घटना को वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर रोमांचित हो रहे हैं।

30 मिनट तक रोड पर ट्रैफिक रोक कर लड़ते रहे

30 मिनट तक रोड पर ट्रैफिक रोक कर लड़ते रहे

वीडियो में दो मॉनिटर लिजर्ड एक-दूसरे को पकड़े हुए, दोनों एक दूसरे का सहारा लेकर खड़े हैं और ऐसा लग रहा है जैसे प्यार से आपस में गले लगे हुए हैं, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, ये वैसा बिल्कुल नहीं है वास्तव में सरीसृप अपने क्षेत्र को लेकर लड़ रहे हैं। NowThis की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों सड़क के ठीक बीच से अपनी जंग को कहीं और ले जाने से पहले लगभग 30 मिनट तक रोड पर ट्रैफिक रोक कर लड़ते रहे।

 8 लाख से ज्यादा मिल चुके व्यूज

8 लाख से ज्यादा मिल चुके व्यूज

न्यूज़फ्लेयर के जरिए ड्राइवर कोट थानाटपन ने बताया कि मुझे उनसे बचने के लिए एडजस्ट करना पड़ा। मैंने सोचा कि वे पहले बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड थे, लेकिन फिर किसी ने कहा कि वे वास्तव में लड़ रहे थे। इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस देखकर रोमांचित हो रहे हैं। आप भी देखिए सड़क पर दंगल का यह वीडियो (खबर के अंत में)

आपने देखा यह दुर्लभ जंगली जानवर? चीन में उड़ी इससे कोरोना फैलने की अफवाह, खाता है चींटियांआपने देखा यह दुर्लभ जंगली जानवर? चीन में उड़ी इससे कोरोना फैलने की अफवाह, खाता है चींटियां

Comments
English summary
Two wild monitor lizards battle for territory in Thailand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X