क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG: ब्राजील में दिखी 'कछुओं की Tsunami', 92 हजार टर्टल्स का दुलर्भ वीडियो आया सामने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Turtle tsunami: ब्राजील (Brazil) में एक नदी के किनारे हजारों की संख्या में कछुओं की फौज का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। इसी वीडियो को देखकर लोग इसे कछुओं की सुनामी बता रहे हैं। एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में कछुओं का वीडियो ब्राजील के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी ने जारी किया है। ब्राजील में एक साथ 92 हजार से अधिक कछुओं की 'फौज' देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

प्यूर्स नदी के किनारे 92 हजार से अधिक कछुए पैदा हुए

प्यूर्स नदी के किनारे 92 हजार से अधिक कछुए पैदा हुए

ब्राजील में प्यूर्स नदी के किनारे 92 हजार से अधिक कछुए पैदा हुए। इस वीडियो को वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी (WCS) ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी कछुए अमेजन नदी की सहायक प्यूर्स नदी के किनारे एक संरक्षित क्षेत्र में इकट्ठा हुए हैं। वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी का कहना है कि एक दिन में 71 हजार कुछए यहां एक साथ आए थे, जबकि, 21,000 हजार कछुए कुछ समय बाद यहां पहुंचे थे।

दुर्लभ वीडियो देख लोग हुए हैरान

दुर्लभ वीडियो देख लोग हुए हैरान

वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी ने बताया कि इस इलाके में साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स हर साल प्रजनन के लिए आते हैं। अंडों से बाहर निकलने में इन्हें महीनों का समय लगता है। जिसके बाद से ये रेतीले बालू के किनारों से निकलकर नदी की तरफ बढ़ते हैं। सोसाइटी का कहना है कि यह सिलसिला भी कई दिनों तक चलता रहता है। हजारों की संख्या में हर दिन कछुए अंडों से बाहर झुडों में नदी की ओर बढ़ते हैं, जो दिखने में बेहद की खूबसूरत लगता है। सोसाइटी के सदस्य मादा कछुओं की देखभाल करते हैं।

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO

वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी की एक्वाटिक टर्टल एक्सपर्ट कैमिला फेरारा कहती हैं, इन विशालकाय कछुओं का अंडों से निकलना और नदी तक पहुंचना यादगार क्षण होता है। इन कछुओं की प्रजाति को बचाने के लिए काफी मेहनत की जा रही है। बता दें कि साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स की आबादी मांस और अंडे की तस्करी से बुरी तरह प्रभावित हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

VIDEO: मगरमच्छ की पूंछ के पास पड़ी गोल्फ बॉल लेने गया शख्स फिर जो हुआ....VIDEO: मगरमच्छ की पूंछ के पास पड़ी गोल्फ बॉल लेने गया शख्स फिर जो हुआ....

Comments
English summary
Over 92,000 river turtles hatch on Brazilian beach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X