क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमाल का है ये कुत्ता, गल्ले पर बैठकर अकेले ही चलाता है पूरी दुकान, लगाया हुआ है एक खास बोर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने मालिक के इशारे पर गेंद या अन्य सामान उठाने वाले कुत्ते आपने कई बार देखें होंगे। दरअसल कुत्ते होते ही इतने समझदार हैं। लेकिन अगर हम कहें कि एक कुत्ता पुरी दुकान चलाता और संभालता है तो थोड़ा ज्यादा हो जाएगा। ऐसे में आपको जानकर अचंभा होगा कि ये सच है। ये किस्सा जापान का है जहां सचमुच पूरी एक दुकान खुद चलाता है। ये स्वीट पटैटो यानी शकरकंद की दुकान है। केन कुन नाम के इस कुत्ते की दुकान पर ग्राहक भी खूब आते हैं और कमाई भी खूब होती है। समय से वह दुकान बंद कर चला जाता है तो उसका मालिक उसे घुमाने ले जाता है।

'मैं एक डॉग हूं, आपको खुल्ले नहीं दे सकता'

'मैं एक डॉग हूं, आपको खुल्ले नहीं दे सकता'

शकरकंदी खरीदने वाले आकर केन कुन के गल्ले में पैसे डालते हैं, शकरकंद उठाते हैं और चल पड़ते हैं। वहीं दुकान के बाहर साफ शब्दों में लिखा है- क्योंकि मैं एक डॉग हूं मैं आपको खुल्ले पैसे नहीं दे सकता। दुकान पर खड़े ग्राहकों की राह तकते 3 साल की केन कुन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसकेअलावा उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। केन कुन के गले में पीले रंग का पट्टा है।

दो पैरों पर इंसानों सा खड़ा, ताकता है ग्राहकों की राह

केन कुन की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वह स्टाल के पीछे दो पैरों पर बिलकुल किसी इंसान की तरह खड़ा है और दोनों ओर ग्राहकों की राह ताक रहा है। कई लोगों को जिन्हें शकरकंद नहीं भी खरीदनी हो वे केन कुन की समझदारी भांपने के लिए ऐसा करते हैं इससे दुकान पर अधिक बिक्री होती है।

माउथ ऑर्गन बजाती है हथनी

जानवरों द्वारा इंसानों जैसे हरकतें करने के मामले पहले भी आते रहे हैं। हाल ही में तमिलनाडु के थेकमपट्टी इलाके से एक हथनी का वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी सूंड से माउथ ऑर्गन बजाकर बेहद संगीतमयी सुर निकालती है। दरअसल सूंड से माउथ ऑर्गन बजाने वाली हाथिनी का ना लक्ष्मी है। लक्ष्मी थेक्कमपट्टी में एक कायाकल्प शिविर में हैं। जहां पर हर साल तमिलनाडु और पुदुचेरी के मंदिरों से हाथियों को लाया जाता है।

यह भी पढ़ें- बंदर ने दो साल के मासूम को किया 'किडनैप' और बीच सड़क करने लगा मस्ती, देखिए वीडियो

Comments
English summary
this dog handles the whole shop, earn money by selling sweet potato
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X