Video: देश में पहली बार JCB से चोरी! बदमाश बुलडोजर से उखाड़ ले गए 27 लाख रुपए से भरा ATM
मुंबई, 25 अप्रैल: पूरे देश में इन दिनों जेसीबी मशीन यानी बुलडोजर की गूंज सुनाई दे रही है। इस बीच महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने एटीएम मशीन को उखाड़ने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। क्या है पूरा मामला पढ़िए...

देश में पहली बार JCB से चोरी!
वैसे तो चोरी को अंजाम देने के लिए चोर दबे पांव आकर माल साफ कर ले जाते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के सांगली में बेखौफ चोरों ने धड़ल्ले से बुलडोजर की मदद से एटीएम मशीन उखाड़ डाली। वारदात शनिवार देर रात के करीब उस वक्त हुई जब सांगली के मिराज इलाके में एक एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन चोरी हो गई। इस घटना को संभवत यह देश का पहला मामला माना जा रहा है।

एक्सिस बैंक का एटीएम चुराया
वारदात को कैद करने वाले सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम में घुसता है और फिर अचानक बाहर जाता दिख रहा है। इसके बाद एक जेसीबी मशीन एटीएम का शीशा तोड़ती हुई अंदर दाखिल होती है। वहीं जेसीबी की मदद से एटीएम मशीन चोरी हो गई। मिराज ग्रामीण थाने के इंचार्ज ने बताया कि 22-23 अप्रैल की दरमियानी रात चोरी हुई एटीएम मशीन एक्सिस बैंक की है।

एटीएम में थे 27 लाख रुपए कैश
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले एक पेट्रोल पंप से जेसीबी चोरी हुई और फिर उसका इस्तेमाल एटीएम मशीन को चुराने के लिए किया गया। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "पेट्रोल पंप से एक जेसीबी चोरी हो गई और फिर बदमाशों ने एटीएम मशीन चोरी करने के लिए इस जेसीबी का इस्तेमाल किया। हमें चोरी हुई जेसीबी मिली और एटीएम मशीन भी। एटीएम में 27 लाख रुपए कैश थे।"

चोरी की जेसीबी से एटीएम उखाड़ा
वहीं पुलिस जांच के बारे में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उस साइट का दौरा कर चुके हैं, जहां एटीएम चोरी हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जहां से जेसीबी चोरी हुई थी। हम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। और उपलब्ध जानकारी के आधार पर हमने जांच के लिए दो टीमें बनाई हैं। जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
While in other states JCB bulldozers are used to remove illegal enroachments of rioters.
In Maharashtra's Sangli, JCB bulldozer was used to loot a ATM machine in
Such is the fearlessness of goons. pic.twitter.com/XSmBbv7Qnr
— #DextrousNinja🇮🇳 (@DextrousNinja) April 24, 2022
जेसीबी पर बैठे बोरिस जॉनसन की फोटो पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने दिया नया नाम- काका बुल्डोजर