क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 चीजें जो तोड़-मरोड़ देती हैं आपको सपनों को

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

सोते वक्‍त जब आप किसी सुंदर सपने में खोये हुए होते हैं, और कोई आपको जगा देता है, तो आपको गुस्‍सा जरूर आता होगा। गुस्‍सा इसलिये क्‍योंकि आपका सुंदर सपना टूट जाता है। कोई ऐसा काम जो होने वाला था, वो होते-होते रुक जाता है। गुस्‍सा इसलिये क्‍योंकि आप उस सपने में खो जाना चाहते हैं, या फिर उस सपने को हकीकत की तरह जीना चाहते हैं...

किसी ने आपको जगा दिया, तब तो आपको गुस्‍सा आ गया, लेकिन क्‍या आपको मालूम है, कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जो कब आपका सपना तोड़कर चली जाती हैं, आपको पता तक नहीं चलता। इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर स्‍टडी इन ड्रीम्‍स के सदस्‍य लॉरी लोवेनबर्ग ने हाल ही में एक रिसर्च रिपोर्ट सार्वजनिक की। रिपोर्ट में 10 ऐसी चीजों का जिक्र किया गया, जो स्‍वप्‍न पर प्रभाव डालती हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि ये चीजें आपके सपने को तोड़-मरोड़ देती हैं। तो आइये एक-एक कर स्‍लाइडर पर क्लिक करते हैं और देखते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो यह तय करती हैं कि हमें मीठे सपने आयेंगे या डरावने, या फिर कोई ऐसा सपना जिसे सोच कर भी रूह कांप उठे।

सपने में देखी लड़की तो यहां क्लिक करें

सुगंद या दुर्गंध

सुगंद या दुर्गंध

सोते वक्‍त यदि आपके आस-पास कोई अच्‍छी सुगंध या दुर्गंध आती है, तो उसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है और आपकी आंखों की पुतलियां चलने लगती हैं। फिर चाहे आप अपने सपने के प्राइम टाइम में भी होंगे, तब वो सपना टूट जायेगा और आप दूसरा सपना देखने लगेंगे। या फिर आपकी आंख भी खुल सकती है, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है। खास बात यह है कि सुगंध आने पर अच्‍छे सपने आते हैं, दुर्गंध आने पर बुरे।

अलार्म क्‍लॉक

अलार्म क्‍लॉक

अगर आप रात को अलार्म क्‍लॉक लगाकर सोये हैं, तो भले ही वो अलार्म बजे या नहीं, लेकिन आपके सपने पर उसका प्रभाव जरूर पड़ेगा। अलार्म बज गया, जो जाहिर सी बात है, आप जाग जायेंगे, लेकिन अगर नहीं बजा तो आपका दिमाग बार-बार आपसे यह कहता रहेगा, टाइम होने वाला है, कब उठोगे। अगर आपने किसी बेहद जरूरी काम को ध्‍यान में रखते हुए अलार्म लगाया है, तो वो बात आपके सपने में बार-बार परेशान करती रहेगी।

सोने की पोजीशन

सोने की पोजीशन

यदि आप सोते वक्‍त अपनी पोजीशन बदलते हैं, या फिर करवट लेते हैं, तब भी आपका स्‍वप्‍न बदल जाता है। ऐसे में कई बाप आपको पता ही नहीं चलता है कि आप सपने में क्‍या देख रहे थे।

खुशी या गम

खुशी या गम

आप खुश हैं या कोई गम आपको सता रहा है, यह भी आपके सपनों को प्रभावित करता है। यदि आप किसी बात को लेकर बेहद खुश हैं, तो आपको सकारात्‍मक स्‍वप्‍न आने की संभावना ज्‍यादा होगी, जबकि दु:ख के वक्‍त नकारात्‍मक सपने ज्‍यादा आते हैं।

सिगरेट, शराब, चाय, कॉफी, छोड़ना

सिगरेट, शराब, चाय, कॉफी, छोड़ना

यदि आप सिगरेट, शराब, चाय, कॉफी, आईस्‍क्रीम, नॉनवेज, आदि कोई भी चीज जब छोड़ते हैं, तब आपको उस चीज के सपने जरूर आते हैं, जो आपने छोड़ी होती है।

ब्रेक-अप या झगड़ा होना

ब्रेक-अप या झगड़ा होना

यदि आपका किसी से ब्रेक-अप हो जाता है, तब भी उसका असर आपके सपनों पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में वही व्‍यक्ति आपको सपने में दिखाई देता है, जिससे आपका ब्रेकअप या झगड़ा हुआ है।

दक्षिण दिशा में पैर करके सोना

दक्षिण दिशा में पैर करके सोना

यदि सोते वक्‍त आपके पैर दक्षिण की ओर और सिर उत्‍तर की ओर है, तो निश्चित तौर पर आपको बुरे सपने आयेंगे। और तो और आप रात भर बेचैनी महसूस करेंगे।

सीने पर हाथ रखकर सोना

सीने पर हाथ रखकर सोना

यदि आप सीने पर हाथ रखकर सोते हैं, तो आपको निश्चित तौर पर बुरे सपने आयेंगे। ऐसा इसलिये होता है, क्‍योंकि सीने पर निरंतर हाथ रखे रहने से सीना गर्म हो जाता है और उसका असर हृदय पर पड़ता है।

भूख, प्‍यास

भूख, प्‍यास

यदि आप भूखे या प्‍यासे सोये हैं, तो आपको ऐसे सपने आयेंगे, जिसमें आप भूख या प्‍यास से तड़प रहे होंगे और आपको न तो खाना मिल पा रहा होगा और न ही पानी।

 मूत्र

मूत्र

सोते वक्‍त यदि यूरीन यानी मूत्र का प्रेशर बन गया है, तो अक्‍सर आप सपने में मूत्र विसर्जन की जगह खोजेंगे और उपयुक्‍त जगह आपको मिलेगी नहीं। इस वजह से आप परेशान होते जायेंगे। जब प्रेशर जरूरत से ज्‍यादा हो जायेगा, तब आपकी आंख खुज जायेगी।

Comments
English summary
Have you ever think about why you forget you dreams. Actually there are six major things which influence your dreams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X