क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ना पीरियड मिस हुआ, ना बेबी बंप निकला, कोमा में दिया बच्ची को जन्म

Google Oneindia News

लंदन। इंग्लैंड के ग्रेट मैंचैस्टर में रहने वाली एक 17 साल की स्टूडेंट की प्रेग्नेंसी ने दुनिया को लोगों को हैरान कर दिया है। लड़की के ना तो पीरियड मिस हुए और ना ही उसके बेबी बंप निकला। लेकिन सिरदर्द चलते कोमा गई लड़की ने एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया है। ओल्डहैम में रहने वाली एबोनी स्टीवेन्सन को पता ही नहीं था किस वह पिछले 9 महीने से गर्भवती है। इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। इसके पीछे की वजह यूटेरस डाइडेलफिस नाम की मेडिकल कंडीशन है।

4 दिन बाद पता चला कि वो मां बन गई है

4 दिन बाद पता चला कि वो मां बन गई है

कॉलेज स्टूडेंट 17 साल की एबोनी स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही है। 2 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर जब वह हॉस्पिटल पहुंचीं थी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वह कोमा में चली गई। जब 6 दिसंबर को कोमा से लौटीं तो पता चला कि उसे एक बेटी पैदा हुई है। एबोनी जब कोमा में चली गई तो डॉक्टरों को जांच में पता चला कि, वह गर्भवती है। जिसके बाद लड़की के घर वाले भी दंग रहे गए।

यूटेरस डाइडेलफिस नाम की मेडिकल कंडीशन के कारण हुआ ऐसा

यूटेरस डाइडेलफिस नाम की मेडिकल कंडीशन के कारण हुआ ऐसा

एबोनी का ना तो बेबी बंप नजर आ रहा था और ना ही उसके पीरियड्स मिस हुए थे। जिसके चलते एबोनी यह पता ही नहीं चला कि वह मां बनने वाली है। असामान्य घटना यूटेरस डाइडेलफिस नाम की मेडिकल कंडीशन के कारण हुई थी। जिसमें कुछ महिलाओं में दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा होती हैं। यह बीमारी 3000 में किसी एक महिला को होती है। एबोनी भी इसी से पीड़ित थी। जिसके चलते को महसूस नहीं हुआ कि वह गर्भवती थी, क्योंकि बच्चा उसके दूसरे गर्भ में पल रहा था जोकि मूल गर्भ के पीछे छिपा हुआ था।

<strong>'मणिकर्णिका' में कंगना ने युद्ध के मैदान में दौड़ाया नकली घोड़ा, VIDEO सामने आने पर हुईं ट्रोल</strong>'मणिकर्णिका' में कंगना ने युद्ध के मैदान में दौड़ाया नकली घोड़ा, VIDEO सामने आने पर हुईं ट्रोल

इमरजेंसी सीजेरियन से एबोनी की डिलीवरी करायी गई

इमरजेंसी सीजेरियन से एबोनी की डिलीवरी करायी गई

जबकि मुख्य गर्भाशय खाली होने के चलते सामान्य तरीके से काम कर रहा था। जिसके चलते उसे हर महीने पीरियड हो रहे थे। 2 दिसंबर को एबोनी ग्रेटर मैनचेस्टर के रॉयल ओल्डहम हॉस्पिटल पहुंची जहां उसे एनेस्थीसिया देकर फिर बेहोश कर दिया गया। डॉक्टरों ने टेस्ट किए तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उसकी मां को सूचना दी और डिलीवरी के लिए कहा। इमरजेंसी सीजेरियन से एबोनी की डिलीवरी करायी गई। कोमा से बाहर आई एबोनी इस घटना से हैरान थी।

(सभी फोटो Ebony Stevenson के फेसबुक पेज से)

<strong>कांग्रेस की मांग, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए क्रिकेट</strong>कांग्रेस की मांग, भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए क्रिकेट

Comments
English summary
Teenager wakes from coma to find she's given birth to a surprise baby in uk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X