क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफ्रीकी जंगल में समुद्री लुटेरों के कब्ज़े में 70 दिनों तक बंधक रहे भारतीय नाविकों की कहानी

कहानी सुदीप चौधरी की जिन्हें गिनी की खाड़ी के नज़दीक समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था, 70 दिनों की जद्दोजहद के बाद उन्हें आख़िरकार आज़ादी मिली.

By केविन पोनियाह
Google Oneindia News
कॉम्पोज़िट तस्वीर
BBC
कॉम्पोज़िट तस्वीर

Ship final
BBC
Ship final

व्यापारिक समुद्री जहाजों पर काम करना सुदीप चौधरी के लिए एडवेंचर के साथ-साथ बेहतर आमदनी का ज़रिया था. लेकिन अपने घर से बहुत दूर पश्चिम अफ्ऱीका के ख़तरनाक समुद्र में तेल टैंकर की यात्रा ने इस युवा ग्रैजुएट के जीवन में उथल-पुथल मचा दी.

सुदीप चौधरी की किस्मत का फै़सला ड्रग्स लेने वाले जंगली लुटेरों के दल और रहस्मयी व्यक्ति "द किंग" के मिजाज़ पर निर्भर पर था.

एमटी एपेकस तेल टैंकर जहाज़ ने सूर्योदय के बाद नाइजीरियाई बोनी द्वीप को छोड़ा ही था. डेक पर सुदीप चौधरी की शिफ़्ट पूरी होने वाली थी. ज़मीन की ओर देखने पर उन्हें दर्जनों दूसरे जहाज़ खड़े नज़र आए. वहीं समुद्र तट के किनारे तेल से भरे विशालकाय सफ़ेद टैंकों की क़तार लगी हुई थी.

उन्होंने ब्रेकफास्ट करने के बाद दो फ़ोन कॉल्स किए. एक फ़ोन कॉल उन्होंने अपने माता-पिता को किया. इकलौती संतान होने के चलते सुदीप को अपने माता-पिता की चिंताओं का अंदाज़ा था. इसके बाद उन्होंने अपनी मंगेतर भाग्यश्री को फ़ोन किया. सुदीप ने भाग्यश्री को बताया कि सब कुछ प्लान के मुताबिक़ ही हो रहा है और वे बाद में फिर से फ़ोन करेंगे. इसके बाद सोने के लिए वो अपने बिस्तर पर चढ़ गए.

यह 19 अप्रैल, 2019 का दिन था. एमटी एपेकस एक छोटा और पुराना तेलवाहक जहाज़ है जिसने 15 सदस्यीय चालक दल के साथ लागोस के बंदरगाह से दक्षिण की ओर नाइजर डेल्टा की यात्रा में दो दिन लगाए थे. नाइजर डेल्टा में 1950 के दशक में अच्छे भाग्य की तलाश में निकले डच और ब्रिटिश कारोबारियों ने तेल की खोज की थी.

डेल्टा के मैनग्रोव जंगलों और भूलभुलैया वाले रेतीले इलाक़ों में ख़तरनाक समुद्री लुटेरे घूमते हैं, यह बात सुदीप को मालूम थी लेकिन उष्णकटिबंधीय दक्षिण अटलांटिक महासागर में उस सुबह वे ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. नाइजीरियाई नौसेना की नौकाएं दस्त कर रही थीं. एपेकस ने बोनी के बाहर ज़मीन से सात नौटिकल मील दूर पर लंगर डाला था, जहाज़ को बंदरगाह पर प्रवेश की अनुमति का इंतज़ार था.

गिनी की खाड़ी का गर्म पानी पश्चिमी अफ्रीका का सात देशों की सीमाओं को गोद लिए हुए है. लेकिन इसे दुनिया का सबसे ख़तरनाक इलाक़ा माना जाता है. पहले यह सोमालिया के नाम से जाना जाता था लेकिन अब यह इलाक़ा समुद्री लुटेरों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. बीते साल फिरौती के लिए जितने भी समुद्रीयात्रियों को बंधक बनाया गया उनमें से 90 प्रतिशत लोगों को यहीं से बंधक बनाया गया था.

ऐसे अपराधों पर नज़र रखने वाली संस्था इंटरनेशनल मैरीटाइम ब्यूरो के मुताबिक़ 2019 के तीन महीनों में छह समुद्री जहाज़ों से 64 लोगों को बंधक बनाया गया. हालांकि इस दौरान ऐसे भी मामले रहे होंगे जिनकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.

यहां मिलने वाला प्रचुर तेल डेल्टा के लोगों को समृद्ध बना सकता है लेकिन अधिकांश लोगों के लिए यह अभिशाप साबित हुआ है. तेल के फैलाव से जल और ज़मीन दोनों प्रदूषित हो चुके हैं. वहीं तेल इंडस्ट्री के मुनाफ़े पर कब्ज़े के लिए दशकों से चला आ रहा संघर्ष अब हिंसक अपराध का रूप ले चुका है.

गिनी की खाड़ी
BBC
गिनी की खाड़ी

नाइजीरियाई सरकार और अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनियों को अरबों डॉलर की कमाई देने वाली पाइपलाइनों के ऊपर बसे गांवों में व्यक्ति की औसत उम्र महज़ 45 साल रह गई है. इलाक़े में सक्रिय चरमपंथी समूहों के नाम 'कॉमिक बुक' की याद दिलाते हैं. मसलन, नाइजर डेल्टा एवेंजर्स ने इन पाइपलाइनों को उड़ाया है, तेल उत्पादन को बाधित किया है ताकि धन और संसाधनों को ठीक से वितरित किया जाए.

तेल की चोरी करने वाले काले कच्चे तेल की चोरी कर लेते हैं और उसे जंगल में छिपाकर बनाई हुई काम-चलाऊ रिफ़ाइनरियों में संशोधित करते हैं. डेल्टा के इलाके में हिंसा का स्तर घटता बढ़ता रहता है लेकिन ख़तरा हमेशा मौजूद होता है.

सुदीप कुछ घंटे के बाद शोरगुल के कारण जग गए. तेलवाहक जहाज़ के डेक के ऊपर बने कमांड रूम में मौजूद वॉचमैन ने तेजी से आते एक स्पीडबोट को देख लिया था. स्पीडबोट पर हथियारों से लैस नौ आदमी सवार थे. 80 मीटर लंबे जहाज़ पर उसकी चेतावनी की आवाज़ें चालकदल के सदस्यों तक पहुंच गई थी. उन लोगों को यह मालूम था कि वे समुद्री लुटेरों को रोक नहीं सकते लेकिन वे ख़ुद को छिपा जरूर सकते थे.

28 साल के सुदीप जहाज के थर्ड ऑफ़िसर थे. वे एपेकस पर काम कर रहे पांच अन्य भारतीयों के प्रभारी भी थे.

जहाज़ पर कोई तेल नहीं था लिहाज़ा सुदीप को यह मालूम था कि समुद्री लुटेरे फिरौती के लिए कर्मचारियों का ही अपहरण करेंगे. अमरीकी और यूरोपीय कर्मचारियों के अपहरण से उन्हें काफी फ़िरौती मिल जाती हैं क्योंकि उनकी कंपनियां सबसे ज्यादा फ़िरौती देती है. लेकिन वास्तविकता यह है कि इन जहाज़ों पर काम करने वाले ज़्यादातर कर्मचारी विकासशील देशों के हैं.

तेल उद्योग
BBC
तेल उद्योग

एपेकस पर अफ्रीकी कर्मचारियों के अलावा केवल भारतीय कर्मचारी मौजूद थे. सुदीप के पास पांच मिनट से भी कम समय बचा था. उन्होंने सबसे पहले अपने लोगों को जहाज़ के अंदरूनी हिस्से में बने इंजन रूम में एकत्रित किया और उसके बाद सीढ़ियों से ऊपर भागे ताकि आपताकालीन अलार्म को बंद कर सकें. वापस लौटते हुए सुदीप को महसूस हुआ कि वह केवल अंडरवियर पहने हुए हैं. अंडरवियर में ही वे सो रहे थे. इसके बाद उन्होंने हमलावर को देखा. टी-शर्ट पहने हमलावरों ने अपना चेहरा ढ़क रहा था. उनके पास एसॉल्ट राइफ़लें थी. वे जहाज़ के क़रीब पहुंच चुके थे और नौका से जहाज़ पर आने के लिए सीढ़ी लगा रहे थे.

भारतीय दल ने एक छोटे से स्टोररूम में छिपने का फै़सला किया. वे वहां बिजली के बब, तार और अन्य सामानों के बीच छिपे हुए थे. वे अपनी तेज़ घबराई हुई सांस पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहे थे. समुद्री लुटेरे जल्दी ही वहां तक पहुंच गए. उनकी आवाज़, जहाज़ के इंजन की धीमी आवाज़ पर भारी पड़ रही ती. भारतीय नाविक कांप रहे थे लेकिन वे चुपचाप रहे. गिनी की खाड़ी में आवाजाही करने वाले अधिकांश जहाजों में बुलेट फ्रूफ़ दीवारों वाले सुरक्षित कमरे बना रखे हैं जहां ऐसी परिस्थिति में बचाव के लिए छिपा जा सके. ऐपकस में ऐसा एक भी कमरा नहीं था. इसके बाद लुटेरों की आवाज़ पास आती गई और ज़ोरदार आवाज़ के साथ दरवाज़ा खुल गया.

खड़े हो जाओ कहते हुए समुद्री लुटेरों ने फर्श पर गोली चलाई और एक सुदीप की बायीं पिडलीं में जा धंसी, हालांकि वह हड्डी से महज एक इंच की दूर रह गई थी. इस बाद उन्होंने भारतीय सैनिकों को बाहर निकाला और डेक तक लेकर आए. उन्हें मालूम था कि जल्दी से निकलना होगा. कैप्टन ने संकट के समय में किया जाने वाला फ़ोन कॉल कर दिया था और गोली की आवाज भी दूसरे जहाज़ों पर सुनी गई होगी.


समुद्री लुटेरों की नाव
BBC
समुद्री लुटेरों की नाव

हमलावरों ने भारतीयों को सीढ़ियों से स्पीडबोट में उतरने को कहा. स्पीडबोट की स्पीड को और बढ़ाने के लिए दो अतिरिक्त इंजन लगे हुए थे. 22 साल के चिराग को पहली बार समुद्र में तैनात किया गया था. वे नर्वस थे लेकिन सबसे पहले उतरे. इसकी बाद समुद्री लुटेरों की बंदूक के सामने दूसरे भारतीय उतरे. और फिर जहाज के कैप्टन.

कुल मिलाकर छह लोग बंधक बनाए गए- पांच भारतीय और एक नाइजीरियाई. स्पीडबोट में अब क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. जैसे-तैसे बैठने की स्थिति थी लेकिन स्पीडबोट चल पड़ी.

उधर तेलवाहक जहाज़ पर चालक दल के दूसरे सदस्य डेक पर नजर आने लगे थे. इन लोगों ने ख़ुद को समुद्री लुटेरों से छिपाने में क़ामयाबी हासिल कर ली थी. इन लोगों ने स्पीडबोट पर लुटेरों और अपने साथियों को डेल्टा की तरफ जाते देखा.


शिपिंग एजेंट का संदेश देर रात में आया था.

संदेश में लिखा था, "प्रिय महोदय, ऐसा लग रहा है कि सुदीप के पोत को बंधक बना लिया गया है." जहाज़ के यूनानी मालिक स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. घबराइएगा मत. सुदीप को कोई नुक़सान नहीं होगा. कृप्या धैर्य रखें."

Ship final
BBC
Ship final

प्रदीप चौधरी अपनी पत्नी सुनीति के साथ घर के बेडरूम में बैठे थे. इस संदेश के बाद उनके मन में ढेरों सवाल घूम रहे थे. कुछ ही घंटे पहले उन्होंने अपने बेटे से बात की थी. प्रदीप ने इस संदेश को परिवार के दूसरे सदस्यों और सुदीप के नज़दीकी मित्रों को फॉरवर्ड करना शुरू किया. वे तस्दीक करना चाहते थे कि क्या यह सच है? क्या किसी की उनके बेटे से बात हुई है?

सुदीप को जानने वाले हर शख़्स के मुताबिक़ वह बचपन से शरारती थे. सुदीप अपने घर से बाहर निकलकर हमेशा कुछ एडवेंचर करने में यक़ीन रखते थे, हर पल उनमें एक बेचैनी दिखती थी. ऐसे में माता-पिता, खासकर मां को सुदीप की बड़ी चिंता होती थी.

चौधरी परिवार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रहता है और यहीं सुदीप के जीवन का ज़्यादातर कक़्त गुज़रा है. यहां रहने वाले लोग दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु में रहने वाले ताकतवर और प्रभावी लोगों के बारे में शायद ही कभी सोचते होंगे. लेकिन घर के ही बाहरी हिस्से में फ़ोटोकापी की दुकान से चौधरी परिवार की गुज़र-बसर बहुत आराम से हो रही थी.

सुदीप के घर आसपास के व्यस्त इलाक़े में ढेरों मंदिर हैं लेकिन अफ्रीका जाने से पहले सुदीप का किसी भगवान में भरोसा नहीं था. जीवन को लेकर उनकी सोच स्पष्ट थी कि जैसा वह और भाग्यश्री चाहेंगे, वैसा जीवन वो बना सकते हैं. दोनों को मुलाक़ात टीनएज में हुई थी. भाग्यश्री अपने स्कूल में बेहद पॉपुलर थीं और इन दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

सुदीप- भाग्यश्री, उन महत्वाकांक्षी युवा भारतीयों में शामिल हैं जिनके सपने, परंपरागत और स्थिर सोच वाले अपने माता-पिता से बेहद अलग हैं.

भारत में करोड़ों ऐसे युवा हैं जो डिग्री और सर्टिफिकेट हासिल कर चुके हैं लेकिन अर्थव्यवस्था के ऐसे दौर में हैं जब अच्छी नौकरियों की तुलना में कहीं ज़्यादा ग्रेजुएट हर साल निकल रहे हैं, यानी बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है.

प्रदीप चौधरी, सुनीति चौधरी
BBC
प्रदीप चौधरी, सुनीति चौधरी

सुदीप के लिए मर्चेंट शिपिंग की नौकरी, हर मुश्किल का हल था. उन्होंने इस नौकरी में अच्छे पैसे, ढेरों काम और दुनिया देखने के मौक़ों से जुड़ी तमाम कहानियां सुनीं थीं. ऐसी सोच रखने वाले सुदीप कोई अकेले नहीं हैं- फिलीपींस और इंडोनेशिया के बाद दुनियाभर में समुद्री जहाज़ों में काम करनेवाले लोगों में सबसे बड़ी संख्या भारत मुहैया कराता है. ये लोग डेक कर्मचारी, कुक, इंजीनियर और ऑफ़िसरों की भूमिका निभाते हैं. 2019 में यही कोई दो लाख चौंतीस हजार भारतीय विदेशी समुद्री जहाज़ों पर तैनात थे.

हालांकि नौकरी हासिल करने के लिए उचित क्वालिफ़िकेशन हासिल करना आसान नहीं होता है. सुदीप ने इसके लिए पांच साल तक पढ़ाई की और इस दौरान परिवारवालों ने लाखों का खर्चा वहन किया.

27 साल की उम्र में उन्होंने थर्ड आफ़िसर की पात्रता हासिल की. इसको सेलिब्रेट करने के लिए सुदीप ने अपने दाएं हाथ पर ख़ास टैटू बनवाया- समुद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले त्रिकोणों के समूह में डगमग करती एक छोटी सी नाव, जिसका लंबा एंकर नाव को बींचो बीच किसी खंजर की तरह काटता दिखाई देता है.

सुदीप और भाग्यश्री
BBC
सुदीप और भाग्यश्री

इन नाविकों के अपहरण के बाद अगली सुबह, जंगल से दर्जनों आदमी बाहर आए और आसमान में आधे घंटे तक गोलियां बरसाते रहे. वे जश्न मना रहे थे. पांचों भारतीयों को एक कार की आकार जितनी बड़ी लकड़ी के टुकड़े पर बैठा दिया गया था जो मैनग्रोव के दलदल पर टिका हुआ था. नाउम्मीदी की बीच ये लोग लकड़ी के नीचे से भूरे रंग के पानी को घूर रहे थे.

बाद में इन्हें जंगल के अंदर बने जेल में ले जाया गया. सर्पीले अंदाज और संकरे रास्ते पर एक घंटे की नाव यात्रा के बाद ये लोग वहां पहुंचे. शुरुआती दिनों में जंगली लुटेरों ने साफ़ संदेश दे दिया कि अगर फ़िरौती की रकम नहीं मिली तो वो उनकी हत्या कर देंगे. यह समझाने के लिए बंधक बनाए गए नाविकों की कुछ मौक़ों पर पिटाई भी हुई.

सुदीप अभी भी अपने अंडरवियर में ही रह रहे थे. सारी रात मच्छरों के काटने के चलते वे शरीर खुजलाते रहते थे. उनके पांव में गोली से जख्म भी हो गया था लेकिन उन्हें कोई बैंडेज नहीं दिया गया. ज़ख्म पर वह दलदलीय मिट्टी की लेप लगाते थे.

जंगल में इतनी नमी थी कि पांचों हमेशा पसीने में रहते थे. बिछावन के नाम पर इन्हें एक गंदा-सा मैट दिया गया था. इस पर कुछ मिनटों की नींद के बाद ये लोग जग जाते थे और अपने पुराने दिनों को याद करते थे.

एक दिन लुटेरे दलदल से एक कंकाल खींच कर ले आए और इन नाविकों को दिखाया. यह संभवत पहले वाले बंधक का कंकाल था जिनके बॉस ने फ़िरौती की रक़म देने से इनकार कर दिया था. इन बंधकों को डराने की और भी तरकीबें थीं. दूसरे दिन इन लोगों को भारी-भारी पत्थरों का ढेर दिखाया गया. लुटेरों ने बताया कि इन पत्थरों को तुम लोगों के पैर में बांध कर समुद्र में फेंक देंगे, नहीं तो कुछ करो.


Ship final
BBC
Ship final

क़रीब 10 मीटर या उससे थोड़ी दूरी से इन पर निगरानी रखने के लिए गार्ड थे, जो शिफ्टों में निगरानी किया करते थे. निगरानी करनेवाले गार्ड्स मछली पकड़ते थे, मारियुआना पीते थे और स्थानीय शराब पीते थे. स्थानीय शराब ताड़ के पेड़ के रस से बनी होती थी जिसे वहां काई-काई कहते हैं. लेकिन इन लोगों की नज़रें बंधक बनाए लोगों पर बनी रहती थी. कई बार चेतावनी देने के लिए गार्ड्स इन लोगों की तरफ फ़ायरिंग भी कर दिया करते थे.

समय के साथ सुदीप ने इन गार्ड्स के साथ थोड़ी बहुत बातचीत की कोशिश शुरू की. वे बेहद नरमी से इन लोगों से पूछते कि आप कैसे हैं, क्या आपके बच्चे हैं? लेकिन गार्ड्स कोई जवाब नहीं देते या फिर चिल्लाते हुए चेतावनी देते- "हमसे बात मत करो. ऐसा लगता कि वे अपने बॉस की सख्त निगरानी में उनके आदेश का पालन कर रहे हैं. लेकिन वे अपने बॉस का नाम नहीं लेते थे. वह संभवत जंगल में भी ही कहीं और रह रहा था, वह इन लोगों के लिए 'द किंग' था."

सुदीप के अलावा 22 साल के चिराग, 21 साल के अंकित, 22 साल के अविनाश और 34 साल के मोगू के सामने सिवाए इंतजार करने के कोई दूसरा रास्ता नहीं था. उनका जीवन आलस भरी दिनचर्या में तब्दील हो चुका था. दिन में नौ दस बजे के बीच इन लोगों को एक कटोरे में नूडल्स खाने को मिलता था. एक कटोरे नूडल्स को पांचों आपस में बांटकर खाते थे. ये लोग सावधानी से खाते थे, एक गंदे से चम्मच से पांचों बारी-बारी से खाते. ठीक यही खाना उन्हें शाम में एक बार फिर मिलता था. फिर उन्हें कटोरा लौटाना होता था.

पीने के लिए इन्हें दलदल वाला पानी ही मिलता था, कई बार उसमें पेट्रोल भी मिला होता था. कई बार इतनी ज़्यादा प्यास लगती कि वे नदी का नमकीन पानी पी लेते थे. नाइजीरियाई कैप्टन को एक झोपड़ी में अलग रखा गया था. उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल रही थीं और इसके चलते भारतीय दल उनसे नफ़रत करने लगा था.

बोनी द्वीप
BBC
बोनी द्वीप

समय बीताने के लिए पांचों आपस में अपने घर की बात किया करते और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करते. आसपास की प्राकृतिक छटा भी देखने को मिल रही थी- इनमें सरकते हुए सांप और मैनग्रोव की झाड़ियों में आपस में झगड़ते पक्षी शामिल थे.

ये लोग प्रार्थनाएं भी करते थे. लेकिन जब समुद्री लुटेरे बंदर को देख लेते तो शांति भंग हो जाती. लुटेरे बंदर के पीछे भागते और उसे गोलियों से छलनी कर देते थे. बाद में लकड़ी जलाकर उसको पकाते थे लेकिन यह मांस भारतीय नाविकों को कभी खाने को नहीं मिला.

पांचों भारतीय नाविक हर गुज़रते दिन का हिसाब रखने के लिए लकड़ी के तख्ते पर तीर का निशान बना देते थे. कई बार वे बेहोश भी हो जाते थे. सुदीप सहित कुछ को मलेरिया भी हो गया था. चुपके-चुपके ये लोग उस हालात की कल्पना भी करते थे जिसमें समुद्री लुटेरे उनकी हत्या करने आ गए और ये लोग उनसे भिड़ गए. अगर मरना ही है तो कम से कम तीन लुटेरों को मार कर क्यों ना मरें?

इन पलों में वे आपस में हंसते भी थे, लेकिन निराशा में ना डूबने का संघर्ष लगातार बना हुआ था. लेकिन झुलसाने वाली गर्मी में लेटे हुए शांत पलों में सुदीप सोचते थे कि यहां से बाहर निकलने के लिए क्या हो सकता है? या फिर अगर उन्हें फ़ोन कॉल करने के मौका मिला तो वे भारतीय उच्चायोग या अपने परिवारवालों को क्या कहेंगे? हालांकि उनके दिमाग़ में कहीं ना कहीं वे शादी की योजना भी बना रहे थे.

पानी के ऊपर तेल की परत
Getty Images
पानी के ऊपर तेल की परत

समुद्री लुटेरों ने शुरुआत में कई लाख डॉलर की फ़िरौती मांगी थी. यह एक बहुत बड़ी राशि थी और इसका उन्हें अंदाज़ा था कि इसका भुगतान नहीं होगा. हालांकि ऐसी फ़िरौती वाले अपहरणों में काफ़ी निगोशिएशन होता है. हालांकि नाइजर डेल्टा के अनदेखे इलाक़े में समय हमेशा इन लुटेरों के साथ रहा है.

अपहरण के 15 दिन बाद लुटेरे सुदीप को एक नाव में बैठा कर जंगल के दूसरे हिस्से में ले गए. वहां उन्होंने सुदीप को सैटेलाइट फ़ोन दिया ताकि वे अपने तेलवाहक जहाज़ के मालिक से सीधे गुहार लगा सकें. यूनानी कारोबारी कैप्टन क्रिस्टोस ट्राओस उस तेलवाहक जहाज़ के मालिक़ थे जो भूमध्यसागर के पोत पाइरेएस से अपना काम संभालता था. उनकी कंपनी पेट्रोग्रेस इंक, पश्चिमी अफ्रीका में आप्टिमस और इनविक्टेएस जैसे रोमांचक नामों वाले कई तेलवाहक जहाज़ें चलाती हैं.

सुदीप को कैप्टन क्रिस्टोस के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन उन्होंने सुना था कि कैप्टन एक आक्रामक और बेहद गुस्से वाला शख्स है.

सुदीप ने कैप्टन को बताया, "सर, यह बहुत ही भयानक है. हम लोग बेहद बुरी स्थिति में हैं. आप तेज़ी से कुछ करें नहीं तो हम यहां मर सकते हैं. हमें आपकी मदद की जरूरत है."

जो कुछ हुआ था उससे कैप्टन क्रिस्टोस भड़के हुए थे लेकिन फ़ोन पर ऐसा लग रहा था कि उन पर कोई असर नहीं हुआ है. इससे समुद्री लुटेर बेहद गुस्से में आ गए. वे बार-बार कहने लगे, "हमें केवल पैसा चाहिए. अगर तुम्हारे लोगों ने पैसा नहीं दिया तो हम तुम्हारी हत्या कर देंगे."

चौधरी परिवार
BBC
चौधरी परिवार

दरअसल इन लुटेरों का कारोबार काफ़ी हद तक तेलवाहक जहाज़ों के मालिक की स्वीकृति पर निर्भर है. दरअसल अधिकांश तेलवाहक जहाज़ और उनके कर्मचारियों का बीमा रहता है. ऐसे में कुछ सप्ताह के मोल भाव के बाद मालिक लुटेरों को पर्याप्त पैसे का भुगतान कर देते हैं. लेकिन इस बार लुटेरों का पाला एक ज़िद्दी मालिक से पड़ा था. ऐसे में लुटेरों को अंदाजा हो गया था कि अब नाविकों के परिवारवालों तक पहुंचना होगा.

वहीं दूसरी ओर भारत में, सुदीप के माता-पिता जाग जागकर रात बिता रहे थे. क्या हुआ है, इसको लेकर उनके पास बेहद कम जानकारी थी. लिहाज़ा दोनों का मन किसी अनहोनी की आशंका से घिर जाता था. उन्हें डर था कि सुदीप अब लुटेरों के चुंगल से कभी नहीं निकल पाएगा? इसकी कल्पना भी उन्हें डरा रही थी.

ऐसा कोई रास्ता भी नहीं था कि परिवार वाले लुटेरों को सीधे पैसे का भुगतान का खर्च उठा सकें. इसलिए इस पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया. भारत सरकार भी फ़िरौती की रक़म नहीं देती है लेकिन उन्हें दूसरी तरह की मदद की उम्मीद थी. भारत सरकार लुटेरों की तलाश में नाइजीरिया नौ सेना की मदद कर सकती थी या फिर तेलवाहक जहाज़ के मालिक पर फ़िरौती के भुगतान के लिए दबाव डाल सकती थी.

अपनी सास के साथ भाग्श्री
BBC
अपनी सास के साथ भाग्श्री

भाग्यश्री और 35 साल की सुदीप की कज़िन स्वप्ना ने इसके लिए कोशिशें शुरू कर दीं. जिन लोगों को लुटेरों ने बंधक बनाया था उनके परिवारवालों को जोड़ते हुए दोनों ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जिससे सब मिलकर अपने लड़कों को छुड़ाने की कोशिश कर सकें.

जल्दी ही भाग्यश्री के सामने यह स्पष्ट हो गया था कि नाविकों को मारने पर लुटेरों को कुछ हासिल नहीं होगा. लेकिन लुटेरों का धैर्य कब तक बना रहेगा, इस बात को लेकर भाग्यश्री नर्वस थीं. भाग्यश्री को लग रहा था कि तेलवाहक जहाज़ के मालिक पर सभी तरफ से दबाव डलवाकर ही वह अपने मंगेतर को रिहा करा पाएगी. लिहाज़ा कार में सफ़र करते वक्त, बाथरूम में, घर में बिछावन पर लेटे हुए, हर वक्त वह ऑनलाइन रहने लगीं ताकि वह मदद के लिए ट्वीट कर सके, जहां से भी मदद मिलने की गुंजाइश हो वहां ईमेल भेज पाए.

तीन सप्ताह की चुप्पी के बाद 17वें दिन परिवार को पहली क़ामयाबी हासिल हुई. सुदीप के साथ बंधक बनाए गए अविनाश की बहन के पास नाइजीरियाई जंगल से फ़ोन आया. अविनाश ने अपनी बहन को बताया कि उसके सभी साथी जीवित हैं लेकिन उन्हें मदद की जरूरत है. अगले कुछ दिनों में दूसरे बंधकों ने भी अपने परिवारवालों को फ़ोन किए. लेकिन ना तो भाग्यश्री के पास और ना ही चौधरी परिवार में सुदीप का फ़ोन आया.

इसी दौरान बंधक बने एक शख़्स के एक रिश्तेदार कैप्टन नसीब सामने आए. कैप्टन नसीब ख़ुद शिपिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं, उन्होंने अपने लोगों का हालचाल लेने के लिए समुद्री लुटेरों के सेटेलाइट फ़ोन पर लगातार फ़ोन करना शुरू कर दिया. वे व्हाट्सऐप ग्रुप में जो छोटी-छोटी बातचीत के क्लिप डालते, उस पर परिवार वालों को कोई भरोसा नहीं हो रहा था. एक फ़ोन कॉल में समुद्री लुटेरा गुस्से से कैप्टन नसीब से कहता है कि जहाज़ के मालिक को अपने आदमियों की परवाह नहीं है और वह इन लोगों की ज़िंदगियों से खेल रहा है.


Ship final
BBC
Ship final

28वें दिन, 17 मई, 2019 को सुदीप को कैप्टन नसीब से बात करने का मौक़ा मिला. कैप्टन नसीब ने उन्हें भरोसा दिया कि कुछ ही दिनों में संकट ख़त्म हो जाएगा लेकिन तब रैंकिंग आफ़िसर होने के नाते टीम के सभी साथियों का मनोबल ऊंचा रखने की ज़िम्मेदारी भी सुदीप को दी. इस पर सुदीप की झरझर करती रिकॉर्डिंग में आवाज़ सुनी जा सकती है जिसमें वे कहते हैं, "मैं कोशिश कर रहा हूं. मेरे परिवारवालों से बताइएगा कि आपने मुझसे बात की है."

हर कुछ सप्ताह के बाद भारतीय दल को एक जंगल से दूसरे जंगल में रखा जा रहा था. जब कैप्टन क्रिस्टोस के साथ बातचीत टूट चुकी थी तब 'द किंग' खुद इन बंधकों से मिलने आने लगा. वह कभी ज़्यादा नहीं बोलता लेकिन जिस सम्मान से बाकी लुटेरे उससे पेश आते थे, उससे डर महसूस होता था. समूह के लीडर जैसी ही उसकी कद-काठी थी.

सभी लुटेरे गठीली मांसपेशियों वाले थे और उनको देखकर ही डर लगता था, लेकिन 'द किंग' वास्तव में विशालकाय था. कम से कम उसकी लंबाई छह फीट छह इंच थी. वह अपने साथियों की तुलना में कहीं बड़ी बंदूक लेकर चलता था और गोलियों से भरी बेल्ट हमेशा उसके शरीर पर बंधी रहती.

वह हर चौथे-पांचवें दिन बंधकों के पास आता और शांति से बैठकर इनके सामने मारियुआना पीता. वह कहता कि कैप्टन क्रिस्टोस अभी भी सुन नहीं रहे हैं और इसका परिणाम निकलेगा. वह जान बूझकर ऐसा बोलता और अपने साथियों की तुलना में बेहतर अंग्रेजी में बोलता. इतने दिन बंधक रहने के चलते नाविक दुबले-पतले हो रहे थे. इनकी आंखें पीली होने लगी थीं कई बार इन लोगों का पेशाब रक्त जैसा लाल होता था. किंग की प्रत्येक मुलाकात के दौरान बंधकों को लगता कि अब अंत आ गया.

समुद्री लुटेरा
BBC
समुद्री लुटेरा

इसके बाद हालात में नाटकीय बदलाव देखने को मिला. अब तक एपेकस के कर्मचारियों को बंधक बनाना फ़िरौती के लिए होने वाला अपहरण जैसा ही मामला था. लेकिन मई के आख़िरी दिनों में, लकड़ी के पटरे पर दिन गुज़ार रहे बंधकों से दूर कई तरह की साजिशों का पता चलने लगा था जिससे यह पूरी घटना की गुत्थियां जटिल हो रही थीं.

नाइजीरियाई नौसेना ने सार्वजनिक तौर पर तेलवाहक जहाज़ की कंपनी पर चोरी किए कच्चे तेल को नाइजर डेल्टा से घाना पहुंचाने में संलिप्त बताया. नाइजीरियाई नौसेना के मुताबिक़ एपेकस पर हमला और उसके कर्मचारियों को बंधक बनाने की घटना, दो अपराधी समूहों के बीच समझौता टूटने के चलते हुई है. इस मामले में नाइजीरियाई सेना ने कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया. तेलवाहक जहाज़ की कंपनी के नाइजीरियाई मैनेजर ने अवैध तेल कारोबार में संलिप्ता की बात क़बूल ली.

तेलवाहक जहाज़ के मालिक कैप्टन क्रिस्टोस इन सबसे लगातार इनकार करते रहे. बीबीसी ने जिन ईमेल को देखा है उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नाइजीरियाई नौसेना द्वारा जहाज़ और उनके कर्मचारी को हिरासत में लेने के पीछे भारत सरकार का हाथ है जो उन पर लुटेरों से बातचीत करने और फ़िरौती में अविश्वसनीय रकम देने के लिए दबाव डाल रही है. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है. नाइजीरियाई नौसेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

बंधक बनाए गए नाविकों के लिए यह अनिश्चितता की स्थिति थी. लेकिन कैप्टन क्रिस्टोस पर ऐसे आरोप लग चुके थे कि उनके टैंकरों के सामने नाइजीरिया में कारोबार से बाहर होने का ख़तरा उत्पन्न हो गया था. लिहाज़ा उन्होंने समुद्री लुटेरों तक समझौते का प्रस्ताव पहुंचाने के लिए प्रेरित किया.

13 जून को सुदीप के परिवारवालों को सरकारी सूत्रों से मालूम हुआ कि बातचीत पूरी हो चुकी है और फ़िरौती की रकम का इंतजाम किया जा रहा है. उधर नाविकों को भी कहा गया कि उनको रिहा किया जा सकता है.

समुद्री लुटेरों की गिरफ्त से छूटने के बाद नाईजीरिया में ली गई तस्वीर
BBC
समुद्री लुटेरों की गिरफ्त से छूटने के बाद नाईजीरिया में ली गई तस्वीर

29 जून की सुबह ये नाविक उसी तरह जागे थे जैसे पिछले 70 दिनों से जाग रहे थे. नौ-दस बजे के बीच में इन लोगों को नूडल्स खाने को दिया गया. इसी दौरान एक गार्ड ने आकर सुदीप को चुपके से बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये जंगल में उनका आख़िरी दिन हो सकता है. दो घंटे के बाद गार्ड ने आकर पुष्टि की कि पैसा लेकर आ रहा आदमी रास्ते में है.

65 साल की उम्र और दुर्बल दिखने वाला एक आदमी दोपहर में नाव से आता दिखा. वह काफी नर्वस दिख रहा था लेकिन अमरीकी डॉलर से भरा हुआ प्लास्टिक का बैग संभाले हुए था. वह देखने से ही समझौता करने में अनुभवी नहीं दिख रहा था. उसके आने के कुछ ही मिनटों में यह स्पष्ट हो गया कि सब कुछ ठीक नहीं है. समुद्री लुटेरों का समूह घाना के रहने वाले उस बुजुर्ग आदमी को पिटने लगा.

पैसा कम होने की बात सुनते ही 'द किंग' ने अपने बेल्ट से एक छोटा सा चाकू निकाला और बूढ़े के पैर में चाकू मार दिया. बूढ़ा आदमी छटपटाता हुआ दलदली जमीन पर गिर गया. इसके बाद 'द किंग' भारतीयों की तरफ आया और बोला कि अब पैसा लेकर आया आदमी बंधक रहेगा और पहले के छह बंधक जाने के लिए आज़ाद है.

'द किंग' ने कहा, "मेरे आदमी तुम लोगों को नहीं रोकेंगे. लेकिन अगर समुद्री लुटेरों के दूसरे समूह ने पकड़ लिया तो ये उनका मामला होगा." इसके बाद उसने सुदीप की आंखों में आंखें डालकर 'बाय-बाय' कहा.

इन नाविकों ने संकोच नहीं किया. वे पानी की ओर भागे, जहां पैसा लेकर आए बुज़ुर्ग की नाव खड़ी थी. सुदीप ने ड्राइवर से कहा कि वह जहां से आया है, वहां ले चले. दो महीने से भी ज़्यादा वक़्त बीतने के बाद भी सुदीप अपने उसी अंडरवियर में थे. हालांकि लुटेरों ने उसे एक फटी हुई टीशर्ट जरूर दी थी. मोटर के चलते ही नाव तेजी से चल पड़ी.

करीब चार घंटे के बाद ड्राइवर ने बताया कि ईंधन समाप्त हो गया, इसके बाद उसने एक घाट पर नाव रोक दिया. थोड़ी दूरी पर उन्हें एक छोटे से गांव का बाहरी हिस्सा नजर आया, जहां नंगे पांव कुछ लोग फ़ुटबॉल खेल रहे थे. फटे पुराने कपड़े पहने नाविक उन लोगों तक पहुंचे. उन्हें बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया था. तब वे लोग इन्हें एक घर में ले गए. वहां पीने के लिए पानी की बोतलें दीं.

रात में यह लोग जहां ठहरे वहां गांव के तीन सबसे लंबे चौड़े लोगों ने उस गेस्टहाउस की पहरेदारी की. भारतीय नाविक बेहद कमज़ोर हो चुके थे लेकिन सबने खुद को सुरक्षित महसूस किया. सुदीप ने बाद में बताया, "ऐसा लग रहा था कि भगवान ने खुद उन लोगों को हमें बचाने के लिए भेजा था."


Ship final
BBC
Ship final

इसके बाद बंधक बनाए गए नाविक जल्दी ही लागोस में थे. भारतीय नाविक मुंबई की उड़ान का इंतज़ार कर रहे थे. होटल के कमरे में पहली बार अकेले होने पर सुदीप ने पहले तो ख़ुद को ठंडी बीयर से नहलाया और उसके बाद ख़ुद नहाने गए. वहां उन्होंने अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी देखे. कुछ दिन पहले ही एक समुद्री लुटेरे ने मछली काटने वाले चाकू से उसके कंधे पर ज़ख्म दे दिया था.

गर्म पानी से नहाते ही ज़ख्म की जगह सुदीप को डंक मारे जाने का एहसास हुआ. एक भारतीय राजनयिक ने सुदीप को सिगरेट का पैकेट दिया था. अगले एक घंटे में सुदीप ने एक के बाद एक करके 12 सिगरेट फूंक दिए.

इन नाविकों को रिहा हुए आठ महीने बीत गए हैं. पीली साड़ी पहने सुनीति अपने किचन की फर्श पर बैठ कर रोटियां बेल रही हैं. कुछ मीटर की दूरी पर उनके पति टीवी पर भारत-न्यूज़ीलैंड का क्रिकेट मैच देख रहे हैं.

सुनीति ने अपने बेटे को नीचे आकर खाने के लिए बुलाती हैं तो लगता है कि वह अभी भी अपने बेटे के लिए तड़प रही हैं. हालांकि वह जानती हैं कि बेटा यहीं पास में है. उन 70 दिनों में सुदीप का 20 किलोग्राम से ज्यादा वज़न कम हो गया था, गाल धंस गए थे. पहले महीने में तो हर कुछ दिन में मां उनका वजन तोलती थी और हर बढ़ते किलोग्राम के साथ खुश होतीं.

भाग्यश्री ने अपनी सास की ओर प्लेट बढ़ाया. ऐसा करते वक्त उनके हाथों में सोने का कंगन और लाल चूड़ियां कलाई तक खिसक आईं. भाग्यश्री ने बताया, "मुझे पूरा भरोसा था कि वे लौट आएंगे. हमारे लिए तो यह शुरुआत ही था. ऐसे में मैं उनके बिना कैसे जीवन गुजारती? मेरा ईश्वर पर पूरा भरोसा था कि वे लौट आएंगे. उन्हें आना ही था. कोई भी चीज़ ऐसे समाप्त नहीं हो सकती."

आखिरकार दोनों की शादी जनवरी में हुई. सुदीप और भाग्यश्री मक़ान के ऊपरी तल्ले पर रहते हैं लेकिन प्रत्येक शाम को चारों लोग ग्राउंड फ्लोर के छोटे से लिविंग रूम में एक साथ खाना खाते हैं. इस रात सुदीप की रिहाई के लिए काफी प्रयास करने वाली कज़िन स्वप्ना भी आई हुई हैं. डिनर के बाद वह 1980 के दशक के बॉलीवुड का कोई प्रेम गीत गा रही हैं.

भाग्श्री और सुदीप
BBC
भाग्श्री और सुदीप

बेहद मज़बूत डोर से बंधे अपने एकजुट परिवार और समुदाय में सुदीप को अब स्थिरता मिल गई है. इन दिनों सुदीप एक स्थानीय मैरीटाइम कॉलेज में युवा नाविकों को पढ़ाते हैं. सुदीप इन युवाओं को समुद्र के अंदर जाने के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी जानकारी देते हैं. हालांकि उनके ख़ुद की समुद्री यात्राएं कहीं पीछे छूट चुकी हैं. वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ काफी प्रसन्न दिखते हैं लेकिन समुद्री लुटेरों के कब्ज़े के यातना भरे अनुभव का उन पर क्या असर हुआ, यह बता पाना मुश्किल लगता है. ये लोग आपस में उस पर कभी कभार ही बात करते हैं.

भुवनेश्वर की अंधेरी गलियों में कार चलाते हुए सुदीप ने कहा, "सदमा तो अभी भी है." स्पीकर पर पॉप संगीत बज रहा है और सुदीप ने कहा, "लेकिन ठीक है. मेरी शादी हो गई. मेरा परिवार और दोस्त सब यहां हैं. अगर मैं समुद्र जाता हूं तो वह बात मेरे दिमाग़ में आ जाएगी."

सुदीप के लिए संकट का दौर बीत चुका है. लेकिन बंधक बनाए दूसरे नाविकों के साथ सुदीप अभी भी बाबूगिरी के झमेले में फंसे हैं. इन लोगों के साथ जो कुछ भी हुआ, उसकी ज़िम्मेदारी लेने के लिए कोई सामने नहीं आया है. वापस लौटने के बाद ना तो इन लोगों को अपनी सैलरी मिली है और ना ही कोई मुआवज़ा मिला है.

सुदीप ने जोड़कर बताया कि तेलवाहक जहाज़ पर तैनाती और बंधक बनाए गए दिनों को मिलाकर सात महीने से ज़्यादा होता है. उनके क़रीब सात लाख रूपये तेलवाहक जहाज़ वाली कंपनी पर बकाया हैं. कैप्टन क्रिस्टोस ने इस अपहरण के बारे पूछे गए विस्तृत सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने ना तो सुदीप के बकाए पैसे के दावों पर कुछ कहा और ना ही समुद्री लुटेरे के कब्जे़ में घाना के बुज़ुर्ग के बारे में कुछ बताया.

उन्होंने अपने ईमेल में केवल इतना ही बताया, "जिन कर्मचारियों का अपहरण हुआ था, वे सुरक्षित रिहा हो कर अपने अपने घर लौट चुके हैं. यह केवल तेलवाहक जहाज़ के मालिक की वजह से संभव हो पाया." तेल के अवैध कारोबार में एपेकस के शामिल होने से कंपनी ने लगातार इनकार किया है. कंपनी के मुताबिक़ एपेकस बोनी द्वीप पर रिपेयर और आपूर्ति उठाने के लिए गया था. नाइजीरिया की एक अदालत में इससे संबंधित मामला लंबित है.


Ship final
BBC
Ship final

सुदीप के साथ जो कुछ भी हुआ, उससे शिपिंग की दुनिया में काम करने वाले मजदूरों की मुश्किलों और उनके शोषण का अंदाजा होता है. कहने को तो नियम प्रावधान भी है और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा की बात भी होती है लेकिन सिद्धांत की इन बातों को कामकाजी पैमाने पर लागू करना संभव नहीं है.

तेल के इस ग्लोबल ट्रेड में यही नाविक फ्रंटलाइन वर्कर हैं - नाइजीरियाई तेल ब्रिटेन सहित पश्चिमी यूरोप के पेट्रोल पंपों से लेकर भारत और एशिया के दूसरे देशों के पंपों पर बिकता है. सुदीप जैसी कहानियां इस इलाके में कई हैं. इससे गिनी की खाड़ी में सुरक्षा खामियों के चलते मानवीय नुकसान का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. सोमालिया के उलट नाइजीरिया अफ्रीका में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. यह अपने नौसेना के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय नौसैनिकों को सुरक्षा की अनुमति नहीं देता है.

इतना कुछ झेलने के बाद यह देखना बेहद दुखद है कि सुदीप को दूसरा संघर्ष भी करना पड़ रहा है. लेकिन सुदीप कहते हैं कि वे इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएंगे. देर रात गाड़ी चलाते हुए उन्होंने बताया, "मैंने इसका सामना किया है. मैं अब जीवन में किसी भी चीज का सामना कर सकता हूं. कोई मुझे मानसिक तौर पर तोड़ नहीं सकता. क्योंकि यह मेरा दूसरा जन्म है. मैं अब दूसरा जीवन जी रहा हूं."

मैंने सुदीप से पूछा कि क्या वाकई उन्हें ऐसा महसूस होता है, तो उनका जवाब था, "यह केवल फीलिंग भर नहीं है, यह मेरा दूसरा जीवन है."

हम लोग उसके घरे के बाहर पहुंच चुके थे. घर के बाहर गाड़ी पार्क करते रात के 11 से ज़्यादा बज चुके थे लेकिन घर के अंदर रोशनी थी. भाग्यश्री और माता-पिता सुदीप का इंतजार कर रहे हैं.

डिज़ाइन- मैनुएला बोनोमी, फ़ोटो- संजीत पटनायक, गेट्टी इमेजेज़

Ship final
BBC
Ship final

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Story of Indian sailors held captive by pirates in the African jungle for 70 days
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X