क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना और निसर्ग के बाद अब 6 जून को पृथ्वी के पास के गुजरेंगे 3 उल्का पिंड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया में उथल-पुथल देखने को मिली है। इस साल देश में कई भीषण घटनाएं देखी हैं। कोरोना वायरस के बीच भारत के दोनों तटों पर भीषण चक्रवात। अब एक विपत्ति आसमान से आने वाली है। नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज ने बताया है कि बहुत सी अंतरीक्ष चट्टानें (उल्का पिंड) पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं और इसकी शुरुआत 6 जून से होगी।

Recommended Video

Asteroid: NASA का Alert, धरती की ओर तेजी से आ रहा है उल्का पिंड | वनइंडिया हिंदी
उल्का पिंड 2002 एनएन 4

उल्का पिंड 2002 एनएन 4

नासा का कहना है कि उल्का पिंड 2002 एनएन 4 की संभावित लंबाई 250-570 मीटर है और चौड़ाई 135 मीटर है। ये उल्का पिंड सूर्य के करीब से गुजरता हुआ धरती की कक्षा में दाखिल हो रहा है। रॉक-163348 (2002 एनएन 4) उल्का पिंड शनिवार को पृथ्वी की कक्षा के पास से जबकि रविवार सुबह 8:20 पर पृथ्वी के पास से निकलेगा। यह 20,000 मील प्रति घंटे से अधिक स्‍पीड से की यात्रा कर रहा है। एस्‍टेरॉयड अन्‍य क्षुद्रग्रहों के लगभग 90% से बड़ा है और इसकी तुलना एक फुटबॉल स्टेडियम से की जाती है।इसकी लंबाई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ज्यादा हो सकती है। जब यह पृथ्‍वी के पास होगा तब इसका रूट हमसे महज 125 मील की दूरी तक रहने की संभावना है। डेलीस्टार वेबसाइट के अनुसार, नासा ने ऐस्टरॉइड को एटेन उल्का पिंड के रूप में वर्गीकृत किया है, जो कि सूर्य के चारों ओर मौजूद बेहद विस्तृत कक्षा के बाहर स्पेस रॉक है।

उल्का पिंड 2013 एक्सए 22

उल्का पिंड 2013 एक्सए 22

2002 एनएच-4 की तरह उल्कापिंड 2013 एक्सए-22, 8 जून को धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा। यह उल्कापिंड सोमवार को 3 बजकर 40 मिनट पर पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा। 2002 एनएच4 के मुकाबले यह पृथ्वी के अधिक नजदीक से गुजरेगा। हालांकि, यह 2002 एनएच-4 की तुलना में एक छोटा उल्कापिंड है। इसकी लंबाई लगभग 160 मीटर है और इसकी स्पीड 24,050 किलोमीटर प्रति घंटा है।

उल्का पिंड 2010 एनवाई 65

उल्का पिंड 2010 एनवाई 65

उल्कापिंड 441987 (2010 एनवाई 65) एक दशक पहले खोजा गया था और इसका अध्ययन पृथ्वी के निकटवर्ती कक्षा के कारण किया गया था। उल्कापिंड 2010 NY65 बुधवार, 24 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6:44 बजे पृथ्वी की कक्षा के पास ले निकलेगा। उल्कापिंड 2010 एनवाई 65 का आकार 2002 एनएन-4 और 2013 एक्सए-22 के बीच का है। इसकी लंबाई करीब 310 मीटर है। जून के महीने में पृथ्वी की कक्षा से गुजरने वाले इन उल्कापिंडो में 2010 एनवाय-65 की वेलोसिटी सबसे अधिक 46,400 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप- RML अस्पताल में हो रही है कोरोना की गलत टेस्टिंगदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप- RML अस्पताल में हो रही है कोरोना की गलत टेस्टिंग

Comments
English summary
Stadium sized asteroid will swing 'close' by Earth on june 6
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X