क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हजारों किमी दूर की यात्रा करके भारत से गिलहरी पहुंची स्‍कॉटलैंड, जानिए कैसे ?

हजारों किमी दूर की यात्रा करके भारत से गिलहरी पहुंची स्‍कॉटलैंड, जानिए कैसे ?

Google Oneindia News

स्कॉटलैंड, 02 सितंबर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गिलहरी सेलिब्रेटी की तरह ट्रेंड कर रही है। इस गिलहरी का नाम जिप्‍पी है। जिप्पी नाम की ये गिलहरी घर से हजारों किलोमीटर दूर भारत से स्कॉटलैंड पहुंच गई। इसके बाद इसे नॉर्थ ईस्ट वाइल्डलाइफ एंड एनिमल रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।

भारत के ताड़ के पेड़ से पहुंची स्‍कॉटलैंड

भारत के ताड़ के पेड़ से पहुंची स्‍कॉटलैंड

दरअसल, ये गिलहरी भारत में ताड़ के पेड़ से स्‍कॉटलैंड जा रहे जहाज में सवार हो गई किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी। जब इसे क्रू मेंबर ने जहाज के डाइनिंग एरिया में देखा तब इसे पकड़ लिया। जहाज यात्रा कर ये गिलहरी स्‍कॉटलैंड में मेहमान बनकर सेंटर में मजे ले रही है।

तीन सप्ताह की यात्रा कर पहुंची है स्‍कॉटलैंड

तीन सप्ताह की यात्रा कर पहुंची है स्‍कॉटलैंड

मंगलवार को भारत से स्कॉटलैंड की तीन सप्ताह की यात्रा खत्‍म हुआ जब चालक दल के सेट से तीन दिन पहले पकड़ी गई तीन-धारीदार गिलहरी को रेसक्‍यू सेंटर भेजा तो वो इस भारतीय गिलहरी को रखने के लिए तुरंत तैयार हो गए थे।

महिला महिला "स्‍पर्म" से तैयार कर रही ज्‍वैलरी, हो रही खूब कमाई, जानें क्‍यों मिल रहे जमकर ऑर्डर

आम भारतीय गिलहरियों में से एक है

आम भारतीय गिलहरियों में से एक है

सेंटर ने फेसबुक पोस्ट में कहा "वह वास्तव में एक 'पाम गिलहरी' या '3-धारीदार गिलहरी' है, जो आम भारतीय गिलहरियों में से एक है , जो बहुत ही फिट और सक्रिय और तेज स्‍पीड वाली है।

स्‍कॉटलैंड में खिलाए जा रहे अंगूर

स्‍कॉटलैंड में खिलाए जा रहे अंगूर

शुरू में अनजानी जगह पर होने के कारण तनाव में थी लेकिन अब अच्‍छी तरह से खा पी रही है। उसे एक स्थायी घर में पुनर्वास करने पर विचार करने का विचार कर रहे हैं। वे उसकी देखभाल कर रहे और उसे अच्छी तरह से रखने के लिए अंगूर खिला रहे है।

क्‍या भारत हो पाएगी इस गिलहरी की वापसी

क्‍या भारत हो पाएगी इस गिलहरी की वापसी

गिलहरी को रेसक्‍यू करने वाले ने कहा कि "एक आदर्श दुनिया में हम उसे घर वापस करना चाहेंगे, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि हम उसे भारत लौटा पाएंगे। हम यह देखने के लिए चिड़ियाघरों की जांच करेंगे कि क्या किसी के पास उनके पास इस तरह की गिलहरी है। तभी हम उन्‍हें दान कर सकते हैं ताकि वह अपने जीवन को अपनी तरह से जी सके और उम्मीद है कि वह एक आरामदायक जीवन जी सके।"

Comments
English summary
Squirrel reached Scotland from India after traveling thousands of km, know how
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X