क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब बहाएं खूब पसीना, क्योंकि इससे भी होगा फोन चार्ज

Google Oneindia News

लंदन। फोन चार्ज करने के लिए हमें इलेक्ट्रीसिटी की जरूरत पड़ती है। जिस वजह से कई बार हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। खासकर जब हम कहीं रास्ते हों, या घर पर बिजली न हो।

phone

लेकिन क्या आपको पता है, कुछ ही समय के बाद आपकी यह मुश्किल खत्म होने वाली है। जी हां, वैज्ञानिकों ने पहली बार फोन चार्ज करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। अब आपका पसीना बहाना बेकार नहीं जाएगा। बल्कि आप उससे भी अपना फोन या अन्य छोटे इलेक्ट्रनिक डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

रिसचर्स ने एक ऐसा सेंसर डिजाइन किया है, जो टैटू की तरह है। यह डिवाइस एक्सरसाइज करते वक्त व्यक्ति के शरीर से प्रेसपीरेशन को माप कर पॉवर का निर्माण करती है। यह डिवाइस लैक्टिट एसिड से संपर्क में आकर प्रतिक्रिया देती है। लैक्टिट एसिड हमारे पसीने में मौजूद होती है।

वैज्ञानिकों ने एक स्वेटपॉवर बॉयो बैटरी बनाया है, जो एनर्जी बनाती है। जब 15 लोगों ने यह बॉयो बैटरी टैटू को लगाकर एक्सरसाइज करना शुरु किया तो कुछ ही देर में पॉवर बनने की प्रक्रिया शुरु हो गयी।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो लोग कम एक्सरसाइज करते हैं या थोड़े आलसी होते हैं, वे ज्यादा पॉवर उत्पन्न करते हैं। जबकि जो ज्यादा एक्टिव होते हैं और रोजाना जिम जाते हैं, उनसे कम पॉवर की उपज होती है। रिसचर्स के अनुसार, ऐसा इसीलिए है क्योंकि जो रोजाना जिम जाते हैं या एक्सरसाइज करते हैं, वो जल्दी थकते नहीं हैं। जबकि जो आलसी होते हैं, वो जल्दी ही थक जाते हैं और उनके शरीर से जल्द ही लैक्टेट एसिड की प्रक्रिया शुरु हो जाती है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी इस बैटरी की क्षमता को और बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। जिससे की बड़े आराम से एक छोटा इलेक्ट्रनिक डिवाइस चार्ज हो सके।

बहरहाल, वैज्ञानिकों का अगर यह एक्सपेरिंमेंट सफल हो जाता है तो पक्का ही वह सबके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। साथ ही इसे बिजली बचाने की ओर भी एक कदम माना जा सकता है।

Comments
English summary
You may soon be able to charge your phone with your sweat.Scientists have found a way to make human sweat to power your small electronic devices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X