क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

64 साल बाद खोई 'प्यार की निशानी', शख्स ने ढूंढने के लिए शुरू कर दिया 'मिशन'

वेडिंग रिंग जीवन के प्यारे पल का एक मीठा एहसास करने का जरिया होती है। ऐसे में जब ये खो जाती है तो बेहद कष्ट होता है। एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जब वो एक शो एंज्वॉय कर रहा था।

Google Oneindia News
Lost wedding ring

Lost wedding ring of Scottish Man: प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता है। ये सिर्फ एक एहसास होता है जिसके सहारे पहाड़ जिंदगी भी कट जाती है। इसे जिंदा रखने के लिए कुछ खास निशानियां भी होती हैं जो जीवन का अहम हिस्सा बन जाती हैं। हर इंसान के लिए वेडिंग रिंग के मीठा अनुभव कराने वाली चीज होती है। लेकिन अगर ये खो जाए तो बेहद दुख होता है। एक 64 साल के शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। लेकिन उसने सारी चिंता छोड़ अपना पूरा ध्यान उस खास रिंग को ढूंढ़ने में लगा दिया और अपने यादगार चीज को हमेशा के लिए खुद से दूर होने से बचा लिया।

64 साल पहले हुई थी शादी

64 साल पहले हुई थी शादी

स्कॉटलैंड के शख्स चार्ली वॉटसन की उम्र 80 साल से अधिक है। उन्होंने पिछले महीने यानी नवंबर में 24 तरीख की शाम मोरे के ब्रॉडी कैसल में एक लाइट शो एन्ज्वॉय किया। इस दौरान चार्ली वॉटसन के साथ कनाडा से आई उनकी बेटी इलेन बटरवर्थ भी मौजूद थीं। शो देखते वक्त हाथ की रिंग निकलकर वहां कब गिरी इसका उन्हें ध्यान तक नहीं रहा। ये रिंग सोने की थी और वॉटसन के लिए बेहद खास थी। क्योंकि ये रिंग उन्हें उनकी वाइफ ने सगाई के वक्त पहनाई थी।

रिंग खोने के बाद हुई बेचैनी

रिंग खोने के बाद हुई बेचैनी

रिंग खोने के बाद हुई बेचैनीचार्ली वॉटसन और उनकी पत्नी मार्गरेट की प्यारी जोड़ी है। दोनों ही अपने उम्र की अंतिम पड़ाव पर हैं। चार्ची सरकारी सेवा से रिटायर्ड हैं। दोनों ही प्यार की निशानियां बड़ी ही सावधानी से सहेज कर रखते हैं ताकि वे खोने ना पाएं। ऐसे में जब चार्ली वॉटसन की अंगूठी उनकी उंगली से फिसलकर गिर गई तो वे बेहद चिंतित हो गए। अंगूठी गिरने के जब उन्हें एहसास हुआ कि रिंग उसकी उंगली से फिसल गई है तो काफी ढूंढ़ा गया लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल पाया।

बेटी को सौंपी गई अंगूठी

बेटी को सौंपी गई अंगूठी

अंगूठी खोजने के लिए चार्ली वॉटसन ने काफी प्रयास किया। इसे उन्होंने एक मिशन के तौर पर लिया और स्कॉटलैंड के स्वामित्व वाले महल के नेशनल ट्रस्ट के कर्मचारियों को अवगत कराया। काफी खोजबीन के बाद जब ये रिंग मिली तो इसकी जानकरी वॉटसन को दी गई। प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस रिंग को चार्ली वॉटसन की बेटी इलेन बटरवर्थ को इसे सौंप दिया गया।

वॉटसन की पत्नी के निकले खुशी के आंसू

वॉटसन की पत्नी के निकले खुशी के आंसू

वेडिंग रिंग से जुड़े प्यार का एहसास सिर्फ उस दंपति को होता है जिसकी ये होती है। रिंग मिलने की वॉटसन दंपति की इतनी खुशी थी उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बेटी इलेन बटरवर्थ ने जब अपने माता पिता को उनकी अंगूठी मिलने जानकारी दो वे बेहद खुश हुए। मार्गरेट की आंखों में तो खुशी के मारे आंसू आ गए।

शराब की बोतल देकर दिया धन्यवाद

शराब की बोतल देकर दिया धन्यवाद

चार्ली वॉटसन की वेडिंग रिंग ढूंढ़ने में नेशनल ट्रस्ट के कर्मचारियों ने बड़ी भूमिका निभाई। शो के स्थल की सफाई करते वक्त उनकी रिंग का विशेष ध्यान रखा। जैसे ही इसका पता चला वॉटसन फेमिली को सूचित किया गया। ऐसे में वॉटसन ने रिंग मिलने पर उन्हें विशेष रुप से धन्यवाद दिया। इसके लिए उन्होंने उनकी शादी की अंगूठी ढूंढ़ने वाली टीम को धन्यवाद पत्र और एक शराब की बोतल भेंट की।

'शक्तिमान' बन कर सकेंगे 'Time Travel', आएंगी सुपर पावर्स, NASA ने दिए संकेत 'शक्तिमान' बन कर सकेंगे 'Time Travel', आएंगी सुपर पावर्स, NASA ने दिए संकेत

Comments
English summary
Sign of love wedding Lost wedding ring of Scottish Man started mission to find
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X