क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी में जहरीले सांप और आदमी के बीच हुई लड़ाई, पैर पर लिपटा और फिर... Video वायरल

Google Oneindia News

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी खबर सामने आाई है जो किसी को भी हैरान कर सकती है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक शख्स तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, तभी उसका सामना एक खतरनाक सांप से हो गया। ये सांप इस शख्स के पैरों पर लिपट गया। इस दौरान ये शख्स अपनी गाड़ी चला रहा था। लेकिन फिर भी इसने अपनी जान बचाने के लिए सांप का बहादुरी से सामना किया।

पैरों पर लिपटा दिखा सांप

पैरों पर लिपटा दिखा सांप

इस शख्स ने सांप से चलती गाड़ी में लड़ाई की और बाद में उसे मार दिया। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद जब ये शख्स अपनी गाड़ी से अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में उसे पुलिस भी मिल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं। वीडियो सोमवार को क्वींसलैंड पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया है। पुलिस ने बयान में बताया है कि गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम जिमी है। घटना के समय वह क्वींसलैंड राज्य में डॉसन हाईवे पर था, तभी उसने एक भूरे रंग के सांप को अपने पैरों पर लिपटा हुआ पाया।

100 की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे जिमी

100 की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे जिमी

पहले तो सांप पैर से थोड़ी दूरी पर था लेकिन बाद में धीरे-धीरे खिसकते हुए चालक के पैरों की तरफ आने लगा। इस घटना पर जिमी ने कहा, 'मैं 100 की स्पीड पर गाड़ी चला रहा था और सांप को देखते ही मैंने ब्रेक मारने की कोशिश की। साथ ही मैंने सांप से अपने पैरों को भी बचाने की कोशिश की। लेकिन वो मेरे पैरों से लिपटने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसका सिर मेरी टांगों के बीट यानी ड्राइविंग सीट से जाकर लग गया।'

भूरे रंग के जहरीले सांप से हुआ सामना

भूरे रंग के जहरीले सांप से हुआ सामना

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जिमी का जिस भूरे रंग के सांप से सामना हुआ है, वह काफी विषैला सरीसृप है, दो सर्पदंश से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदारा होता है। वह अपनी गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे और साथ ही उन्होंने सांप का सामना करने के लिए अपनी सीट बेल्ट और पास रखे चाकू का भी इस्तेमाल किया। इस मामले में क्वींसलैंड पुलिस का कहना है कि जिमी को पहले ही काट लिया गया था और उनकी जिंदगी खतरे में थी। जिमी का ये भी कहना है कि उनके पास सांप को मारने और उसे अस्पताल से ले जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

काफी डरावना अनुभव था

काफी डरावना अनुभव था

पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस मृत सांप को दिखा रही है, जिसे जिम्मी ने अपनी जान बचाने के लिए मारा था। इसके साथ ही पुलिस ने अपने बयान में ये भी कहा है कि जिमी की सारी बातें ट्रैफिक अधिकारी ने सुनी हैं और उन्हें ये सब सच लगा है। जिमी ने मदद के लिए हमें बुलाया भी था। इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने भी पाया कि जिमी सच में सदमें में थे। साथ ही कह रहे थे कि ये सब उनके लिए काफी डरावना अनुभव था। उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने जीवन में पुलिस की गाड़ी को देखकर पहले कभी इतना खुश नहीं हुए हैं।

This slimy passenger would be sure to make any driver hysssssterical! 🐍😱

Posted by Queensland Police Service on Monday, 6 July 2020

कोरोना महामारी के बीच मुंबई की मीठी नदी पर दिखा हिरणों का झुंड, देखें ये खूबसूरत Videoकोरोना महामारी के बीच मुंबई की मीठी नदी पर दिखा हिरणों का झुंड, देखें ये खूबसूरत Video

Comments
English summary
shocking fight between snake and man while driving car see what happened next in this viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X