क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन महाआलसियों को देखकर खुद पर गर्व करेंगे आप

आज हम आपको ऐसे ही कुछ आलसी लोगों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको खुद पर बड़ा गर्व होगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने कामजोर, आलसी, निखट्टू, नालायक जैसे शब्दों के बारे में खूब सुना और पढ़ा होगा। मेहनत से भागने वाले ऐसे लोगों पर खूब शोध भी हुए। उनलोगों के मनोदशा के बारे में जानने की कोशिश की गई कि आखिर इन लोगों के भीतर क्या चलता रहता है।

लेकिन इन आलसी, नालायक लोगों के बारे में आपको बता दें कि ये लोग दिमाग से बहुत तेज होते है। अमेरिका में हुए शोध के मुताबिक आलसी लोग ज्यादा बुद्धिमान होते हैं, लेकिन ये अपनी बुद्धि का इस्तेमाल सकारत्मक दिशा के बजाए अपने कामचोरी के लिए अलग-अलग तरीकों के निजात में करने लग जाते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आलसी लोगों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको खुद पर बड़ा गर्व होगा।

मिलिए इन महाआलसियो से

मिलिए इन महाआलसियो से

इन महाआसलियों को देखकर आपको खुद पर गर्व होने लगागा और आप खुद को बहुत कामकाजी समझने लगेंगे। लोग कामचोरी के लिए जिन तरीकों को अपनाते है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। देखिए कैसे ये शख्स लेटे-लेटे कंप्यूटर को लेटाकर अपना काम कर रहा है।

आलस के महारथी

आलस के महारथी

इस शख्स को देखकर आप कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि आलसी अप ने लिए कई न कोई जुगाड़ खोज ही लेता है। सोने के लिए इश शख्स ने बैग का जिस तरह बैग का सहारा लिया उसकी तारीफ करनी होगी।

बुद्धिमान होते है आलसी

बुद्धिमान होते है आलसी

शोध के मुताबिक आलसी लोग बुद्धिमान होते है। इस सोध के लिए विशेषज्ञों ने 30 विचारकों और और गैर विचारकों का समूह बनाया और उनके कलाई पर एक विशेष तरह की डिवाइस लगाई गई और 7 दिन तक उसका अध्ययन किया गया। जिसमें पाया कि आलसी लोग अधिक बुद्धिमान होते है। देखिए इस शख्स की बुद्धिमानी

आलसी लोगों का जुगाड़

आलसी लोगों का जुगाड़

आलसी लोगों का जुगाड़ देखिए। कैसे ये शख्स एक ही वक्त में अपनी ड्रिंक भी इज्वांइ कर रहा है और साथ ही साथ बच्ची को झुला भी रहा है। यानी मानना पड़ेगा की आलसी लोग दिमाग से मजबूत होते है।

आलसी का तेज चलता है दिमाग

आलसी का तेज चलता है दिमाग

अमेरिका में किए गए शोध में पाया गया कि आलसी लोग अपनी बुद्धि का अधिक इस्तेमाल करते है। वो अपनी बुद्धि का इस्तेमाल अपने आलस के चलते अप ने आराम के लिए करते है।

क्या-क्या सोचते है आलसी

क्या-क्या सोचते है आलसी


वैज्ञानिकों का मानना है कि आलसी लोग दूसरों के आदेश को आसानी से मान लेते हैं। वैज्ञानिकों ने आदमी के व्यक्तित्व और उनकी कसरत करने या शक्ति पैदा करने की क्षमता के बीच संबंध का पता लगाने का दावा किया।

बुद्धिमान लेकिन सिर्फ अपने लिए

बुद्धिमान लेकिन सिर्फ अपने लिए

इस शख्स के जुगाड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आलसी लोग कितने दिमाग वाले होते है। ग्लास को हाथ में उटाना न पड़े इसलिए इसने इस तरकीब का सहारा लिया।

Comments
English summary
Are they lazy or ingenious? People around the world showcase their hilarious life hacks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X