क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूखी पत्तियों के बीच छिपा है एक जीव, पहली नजर में देखने पर खा जाएंगे धोखा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रकृति के बारे में इंसान को अभी बहुत ही कम जानकारी है, एक दावे की मानें तो धरती और पानी में ऐसे कई जीव हैं जिन्हें अभी तक नहीं खोजा गया है। हमारे आस-पास बहुत से ऐसे जीव-जन्तु हैं जो अपने शिकार करने की काबिलियत से सबको हैरान कर देते हैं। इनमें से कई तो अपने आस-पास के वातावरण में इनता घुलमिल जाते हैं कि आपके सामने होते हुए भी वह आसानी से नजर नहीं आते। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही जीव की फोटो वायरल हो रही है जिसमें उसे पहचान पाना बहुत मुश्किल है।

फोटो में छिपकली का पता लगाएं

फोटो में छिपकली का पता लगाएं

वरिष्ठ भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है जिसने देखने वालों को हैरानी में डाल दिया है। रमेश पांडे ने फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, फोटो में छिपकली का पता लगाएं। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि बहुत सारी सूखी पत्तियां नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो को बहुत गौर से देखने पर आपको इसमें कुछ अजीब से नजर आएगा।

तस्वीर में है सैटेनिक लीफ-टेल्ड छिपकली

वास्तव में फोटो में सूखी पत्तियों के बीच एक सैटेनिक लीफ-टेल्ड छिपकली बैठी है, लेकिन पहली नजर में वह सूखी पत्तियों से अधिक कुछ और नहीं लगती। छिपकली, पत्तियों की बीच इस तरह घुलमिल गई है कि कोई भी पहली नजर में उसे देख नहीं सकता। वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने लिखा कि सैटेनिक लीफ-टेल्ड प्रजाति की छिपकली मेडागास्कर के रेनफॉरेस्ट में अधिक संख्या में पाई जाती हैं।

वातावरण में ढलने की लाजवाब काबिलियत

वातावरण में ढलने की लाजवाब काबिलियत

इनकी पूंछ पत्ती की तरह होती है लेकिन यह अपना आसपास के वातावरण में ढलने की क्षमता भी रखती हैं। शिकार करने के समय यह इस तरह वातावरण में मिल जाती है कि जैसे वह अदृश्य हो गई हों। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल फोटो 2009 में ली गई थी। 11 साल बाद इस फोटो ने सोशल मीडिया पर वायरल होने का खिताब हासिल किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ट्विटर पर सबसे सुंदर फोटो बता रहे हैं।

सिर्फ मेडागास्कर में पाई जाती है ये छिपकली

सिर्फ मेडागास्कर में पाई जाती है ये छिपकली

रमेश पांडे द्वारा शेयर की गई इस फोटो को अब तक 398 लाइक और 60 से ज्यादा रि-ट्वीट मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐसी तस्वीर मैंने पहली बार देखी है, बहुत ही सुंदर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, ऐसा लग रहा है जैसे सूखी पत्ती है।' मालूम हो कि शैटेनिक लीफ-टेल्ड गेको प्रजाति की छिपकली सिर्फ मेडागास्कर में पाई जाती है, इसके अलावा इसे दुनिया में कहीं और नहीं देखा जा सकता है। इन छिपकलियों की बड़े पैमाने पर तस्करी भी की जारी है, फिलहाल इन्हें संरक्षित किया गया है।

क्या आप बता सकते हैं इस तस्वीर में कहां है बिल्ली?

क्या आप बता सकते हैं इस तस्वीर में कहां है बिल्ली?

वायरल हो रही जंगल की इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने आज (सोमवार) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस फोटो को उन्होंने एक पहेली के तौर पर पोस्ट किया है और इंटरनेट यूजर से तस्वीर में छिपी एक फिशिंग कैट (मछली पकड़ने वाली बिल्ली) को ढूंढने का चैलेंज दिया है। पहली नजर में तस्वीर को देख कर कई लोग कंफ्यूज हो गए, हालांकि कई लोगों ने इसका जवाब दिया भी। क्या आपको नजर आई वो बिल्ली?

छिपकली ने तेंदुए पर पूंछ से कर दी तमाचों की बौछार

जंगल में आपको कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिसे आप कभी भूल नहीं पाते हैं। जंगल का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जोकि वर्ष 2018 का है। वीडियो में तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने 5 जनवरी को साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ किस तरह से छिपकली को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन छिपकली अपनी पूंछ से लगातार तेंदुए पर हमला करती है।

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जब अपने बच्चे के लिए सांप से बीच सड़क पर लड़ गई चुहिया

Comments
English summary
Satanic leaf-tailed lizard hidden among dry leaves photo viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X