क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंपनी नहीं ठीक कर रही थी दिक्कत, शख्स ने 2 करोड़ की Mercedes में लगा दी आग, Video यूट्यूब पर डाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। वहीं, बतौर यूट्यूबर अपना करियर बनाने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रशियन यूट्यूबर ने अपनी दो करोड़ की मर्सिडीज ( Mercedes) कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हैरानी की बात तो यह है कि शख्स ने गाड़ी को आग लगाने का पूरा वीडियो शूट किया और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

यूट्यूबर ने क्यों लगाई अपनी कार में आग

यूट्यूबर ने क्यों लगाई अपनी कार में आग

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने रशियन यूट्यूबर मिखाइल लिट्विन (Mikhail Litvin) से गाड़ी में आग लगाने की वजह पूछी है। कई लोग अपने-अपने स्तर पर इतनी महंगी गाड़ी को आग के हवाले करने की वजह बताई है। कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर मिखाइल लिट्विन ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है।

2.4 करोड़ में खरीदी थी मर्सिडीज

2.4 करोड़ में खरीदी थी मर्सिडीज

मिखाइल लिट्विन ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह काफी समय से अपनी मर्सिडीज कार से परेशान थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिखाइल अपनी कार को एक खाली मैदान में लेकर और आग लगा दी। मिखाइल ने बताया कि उन्होंने यह गाड़ी 2.4 करोड़ की मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस (Mercedes-AMG GT 63 S) आधिकारिक डीलरशिप से खरीदी थी।

शुरू से ही गाड़ी में आ रही थी दिक्कत

शुरू से ही गाड़ी में आ रही थी दिक्कत

गाड़ी लेने के कुछ दिन बाद से ही उसमें दिक्कतें आना शुरू हो गई। रूसी ब्लॉगर मिखाइल लिट्विन ने गाड़ी की दिक्कत दूर करने के लिए उसे पांच बार मर्सिडीज डीलर को वापस भेजा लेकिन हर बार कोई मदद नहीं मिल रही थी। कार को ठीक कराने में करीब 40 दिन लगे, यहां तक कि जर्मनी से नया टरबाइन भी मंगाया गया लेकिन उसे चेंज करने के बाद भी दिक्कत खत्म नहीं हुई।

कार कंपनी ने फोन उठाना बंद किया

कार कंपनी ने फोन उठाना बंद किया

मिखाइल ने बताया कि परेशानी लगातार आ रही थी और जब मैंने कॉल किया तो डीलर ने भी उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कार को जलाकर खत्म करने का फैसला लिया। 24 अक्टूबर को पब्लिश किए गए वायरल वीडियो में मिखाइल खुद अपनी मर्सिडीज कार चलाकर खाली मैदान में लाते हैं और उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर देते हैं।

धू-धू कर जलने लगी कार

धू-धू कर जलने लगी कार

आग पकड़ते ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगती है। इतनी महंगी गाड़ी को आग के हवाले करते हुए मिखाइल के चेहरे पर थोड़ा सा भी पछतावा नहीं दिखाई देता। मिखाइल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं काफी समय से सोच रहा था कि मर्सिडीज से मदद न मिलने के बाद मैं अपनी कार के साथ क्या करूं। मैंने आग लगाने का फैसला किया।' रशियन यूट्यूबर मिखाइल लिट्विन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 11 मिलियन से भी ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं, वहीं 1 मिलियन से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर कई कमेंट भी आए हैं जिसमें से एक यूजर ने लिखा, 'अमेरिकन ब्लॉगर आईफोन तोड़ते हैं और रशियन ब्लॉगर मर्सिडीज जलाते हैं।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एड रेवेन्यू से संभवतः 2 और खरीदने के लिए पर्याप्त धन उत्पन्न कर लिया होगा।' तीसरे यूजर ने कहा, 'आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।' बता दें कि यूट्यूब पर मिखाइल के 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: सड़कों पर बहती कार, बाढ़ में डूबी गलियां, वीडियो में देखें, हैदराबाद में भारी बारिश ने कैसे मचाई तबाही

Comments
English summary
Russian YouTuber Mikhail Litvin set fire on 2 crore Mercedes Video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X